Current Affairs Hindi – 25 दिसम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 25 December 2025 General Awareness
25 December 2025 Current Affairs Hindi – 25 दिसम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 25 दिसम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 25 december 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 25 December 2025 gk questions and answers
Q1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर 2025 को लखनऊ में किस महत्वपूर्ण स्थल का लोकार्पण करेंगे?
क. सुशासन वाटिका
ख. राष्ट्र प्रेरणा स्थल
ग. अटल स्मृति उपवन
घ. विकसित भारत केंद्र
Answer: राष्ट्र प्रेरणा स्थल: प्रधानमंत्री लखनऊ में ₹230 करोड़ की लागत से 65 एकड़ में विकसित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण करेंगे। यहाँ अटल बिहारी वाजपेयी, प. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65-65 फीट ऊंची प्रतिमाएं स्थापित हैं।
Q2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के किस चरण (Phase) के तहत तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी दी है?
क. चरण 4-बी
ख. चरण 5-ए
ग. चरण 6
घ. चरण 3 विस्तार
Answer: चरण 5-ए: मंत्रिमंडल ने फेज 5-ए के तहत 16 किमी लंबे तीन नए कॉरिडोर को मंजूरी दी है, जिसमें 13 स्टेशन होंगे। इससे दिल्ली मेट्रो का कुल नेटवर्क 400 किमी से अधिक हो जाएगा।
Q3. इसरो (ISRO) ने हाल ही में किस रॉकेट से अब तक का सबसे भारी (6,100 किग्रा) अमेरिकी उपग्रह लॉन्च किया?
क. PSLV-C58
ख. GSLV-MkIII
ग. LVM-3
घ. SSLV-D2
Answer: LVM-3: इसरो के ‘बाहुबली’ रॉकेट LVM-3 ने 6,100 किलोग्राम वजनी अमेरिकी संचार उपग्रह को सफलतापूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित कर एक नया कीर्तिमान रचा है।
Q4. विजय हजारे ट्रॉफी में पुरुषों के लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र (14 वर्ष 272 दिन) में शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया?
क. वैभव सूर्यवंशी
ख. साकिबुल गनी
ग. आयुष लोहारुका
घ. मुशीर खान
Answer: वैभव सूर्यवंशी: बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मात्र 36 गेंदों में शतक जड़कर 39 साल पुराने पाकिस्तान के जहूर इलाही का रिकॉर्ड तोड़ा और सबसे युवा शतकवीर बन गए।
Q5. एशिया का सबसे बड़ा और भारत का पहला ‘नेट जीरो कार्बन’ हवाई अड्डा कौन सा बनने जा रहा है?
क. अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट
ख. नवी मुंबई एयरपोर्ट
ग. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर)
घ. कुशीनगर एयरपोर्ट
Answer: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर): जेवर में बन रहा यह एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा और देश का पहला नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन वाला हवाई अड्डा होगा, जो अगले महीने से संचालित होने जा रहा है।
Q6. बिहार राजस्व विभाग की नई नियमावली के अनुसार, अब अपार्टमेंट के फ्लैटों की जमाबंदी किसके नाम पर की जाएगी?
क. केवल व्यक्तिगत फ्लैट खरीदार के नाम पर
ख. बिल्डर, मूल भू-स्वामी या आरडब्ल्यूए (RWA) के नाम पर
ग. नगर निगम के नाम पर
घ. जिला प्रशासन के नाम पर
Answer: बिल्डर, मूल भू-स्वामी या आरडब्ल्यूए (RWA) के नाम पर: बिहार में नए अपार्टमेंट के लिए अब एक ही जमाबंदी होगी। यह जमाबंदी बिल्डर या सोसाइटी के नाम पर होगी, जिसमें सभी फ्लैट मालिकों का हिस्सा उनके फ्लैट नंबर के साथ दर्ज किया जाएगा।
Q7. 1 जनवरी 2026 से बिहार में राजस्व दस्तावेजों (नकल) की प्राप्ति के संबंध में कौन सा बड़ा बदलाव लागू होने जा रहा है?
क. नकल का शुल्क दोगुना होगा
ख. भौतिक (Physical) प्रति मिलना बंद हो जाएगी
ग. केवल डाक द्वारा प्रति मिलेगी
घ. कार्यालयों में 24 घंटे नकल मिलेगी
Answer: भौतिक (Physical) प्रति मिलना बंद हो जाएगी: सुशासन के तहत बिहार में अंचल कार्यालयों से जमीन के दस्तावेजों की हार्ड कॉपी नहीं दी जाएगी। रैयतों को अब डिजिटल हस्ताक्षरित प्रतियां ऑनलाइन ही प्राप्त करनी होंगी।
Q8. उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में विधानसभा में कितने करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया जो पास हो गया है?
क. ₹12,500.50 करोड़
ख. ₹24,496.98 करोड़
ग. ₹35,000.00 करोड़
घ. ₹18,250.75 करोड़
Answer: ₹24,496.98 करोड़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पेश किया गया ₹24,496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट विधानसभा और विधान परिषद दोनों से मंजूर हो गया है।
Q9. वर्ष 2025 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई को क्या नाम दिया गया?
क. ऑपरेशन विजय
ख. ऑपरेशन सिंदूर
ग. ऑपरेशन शक्ति
घ. ऑपरेशन प्रहार
Answer: ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए ताबड़तोड़ प्रहार किया और 22 मिनट में 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया।
Q10. विजय हजारे ट्रॉफी में किस खिलाड़ी ने मात्र 32 गेंदों में शतक जड़कर भारत की ओर से लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया?
क. वैभव सूर्यवंशी
ख. साकिबुल गनी
ग. ईशान किशन
घ. श्रेयस अय्यर
Answer: साकिबुल गनी: बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ केवल 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो लिस्ट-ए क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक है।
Q11. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने लेवल-1 ग्रुप डी के कितने पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है?
क. 15 हजार
ख. 22 हजार
ग. 30 हजार
घ. 50 हजार
Answer: 22 हजार: आरआरबी ने ग्रुप डी के 22,000 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसके लिए आवेदन 21 जनवरी 2026 से शुरू होंगे।
Q12. नागर विमानन मंत्रालय ने हाल ही में किन तीन नई एयरलाइंस कंपनियों को उड़ान भरने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दिया है?
क. अल हिंद, एयर एथर और फ्लाई एक्सप्रेस
ख. अकासा, विस्तारा और गो फर्स्ट
ग. इंडिगो, स्पाइसजेट और स्टार एयर
घ. शंख एयर, स्काई वे और एयर इंडिया
Answer: अल हिंद, एयर एथर और फ्लाई एक्सप्रेस: ये तीन नई कंपनियां जल्द ही भारतीय घरेलू आसमान में अपनी सेवाएं शुरू करेंगी।
Q13. बिहार के किस जिले के छात्र ‘आदर्श कुमार’ को हाल ही में लंदन में ‘ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज 2025’ से सम्मानित किया गया है?
क. पटना
ख. पूर्वी चंपारण
ग. गया
घ. मुजफ्फरपुर
Answer: पूर्वी चंपारण: मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) के 18 वर्षीय छात्र आदर्श कुमार को शिक्षा और सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए लंदन में प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल स्टूडेंट प्राइज’ से नवाजा गया है।
Q14. दिल्ली सर्राफा बाजार में हाल ही में चांदी की कीमतें किस सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं?
क. ₹1,50,000 प्रति किलो
ख. ₹1,85,000 प्रति किलो
ग. ₹2,27,000 प्रति किलो
घ. ₹2,50,000 प्रति किलो
Answer: ₹2,27,000 प्रति किलो: औद्योगिक मांग में भारी बढ़ोतरी के कारण चांदी की कीमतों ने ₹2,27,000 प्रति किलोग्राम का ऐतिहासिक स्तर छू लिया है।
Q15. केंद्र सरकार ने अरावली श्रृंखला को अवैध खनन से बचाने के लिए किस पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं?
क. पर्यटन गतिविधियों पर
ख. नए खनन पट्टों के आवंटन पर
ग. पेड़ों की कटाई पर
घ. सड़कों के निर्माण पर
Answer: नए खनन पट्टों के आवंटन पर: केंद्र ने राज्यों को निर्देश दिया है कि अरावली क्षेत्र में पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए नए खनन पट्टे आवंटित न किए जाएं।
Q16. बिहार सरकार द्वारा प्रस्तावित नई ‘इलेक्ट्रिक वाहन (EV) नीति’ के तहत निजी चार्जिंग स्टेशन खोलने पर मिलने वाले अनुदान को कितना बढ़ाने का प्रस्ताव है?
क. 20 प्रतिशत
ख. डेढ़ गुना (1.5 गुना)
ग. दो गुना
घ. 10 प्रतिशत
Answer: डेढ़ गुना (1.5 गुना): प्रदूषण कम करने के लिए बिहार सरकार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने वालों को मौजूदा सब्सिडी की तुलना में डेढ़ गुना अधिक प्रोत्साहन राशि देने की तैयारी कर रही है।
Q17. उत्तर प्रदेश के किस शहर में हनुमान सेतु और निशातगंज पर जाम से मुक्ति के लिए नई रोटरी का निर्माण किया जा रहा है?
क. कानपुर
ख. लखनऊ
ग. आगरा
घ. वाराणसी
Answer: लखनऊ: लखनऊ में ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत इन व्यस्त चौराहों पर ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए दो नई रोटरी बनाई जा रही हैं।
Q18. विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वर्ष 2026 की वार्षिक बैठक का मुख्य विषय (Theme) क्या तय किया गया है?
क. विकसित भारत
ख. एक पृथ्वी, एक परिवार
ग. संवाद की भावना
घ. भविष्य की तकनीक
Answer: संवाद की भावना: दावोस में जनवरी 2026 में होने वाली इस बैठक का मुख्य विषय ‘संवाद की भावना’ रखा गया है।
Q19. किस बैंक ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए ₹6 लाख तक का ऋण प्रदान करने की घोषणा की है?
क. भारतीय स्टेट बैंक
ख. पंजाब नेशनल बैंक
ग. बैंक ऑफ बड़ौदा
घ. एचडीएफसी बैंक
Answer: पंजाब नेशनल बैंक (PNB): पीएनबी इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए ₹6 लाख तक का ऋण और ₹78,000 तक की सब्सिडी प्रदान कर रहा है।
Q20. लखनऊ में 31 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक कौन सा बड़ा आयोजन होने जा रहा है?
क. खेल महाकुंभ
ख. कृषि प्रदर्शनी
ग. यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2.0
घ. शिल्प मेला
Answer: यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2.0: उत्तर प्रदेश सरकार निवेश आकर्षित करने के लिए इस विशाल सम्मेलन का आयोजन लखनऊ में करने जा रही है।
Q21. बिहार के नगर निकायों में ‘वंशावली’ (Family Tree) निर्गत करने के लिए किसे सक्षम प्राधिकार घोषित किया गया है?
क. नगर आयुक्त
ख. वार्ड पार्षद
ग. अंचलाधिकारी (CO)
घ. जिलाधिकारी
Answer: अंचलाधिकारी (CO): अब नगर निकाय क्षेत्रों में भी वंशावली बनाने की शक्ति सीओ को दे दी गई है, जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी।
Q22. हाल ही में ‘स्वदेशी सैटेलाइट इंटरनेट’ प्रोजेक्ट के लिए किस शहर के इंजीनियरिंग छात्रों ने नासा (NASA) पुरस्कार जीता है?
क. बेंगलुरु
ख. चेन्नई
ग. हैदराबाद
घ. मुंबई
Answer: चेन्नई: चेन्नई के छात्रों ने दुर्गम गांवों तक इंटरनेट पहुंचाने के अपने ‘आकाश नेट’ प्रोजेक्ट के लिए नासा का ‘मोस्ट इंस्पिरेशनल’ पुरस्कार जीता है।
Q23. वायुसेना के किस पायलट ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक पहुंचकर इतिहास रचा?
क. विंग कमांडर अभिनंदन
ख. शुभांशु शुक्ला
ग. राकेश शर्मा
घ. अजीत सिंह
Answer: शुभांशु शुक्ला: शुभांशु शुक्ला ने एक्सिओम मिशन-4 के तहत आईएसएस पहुंचकर भारत का मान बढ़ाया।
Q24. विराट कोहली ने हाल ही में किस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़कर लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 16,000 रन पूरे किए?
क. सचिन तेंदुलकर
ख. रिकी पोंटिंग
ग. कुमार संगकारा
घ. सनथ जयसूर्या
Answer: सचिन तेंदुलकर: कोहली ने अपनी 330वीं पारी में 16,000 रन पूरे कर सचिन तेंदुलकर (391 पारियां) का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है।
Q25. दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी 93 फ्लाईओवरों पर कौन सा सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया है?
क. सौर पैनल
ख. एयर प्यूरीफायर
ग. मिस्ट स्प्रे सिस्टम
घ. एलईडी स्क्रीन
Answer: मिस्ट स्प्रे सिस्टम: धूल और प्रदूषण के कणों को बैठाने के लिए स्ट्रीट लाइट के खंभों पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम लगाए जाएंगे।
Q26. ओडिशा राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
क. अनु गर्ग
ख. सुजाता सिंह
ग. आरती आहूजा
घ. पी. जयलक्ष्मी
Answer: अनु गर्ग: वर्ष 1991 बैच की आईएएस अधिकारी अनु गर्ग ओडिशा की पहली महिला मुख्य सचिव बनी हैं।
Q27. सीबीआई ने हाल ही में किस शहर में बैंक अधिकारियों और साइबर ठगों के गठजोड़ का पर्दाफाश किया है?
क. मुंबई
ख. दिल्ली
ग. पटना
घ. कोलकाता
Answer: पटना: पटना में केनरा बैंक और एक्सिस बैंक के अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी खाते खोलकर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा गया।
Q28. रोहित शर्मा ने हाल ही में किस खिलाड़ी के लिस्ट-ए क्रिकेट में सर्वाधिक (10 बार) 150+ स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की है?
क. क्रिस गेल
ख. डेविड वॉर्नर
ग. एबी डीविलियर्स
घ. स्टीव स्मिथ
Answer: डेविड वॉर्नर: रोहित ने सिक्किम के खिलाफ 155 रनों की पारी खेलकर डेविड वॉर्नर के 10 बार 150+ स्कोर बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की।
Q29. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) ने ‘पीएम-युवा 3.0’ योजना के तहत कितने युवा लेखकों का चयन किया है?
क. 25
ख. 43
ग. 75
घ. 100
Answer: 43: इस योजना के तहत चयनित 43 युवा लेखकों की पुस्तकों का प्रकाशन भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।
Q30. मंगल ग्रह पर ‘जेजेरो क्रेटर’ के पास किस रोवर ने प्राचीन झील के होने के पुख्ता सबूत खोजे हैं?
क. क्यूरियोसिटी
ख. पर्सिवियरेंस
ग. अपॉर्चुनिटी
घ. वाइकिंग
Answer: पर्सिवियरेंस: नासा के पर्सिवियरेंस रोवर ने मंगल पर नमक की परतों और ऐसी संरचनाओं की खोज की है जो प्राचीन काल में वहां बड़ी झील होने का प्रमाण देती हैं।
Note: यहाँ प्रकाशित 25 दिसम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.