Current Affairs Hindi – 3 जनवरी 2026 करेंट अफेयर्स स्कूल असेंबली (विद्यालय सभा)
- Gk Section
- Posted on
3 January 2026 Current Affairs Hindi – 3 जनवरी 2026 आज के करंट अफेयर्स प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 3 जनवरी 2026 दैनिक करेंट अफेयर्स (School Assembly 3 January 2026) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Hindi Current Affairs 3 January 2026 General Awareness
राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
दिल्ली में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत मुफ्त इलाज का दायरा बढ़ा
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) के लिए निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की वार्षिक आय सीमा 2.20 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है. दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर लिए गए इस फैसले से अब अधिक लोग चिन्हित 62 निजी अस्पतालों में 25% ओपीडी और 10% आईपीडी बेड का लाभ उठा सकेंगे.
अश्लील कंटेंट पर ‘एक्स’ (Twitter) को केंद्र सरकार का कड़ा नोटिस
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एलन मस्क की कंपनी ‘एक्स’ को Grok एआई टूल के माध्यम से महिलाओं और नाबालिगों की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने पर नोटिस जारी किया है. सरकार ने 72 घंटे के भीतर ऐसा कंटेंट हटाने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. नियमों का पालन न करने पर कंपनी की कानूनी छूट समाप्त की जा सकती है.
पालघर में बुलेट ट्रेन की पहली पहाड़ी सुरंग का काम पूरा
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत पालघर जिले में पहली ‘हाई स्पीड माउंटेन टनल’ का काम सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. 1.48 किलोमीटर लंबी यह सुरंग विरार और बोईसर स्टेशनों के बीच स्थित है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह परियोजना की कुल 7 पहाड़ी सुरंगों में से पहली और सबसे लंबी सुरंग है.
निर्यातकों के लिए 7,295 करोड़ रुपये के सहायता पैकेज की घोषणा
केंद्र सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने और निर्यातकों की ऋण तक पहुंच सुधारने के लिए 7,295 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है. इस योजना में 5,181 करोड़ रुपये की ब्याज सहायता और 2,114 करोड़ रुपये का गारंटी समर्थन शामिल है. यह पैकेज अगले छह वर्षों (2025-31) के दौरान लागू किया जाएगा, जिससे वैश्विक व्यापार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ेगी.
मनरेगा का नया नाम ‘वी.जी. रामजी’ मिशन, भाजपा चलाएगी जागरूकता अभियान
केंद्र सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड अजीविका मिशन ग्रामीण’ (V.G. Ramji) कर दिया है. इस बदलाव और कानून के नए प्रावधानों को लेकर भाजपा देश भर में जन-जागरण अभियान चलाएगी. पार्टी का लक्ष्य विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करना और नई योजना के लाभों को ग्रामीणों तक पहुंचाना है.
NMC ने मेडिकल कॉलेजों की स्थापना में आबादी का फॉर्मूला हटाया
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए लागू ’10 लाख की आबादी पर 100 एमबीबीएस सीटें’ वाले नियम को सत्र 2026-27 के लिए हटा दिया है. इस निर्णय से विशेष रूप से दक्षिण भारतीय राज्यों में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का रास्ता साफ होगा, जहां पहले से ही आबादी के अनुपात में सीटें अधिक थीं.
एनएमसी ने मेडिकल कॉलेजों में 150 सीटों की ऊपरी सीमा भी समाप्त की
चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए पहले मेडिकल कॉलेजों में अधिकतम 150 सीटों की सीमा तय की गई थी, जिसे अब एनएमसी ने हटा दिया है. अब कॉलेजों में सीटों की संख्या 150 से अधिक बढ़ाई जा सकेगी. सरकार का मानना है कि इस छूट से देश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के प्रयासों में तेजी आएगी.
सऊदी अरब जाने वाले भारतीयों को दवाओं के लिए लेनी होगी अनुमति
सऊदी अरब की सरकार ने भारतीय यात्रियों के लिए दवाओं के साथ ले जाने हेतु अनिवार्य ऑनलाइन क्लीयरेंस प्रणाली लागू की है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अनुसार, भारत में कानूनी रूप से उपलब्ध कुछ दवाएं सऊदी में प्रतिबंधित हो सकती हैं. यात्रियों को अब दवाओं की आवश्यक मात्रा और डॉक्टर के पर्चे के साथ पहले से मंजूरी लेना अनिवार्य होगा.
गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का मिलेगा लाभ
केंद्र सरकार ने असंगठित कामगारों और गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में लाने के लिए नए नियम तैयार किए हैं. इसके तहत डिलीवरी बॉय और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले श्रमिकों को पेंशन, स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. यह कदम श्रम सुधारों की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
गगनयान और समुद्रयान: 2026 में भारत रचेगा नया इतिहास
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने घोषणा की है कि भारत अगले साल अंतरिक्ष में मानवयुक्त ‘गगनयान’ और गहरे समुद्र में ‘समुद्रयान’ लॉन्च करेगा. भारत छह किलोमीटर गहरे समुद्र में मानवयुक्त यान भेजने वाला चुनिंदा देशों में शामिल होगा. यह दोहरी उपलब्धि भारत की तकनीकी और वैज्ञानिक क्षमता को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाएगी.
अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
पेरू के अमेजन रिजर्व में मधुमक्खियों को मिले कानूनी अधिकार
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनोखी पहल करते हुए पेरू के अमेजन रिजर्व में मधुमक्खियों को कानूनी अधिकार प्रदान किए गए हैं. इसका उद्देश्य वनों की कटाई और कीटनाशकों के कारण घटती इनकी संख्या को बचाना और स्थानीय समुदायों के पारंपरिक ज्ञान को सुरक्षित रखना है. यह दुनिया में इन कीटों के लिए अपनी तरह की पहली कानूनी सुरक्षा है.
माइकल शूमाकर की ऐतिहासिक कार की होगी नीलामी
फॉर्मूला वन के दिग्गज रेसर माइकल शूमाकर की वह कार जिससे उन्होंने अपनी पहली जीत हासिल की थी, नीलाम होने जा रही है. नीलामी में इस कार की कीमत लगभग 84 करोड़ रुपये (10 मिलियन डॉलर) से अधिक रहने का अनुमान है. शूमाकर ने 1991 में इस कार के जरिए अपनी तेज रफ्तार से दुनिया को चौंकाया था.
खेल करेंट अफेयर्स
उस्मान ख्वाजा ने नस्लीय भेदभाव के आरोपों के बाद लिया संन्यास
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. ख्वाजा ने अपने बयान में क्रिकेट सर्किट में व्याप्त नस्लीय भेदभाव का उल्लेख किया है, जिसने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है. उनके संन्यास के बाद क्रिकेट जगत में विविधता और समावेशिता को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है.
हरियाणा की अमीरा अरशद ने राष्ट्रीय निशानेबाजी में जीता स्वर्ण
भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में हरियाणा की अमीरा अरशद ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. अमीरा ने फाइनल राउंड में जबरदस्त संयम दिखाते हुए रेलवे और अन्य राज्यों के निशानेबाजों को पीछे छोड़ा. उनकी इस उपलब्धि ने राष्ट्रीय स्तर पर उनके उभरते करियर को नई मजबूती दी है.
यूपी के जुहर खान ने पुरुष ट्रैप निशानेबाजी में जीता गोल्ड
राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के जुहर खान ने पुरुष ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया है. उन्होंने फाइनल में सटीक निशानेबाजी के साथ विपक्षी खिलाडियों को मात दी. जुहर की इस सफलता ने यूपी की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पटल पर एक बार फिर चमकने का मौका दिया है.
कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) के दूसरे सीजन की तैयारी शुरू
देश की सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट लीग केपीएल के दूसरे सीजन का आयोजन इस साल जून में किया जाएगा. चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि यह लीग आईपीएल की समाप्ति के एक सप्ताह बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होगी. इस बार मैच शाम 4:30 बजे से कराने की योजना है ताकि दर्शकों को गर्मी से राहत मिले.
हेलमेट पर फलस्तीनी झंडा लगाने वाले कश्मीरी खिलाड़ी पर जांच के आदेश
जम्मू में एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान अपने हेलमेट पर फलस्तीनी झंडा प्रदर्शित करने वाले पुलवामा के खिलाड़ी फुरकान उल हक के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू की है. खिलाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई. हालांकि, पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने खिलाड़ी का समर्थन करते हुए इसे बोलने की आजादी बताया है.
नामिया की महिला क्रिकेट टीम करेगी असम का दौरा
क्रिकेट नामीबिया की सीनियर महिला टीम 8 जनवरी से असम के खिलाफ सीमित ओवरों की मैत्री सीरीज खेलने गुवाहाटी आएगी. यह दौरा असम क्रिकेट संघ और नामीबिया के बीच अंतरराष्ट्रीय समझौते का हिस्सा है. इससे स्थानीय महिला क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव प्राप्त होगा。
शहर / स्थानीय करेंट अफेयर्स
दिल्ली में प्रदूषण कम होने पर ग्रैप-3 (GRAP-3) प्रतिबंध हटे
राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप के तीसरे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए हैं. अब गैर-जरूरी निर्माण कार्यों और कुछ श्रेणियों के वाहनों के चलने पर लगी रोक हट गई है. हालांकि, पहले और दूसरे चरण की पाबंदियां अभी भी लागू रहेंगी.
भाजपा विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का हार्ट अटैक से निधन
बरेली के फरीदपुर से भाजपा विधायक प्रोफेसर डॉ. श्याम बिहारी लाल का शुक्रवार को सर्किट हाउस में एक बैठक के दौरान निधन हो गया. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
दिल्ली में आधार कार्ड से जुड़ेगी संपत्तियों की यूनिक आईडी (UPIC)
दिल्ली नगर निगम ने पारदर्शता बढ़ाने के लिए यूनिक संपत्ति पहचान कोड (UPIC) को आधार कार्ड नंबर से जोड़ने का निर्णय लिया है. यह व्यवस्था इसी वर्ष से लागू होगी, जिससे लोग आधार नंबर के जरिए अपने संपत्ति कर का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे. निगम को इसके लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र से मंजूरी मिल गई है.
शिक्षा करेंट अफेयर्स
BHU ने विभिन्न शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और फिजिकल एजुकेशन जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. योग्य अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार को आधार बनाया जाएगा.
उत्तराखंड के प्राइमरी स्कूलों में विशेष शिक्षकों की भर्ती शुरू
ऋषिकेश सहित उत्तराखंड के सरकारी प्राथमिक स्कूलों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. अभ्यर्थी जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) के कार्यालय में डाक के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं. इसके लिए विशेष शिक्षा में दो साल का बीएड पाठ्यक्रम अनिवार्य किया गया है.
डिग्री के साथ कौशल विकास पर जोर देगी सरकार: धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि नई शिक्षा नीति के तहत अब केवल डिग्री नहीं बल्कि कौशल (Skill) पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने आईआईटी मद्रास के एक कार्यक्रम में युवाओं से भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. सरकार का लक्ष्य शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाना है.
NCERT तीसरी कक्षा के छात्रों के लिए करेगा बुनियादी शिक्षण सर्वे
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) बच्चों की सीखने की क्षमता को समझने के लिए फरवरी-मार्च में एक सर्वेक्षण आयोजित करेगी. यह सर्वे तीसरी कक्षा के छात्रों के भाषाई और गणितीय ज्ञान के स्तर की पहचान करने के लिए होगा, ताकि शिक्षण पद्धतियों में आवश्यक सुधार किए जा सकें.
कार्यक्रम / इवेंट करेंट अफेयर्स
माघ मेला 2026: प्रयागराज में पूर्णिमा स्नान के साथ शुरुआत
प्रयागराज की पवित्र त्रिवेणी पर शनिवार से माघ मेले का आगाज हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं. मेले को सात सेक्टरों में बांटा गया है और श्रद्धालुओं के लिए 9 पांटून पुलों का निर्माण किया गया है.
दिल्ली में ‘शब्दात्सव’ और भव्य पुस्तक मेले का आयोजन
दिल्ली सरकार और सुरुचि प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ‘शब्दात्सव’ कार्यक्रम और पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 17 से अधिक प्रकाशक शामिल हैं और कई भाषाओं की पुस्तकों का प्रदर्शन किया जा रहा है. मेले के दौरान प्रसिद्ध वक्ता विभिन्न विषयों पर विचार साझा करेंगे.
ग्रेटर नोएडा के जिम्स में देश के पहले एआई (AI) क्लीनिक की शुरुआत
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स), ग्रेटर नोएडा में देश के पहले एआई क्लिनिक की शुरुआत हुई है. यह उत्तर प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल है जहां एआई आधारित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 6 जनवरी से मरीज इस क्लिनिक में परामर्श प्राप्त कर सकेंगे.
पहली बार / उपलब्धि करेंट अफेयर्स
महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन परियोजना की सबसे लंबी सुरंग तैयार
बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत विरार-बोईसर के बीच 1.48 किमी लंबी सुरंग का काम पूरा होना महाराष्ट्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह इस राज्य की सभी सात प्रस्तावित पहाड़ी सुरंगों में सबसे लंबी है. रेल मंत्री ने इसे ‘नए भारत’ की रफ्तार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है.
85 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं ‘प्रगति’ मंच से पूरी
कैबिनेट सचिव टीवी सोमनाथन ने बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले ‘प्रगति’ मंच के जरिए अब तक 85 लाख करोड़ रुपये की 3300 से अधिक परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं. 2015 में शुरू हुए इस मंच ने जटिल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की बाधाओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
खोज / खोज से संबंधित करेंट अफेयर्स
असम में ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे बन रही देश की पहली अंडरवाटर रेल सुरंग
पूर्वोत्तर भारत में सामरिक शक्ति बढ़ाने के लिए असम में ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे 15.6 किमी लंबी रेल सुरंग का निर्माण किया जा रहा है. यह सुरंग गौहपुर और नुमालीगढ़ को जोड़ेगी और देश की पहली ‘सड़क-सह-रेल’ अंडरवाटर सुरंग होगी. यह परियोजना सुरक्षा और आर्थिक विकास के लिए गेम-चेंजर मानी जा रही है.
न्यूरालिंक (Neuralink) ने मस्तिष्क चिप का उत्पादन बड़े पैमाने पर शुरू किया
एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक इस साल से दिमाग में लगने वाली चिप का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने जा रही है.यह तकनीक लकवे से पीड़ित लोगों को मस्तिष्क के संकेतों के जरिए उपकरण नियंत्रित करने और चलने-फिरने में सक्षम बना सकती है. कंपनी इस सर्जरी को रोबोटिक रूप से स्वचालित बनाने पर भी काम कर रही है.
उत्तराखंड की आय का नया जरिया बनेगा ‘कार्बन क्रेडिट’
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में हुई बैठक के दौरान कार्बन क्रेडिट के माध्यम से प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. परिवहन विभाग की 1,000 इलेक्ट्रिक बसों और वन संरक्षण परियोजनाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार कर कार्बन क्रेडिट का लाभ लिया जाएगा.
बिहार में किसानों की डिजिटल पहचान के लिए ‘फार्मर रजिस्ट्री’ अभियान
बिहार कृषि विभाग 6 से 9 जनवरी तक राज्य भर में ‘फार्मर रजिस्ट्री’ के लिए विशेष अभियान चलाएगा. इसके तहत किसानों की डिजिटल आईडी बनाई जाएगी, जो पीएम-किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए अनिवार्य होगी. इसके लिए किसानों को अपने आधार और भूमि दस्तावेजों के साथ केंद्रों पर उपस्थित होना होगा.
3 January 2026 Current Affairs Questions and Answers in Hindi
Q. दिल्ली सरकार ने ईडब्ल्यूएस (EWS) कोटे के तहत निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए वार्षिक आय सीमा को बढ़ाकर कितना कर दिया है?
Answer: 5 लाख रुपये – दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने हाईकोर्ट के निर्देश पर मुफ्त इलाज की आय सीमा को ₹2.20 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दिया है. इससे दिल्ली के 62 चिन्हित निजी अस्पतालों में गरीब मरीजों को 25% ओपीडी और 10% आईपीडी बेड की सुविधा मिल सकेगी.
Q. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने हाल ही में किस एआई (AI) टूल के माध्यम से आपत्तिजनक कंटेंट बनाने पर ‘एक्स’ (X) को नोटिस जारी किया है?
Answer: ग्रोक – एलन मस्क की कंपनी ‘एक्स’ के एआई टूल ‘Grok’ द्वारा महिलाओं और नाबालिगों की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने पर केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. सरकार ने कंपनी को 72 घंटे के भीतर ऐसा कंटेंट हटाने की चेतावनी दी है.
Q. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत पालघर जिले में निर्मित पहली पहाड़ी सुरंग की लंबाई कितनी है?
Answer: 1.48 किलोमीटर – पालघर में विरार और बोईसर स्टेशनों के बीच 1.48 किमी लंबी पहली ‘हाई स्पीड माउंटेन टनल’ का काम पूरा हो गया है. यह इस पूरी परियोजना की सात पहाड़ी सुरंगों में से सबसे लंबी सुरंग है.
Q. केंद्र सरकार ने निर्यातकों के लिए घोषित 7,295 करोड़ रुपये के सहायता पैकेज को किस अवधि (वर्ष) के दौरान लागू करने का निर्णय लिया है?
Answer: 2025-31 – केंद्र सरकार ने अगले छह वर्षों (2025-31) के लिए ₹7,295 करोड़ के पैकेज को मंजूरी दी है. इसमें ₹5,181 करोड़ ब्याज सहायता और ₹2,114 करोड़ गारंटी समर्थन के रूप में दिए जाएंगे ताकि वैश्विक व्यापार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ सके.
Q. मनरेगा (MGNREGA) योजना का नया नाम बदलकर क्या रखा गया है?
Answer: विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड अजीविका मिशन ग्रामीण – केंद्र सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर ‘वी.जी. रामजी’ मिशन कर दिया है. इस नई ब्रांडिंग और योजना के प्रावधानों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भाजपा द्वारा देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा.
Q. बुलेट ट्रेन परियोजना की पहाड़ी सुरंगों के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?
Answer: यह परियोजना की पहली और सबसे लंबी पहाड़ी सुरंग है – पालघर जिले में पूरी हुई 1.48 किमी लंबी सुरंग बुलेट ट्रेन रूट की 7 प्रस्तावित पहाड़ी सुरंगों में पहली है और लंबाई के मामले में सबसे बड़ी है. यह ‘न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड’ (NATM) तकनीक से बनाई गई है.
Note: यहाँ प्रकाशित 3 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.