Current Affairs Hindi 25 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 25 September 2025 General Awareness
25 September 2025 Current Affairs Hindi – 25 सितम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 25 सितम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 25 September 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 25 September 2025 gk questions and answers
Q1: भारत ने मत्स्यपालन अवसंरचना को आधुनिक बनाने के लिए किस संगठन के साथ हाल ही में साझेदारी की?
A. IMF
B. WHO
C. FAO
D. UNESCO
Answer: C. FAO
Q2: ऑस्ट्रेलिया ने 2035 तक 2005 के स्तर की तुलना में कितने प्रतिशत उत्सर्जन घटाने का लक्ष्य रखा है?
A. 62%
B. 52%
C. 55%
D. 70%
Answer: A. 62%
Q3: EPFO ने अपने पोर्टल पर हाल ह इमे कौन सी नई सुविधा शुरू की है?
A. पासबुक एक्सप्रेस
B. क्विक क्लेम
C. पासबुक लाइट
D. स्मार्ट अकाउंट
Answer: C. पासबुक लाइट
Q4: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने हाल ही में कौन सी नई योजना शुरू की?
A. नम्मा स्कूल
B. तमिल नीड्स
C. लव एंड केयर
D. अंबु करंगल
Answer: D. अंबु करंगल
Q5: गौरांगलाल दास को हाल ही में किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
A. जापान
B. इंडोनेशिया
C. दक्षिण कोरिया
D. फिलीपींस
Answer: C. दक्षिण कोरिया
Q6: CAG कौन-सा नया एआई आधारित मॉडल लॉन्च करने जा रहा है?
A. Large Language Model
B. Small Language Model
C. Data Audit Model
D. Fiscal AI System
Answer: A. Large Language Model
Q7: सऊदी अरब और पाकिस्तान ने हाल ही में कौन-सा समझौता किया है?
A. व्यापार समझौता
B. सांस्कृतिक समझौता
C. सीमा सुरक्षा समझौता
D. परस्पर रक्षा समझौता
Answer: D. परस्पर रक्षा समझौता
Q8: मरीयम फ़ातिमा किस खेल से जुड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में पहली बार वूमन फिडे मास्टर (WFM) का ख़िताब हासिल किया है?
A. टेनिस
B. बैडमिंटन
C. शतरंज
D. एथलेटिक्स
Answer: C. शतरंज
Q9: सेंटिएंट (Sentient) किस क्षेत्र से संबंधित स्टार्टअप है?
a) कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI)
b) साइबर सुरक्षा
c) रोबोटिक्स
d) जैव प्रौद्योगिकी
Answer: a) कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI)
Q10: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर NaMo App पर कौन-सा डिजिटल अभियान शुरू किया गया?
a) सेवा सप्ताह 2025
b) सेवा महोत्सव 2025
c) जन सेवा अभियान
d) सेवा पर्व 2025
Answer: d) सेवा पर्व 2025
Q1: भारत और मॉरीशस के बीच हुए समझौते के तहत उपग्रह ट्रैकिंग स्टेशन कहाँ स्थापित होगा?
a) माले द्वीप
b) सेशेल्स
c) मॉरीशस द्वीप
d) डीएगो गार्सिया
Answer: d) डीएगो गार्सिया
Q12: दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल में सेंट्रल ज़ोन ने किसे 6 विकेट से हराया हराया?
a) ईस्ट ज़ोन
b) नॉर्थ ज़ोन
c) वेस्ट ज़ोन
d) साउथ ज़ोन
Answer: d) साउथ ज़ोन
Note: यहाँ प्रकाशित 25 सितम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.