Current Affairs Hindi – 24 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 24 November 2025 General Awareness
24 November 2025 Current Affairs Hindi – 24 नवम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 24 नवम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 24 November 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 24 November 2025 gk questions and answers
Q. पहले ब्लाइंड महिला T20 वर्ल्ड कप का आयोजन कहाँ हुआ, जिसमे भारत ने नेपाल को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की ?
A) नई दिल्ली, भारत
B) कोलंबो, श्रीलंका
C) काठमांडू, नेपाल
D) ढाका, बांग्लादेश
Answer: B) कोलंबो, श्रीलंका
Q. गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
A) 24 नवंबर
B) 23 नवंबर
C) 25 नवंबर
D) 26 नवंबर
Answer: A) 24 नवंबर
Q. लाचित दिवस (Lachit Divas) किस महान ऐतिहासिक व्यक्तित्व की स्मृति में 24 नवंबर को मनाया जाता है?
A) सुकाफा
B) बिरसा मुंडा
C) गोपीनाथ बोरदोलोई
D) लाचित बोड़फुकन
Answer: D) लाचित बोड़फुकन
Q. हाल ही में WHO की ग्लोबल TB रिपोर्ट 2025 के अनुसार, 2015–2024 के बीच भारत में टीबी की घटनाओं में कितनी कमी आई?
A) 15%
B) 21%
C) 18%
D) 25%
Answer: B) 21%
Q. WHO ग्लोबल TB रिपोर्ट 2025 के अनुसार, भारत में टीबी मृत्यु-दर में कितनी कमी आई है?
A) 25%
B) 20%
C) 22%
D) 24%
Answer: A) 25%
Q. नए दूरसंचार सचिव (Telecom Secretary) के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
A) संजय कुमार
B) अशोक कुमार मीणा
C) अमित अग्रवाल
D) राजीव रंजन
Answer: C) अमित अग्रवाल
Q. हाल ही में SEBI के नए पूर्णकालिक सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) संदीप प्रधान
B) अजय त्यागी
C) माधबी पुरी बुच
D) अशोक चावला
Answer: A) संदीप प्रधान
Note: यहाँ प्रकाशित 24 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.