Current Affairs Hindi – 28 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर
- Gk Section
- Posted on
Hindi Current Affairs 28 November 2025 General Awareness
28 November 2025 Current Affairs Hindi – 28 नवम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 28 नवम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 28 November 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Current Affairs Hindi 28 November 2025 gk questions and answers
Q. श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने क्या जारी किया?
A) स्मारक डाक टिकट, विशेष सिक्का और कॉफी-टेबल बुक
B) केवल स्मारक डाक टिकट
C) स्मारक सिक्का और पुस्तक
D) केवल विशेष सिक्का
Answer: A) स्मारक डाक टिकट, विशेष सिक्का और कॉफी-टेबल बुक
Q. भारत की पहली वैश्विक-स्तरीय विमान इंजन MRO सुविधा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ किया गया?
A) बेंगलुरु
B) हैदराबाद
C) नागपुर
D) विशाखापत्तनम
Answer: B) हैदराबाद
Q. ‘रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट मैन्युफैक्चरिंग योजना’ के लिए हाल ही में कितनी राशि स्वीकृत की गई है?
A) ₹5,280 करोड़
B) ₹6,500 करोड़
C) ₹8,000 करोड़
D) ₹7,280 करोड़
Answer: D) ₹7,280 करोड़
Q. अमूर बाज़ (Amur Falcon) बिना रुके लगभग कितनी दूरी का प्रवास करते हैं?
A) 5,000–6,000 किमी
B) 2,000–3,000 किमी
C) 3,000–4,000 किमी
D) 4,000–5,000 किमी
Answer: A) 5,000–6,000 किमी
Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस शहर की मेट्रो रेल परियोजना के फेज-2 को मंजूरी दी है, जिसके तहत 4 और लाइन 4A का निर्माण होगा?
A) नागपुर
B) भोपाल
C) पुणे
D) इंदौर
Answer: C) पुणे
Q. 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए हाल ही में किस भारतीय शहर का चयन हुआ है?
A) दिल्ली
B) अहमदाबाद
C) मुंबई
D) चेन्नई
Answer: B) अहमदाबाद
Q. हाल ही में भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य अभ्यास “सूर्यकिरण-XIX” कहाँ आयोजित हो रहा है?
A) पिथौरागढ़
B) देहरादून
C) अल्मोड़ा
D) चमोली
Answer: A) पिथौरागढ़
Q. विशाखापत्तनम में 1 GW AI-नेटिव डेटा सेंटर कैंपस में कितना निवेश किया जाएगा?
A) 5 अरब डॉलर
B) 7 अरब डॉलर
C) 11 अरब डॉलर
D) 9 अरब डॉलर
Answer: C) 11 अरब डॉलर
Note: यहाँ प्रकाशित 28 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं