Current Affairs Hindi 24 अक्टूबर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 24 October 2025 General Awareness
24 October 2025 Current Affairs Hindi – 24 अक्टूबर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 24 अक्टूबर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 24 October 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 24 October 2025 gk questions and answers
Q: केरल राज्य अब किस श्रेणी का राज्य घोषित होने जा रहा है?
A) स्मार्ट राज्य
B) शिक्षा में अग्रणी राज्य
C) पर्यावरण-मित्र राज्य
D) अत्यंत गरीबी-मुक्त राज्य
Answer: D) अत्यंत गरीबी-मुक्त राज्य
Q: गृह मंत्रालय (MHA) ने लद्दाख को हाल ही में किस तरह की संवैधानिक व्यवस्था देने का प्रस्ताव रखा है?
A) अनुच्छेद 370 जैसी
B) अनुच्छेद 356 जैसी
C) अनुच्छेद 371 जैसी
D) अनुच्छेद 352 जैसी
Answer: C) अनुच्छेद 371 जैसी
Q: भारतीय गायक और अभिनेता ऋषभ टंडन का निधन हाल ही में किस कारण हुआ?
A) दुर्घटना
B) COVID-19
C) कैंसर
D) दिल का दौरा
Answer: D) दिल का दौरा
Q: हाल ही में महाराष्ट्र के कितने समुद्र तटों को ब्लू फ्लैग प्रमाणन मिला?
A) 5
B) 3
C) 4
D) 6
Answer: A) 5
Q: हाल ही में दीपोत्सव 2025 के दौरान अयोध्या में कुल कितने दीप जलाए गए?
A) 25,00,000
B) 27,00,000
C) 28,50,000
D) 26,17,215
Answer: D) 26,17,215
Q: भारत ने बच्चों की दवा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाल ही में कौन-सी डिजिटल निगरानी प्रणाली लागू की है?
A) ONDLS
B) e-Pharma
C) DigiHealth
D) MedTrack
Answer: A) ONDLS
Q: विश्व विकास सूचना दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
A) 22 अक्टूबर
B) 23 अक्टूबर
C) 25 अक्टूबर
D) 24 अक्टूबर
Answer: D) 24 अक्टूबर
Q: विश्व पोलियो दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?
A) 22 अक्टूबर
B) 24 अक्टूबर
C) 23 अक्टूबर
D) 25 अक्टूबर
Answer: B) 24 अक्टूबर
Q: संयुक्त राष्ट्र दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है?
A) 22 अक्टूबर
B) 23 अक्टूबर
C) 25 अक्टूबर
D) 24 अक्टूबर
Answer: D) 24 अक्टूबर
Q: हाल ही में तुवालू ने आधिकारिक रूप से किस संस्था की सदस्यता ग्रहण की?
A) IUCN
B) UNESCO
C) WWF
D) UNEP
Answer: A) IUCN
Q: हाल ही में भारतीय एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री के दिग्गज पीयूष पांडे का निधन कितनी उम्र में हुआ?
A) 65 वर्ष
B) 75 वर्ष
C) 80 वर्ष
D) 70 वर्ष
Answer: D) 70 वर्ष
Q: भारत को खेलों में डोपिंग के खिलाफ COP10 ब्यूरो में हाल ही में किस पद पर निर्वाचित किया गया?
A) उपाध्यक्ष
B) अध्यक्ष
C) सचिव
D) कोषाध्यक्ष
Answer: A) उपाध्यक्ष
Q: हाल ही में भारत सरकार ने गोड्डा अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल प्लांट को किससे जोड़ने की अनुमति दी?
A) राष्ट्रीय बिजली ग्रिड
B) राज्य बिजली बोर्ड
C) निजी बिजली नेटवर्क
D) RENESCO
Answer: A) राष्ट्रीय बिजली ग्रिड
Note: यहाँ प्रकाशित 24 अक्टूबर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.