Current Affairs Hindi – 4 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

Hindi Current Affairs 4 November 2025 General Awareness

4 November 2025 Current Affairs Hindi – 4 नवम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 4 नवम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 4 November 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Current Affairs Hindi 4 November 2025 gk questions and answers

Q: निम्नलिखित में से न्यूज़ीलैंड के किस दिग्गज बल्लेबाज़ ने 2 नवम्बर 2025 को T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की?
A) रॉस टेलर
B) मार्टिन गुप्टिल
C) टिम साउदी
D) केन विलियमसन
Answer: D) केन विलियमसन

Q: स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में भारत का सबसे गंदा शहर कौन-सा घोषित किया गया है?
A) मदुरै
B) चेन्नई
C) लुधियाना
D) रांची
Answer: A) मदुरै

Q: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) पर हाल ही में किस रूप में अपना पहला गोल्ड ट्रेड पूरा किया?
A) Authorized Dealer
B) Special Category Client (SCC)
C) Market Maker
D) Clearing Member
Answer: B) Special Category Client (SCC)

Q: रूस ने 1–2 नवंबर 2025 को किस नामक परमाणु-संचालित पनडुब्बी का जलावतरण किया?
A) Borei
B) Yasen
C) Belgorod
D) Khabarovsk
Answer: D) Khabarovsk

Q: अगस्त 2021 के बाद पहली बार अफगानिस्तान भारत में क्या नियुक्त करने जा रहा है?
A) आधिकारिक राजनयिक
B) व्यापार प्रतिनिधि
C) सैन्य अताशे
D) राजदूत
Answer: A) आधिकारिक राजनयिक

Q: OpenAI और Amazon Web Services (AWS) के बीच हाल ही में घोषित साझेदारी का कुल मूल्य कितना है?
A) 18 अरब डॉलर
B) 25 अरब डॉलर
C) 30 अरब डॉलर
D) 38 अरब डॉलर
Answer: D) 38 अरब डॉलर

Read Also...  7 August 2018 Current Affairs in Hindi – Questions and Answers

Q: “SBI-STAR” पहल का पूर्ण रूप क्या है, जिसकी घोषणा हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने की?
A) Staff Training & Advancement Reform
B) State Bank Talent Recognition
C) Strategic Talent Allocation & Reward
D) Staff Talent Acknowledgement & Recognition
Answer: D) Staff Talent Acknowledgement & Recognition

Q: “भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका राष्ट्रीय पुरस्कार” हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रदान किए गए?
A) ज्योतिरादित्य सिंधिया
B) अमित शाह
C) अनुराग ठाकुर
D) किरेन रिजिजू
Answer: A) ज्योतिरादित्य सिंधिया

Q: उत्तर कोरिया के पूर्व औपचारिक राष्ट्राध्यक्ष किम योंग नाम का निधन हाल ही में कितनी आयु में हुआ?
A) 90 वर्ष
B) 93 वर्ष
C) 95 वर्ष
D) 97 वर्ष
Answer: D) 97 वर्ष

Q: हाल ही में 101 वर्ष की आयु में निधन वाले चार्ल्स कोस्टे किस खेल से संबंधित थे?
A) साइकिलिंग
B) एथलेटिक्स
C) तैराकी
D) जिम्नास्टिक्स
Answer: A) साइकिलिंग

Note: यहाँ प्रकाशित 4 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *