Current Affairs Hindi – 5, 6 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

Hindi Current Affairs 5 and 6 November 2025 General Awareness

5th, 6th November 2025 Current Affairs Hindi – 5, 6 नवम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 5th, 6th नवम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 5 and 6 November 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Current Affairs Hindi 5, 6 November 2025 gk questions and answers

Q: हाल ही में डिजिटल समावेशन के लिए Starlink के साथ औपचारिक समझौता करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा है?
A) गुजरात
B) तमिलनाडु
C) महाराष्ट्र
D) कर्नाटक
Answer: C) महाराष्ट्र

Q: हाल ही में OpenAI द्वारा लॉन्च किया गया नया बहुभाषी और संस्कृति-संवेदनशील बेंचमार्क कौन-सा है?
A) IndQA
B) IndiAI
C) BharatBench
D) MultiLingua
Answer: A) IndQA

Q: हर वर्ष “युद्ध और सशस्त्र संघर्षों में पर्यावरण के शोषण की रोकथाम हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस” कब मनाया जाता है?
A) 5 नवंबर
B) 7 नवंबर
C) 6 नवंबर
D) 8 नवंबर
Answer: C) 6 नवंबर

Q: भारतीय मूल की ग़ज़ाला हाशमी को हाल ही में किस अमेरिकी राज्य की उपराज्यपाल चुना गया है?
A) वर्जीनिया
B) कैलिफ़ोर्निया
C) न्यू जर्सी
D) टेक्सास
Answer: A) वर्जीनिया

Q: हाल ही में “प्रोजेक्ट सनकैचर (Project Suncatcher)” किस कंपनी द्वारा घोषित किया गया है?
A) Microsoft
B) Amazon
C) OpenAI
D) Google
Answer: D) Google

Q: भारतीय नौसेना किसे 6 नवंबर 2025 को नौसैनिक अड्डा कोच्चि में औपचारिक रूप से शामिल करेगी?
A) INS सागर
B) INS कवरत्ती
C) INS नीलगिरि
D) SVL इक्षक
Answer: D) SVL इक्षक

Read Also...  Current Affairs - 24 July 2018 - Questions and Answers in Hindi

Q: हाल ही में वर्ष 2025 में “वंदे मातरम्” के कितने वर्ष पूरे होंगे?
A) 100 वर्ष
B) 150 वर्ष
C) 125 वर्ष
D) 175 वर्ष
Answer: B) 150 वर्ष

Q: हाल ही में भारत सरकार ने “इंडिया एआई गवर्नेंस गाइडलाइन्स (India AI Governance Guidelines)” कब जारी कीं?
A) 5 नवंबर 2025
B) 3 नवंबर 2025
C) 4 नवंबर 2025
D) 6 नवंबर 2025
Answer: A) 5 नवंबर 2025

Q: “NISAR” उपग्रह पूर्ण रूप से परिचालन घोषित कब किया जाएगा?
A) 7 नवंबर 2025
B) 5 नवंबर 2025
C) 6 नवंबर 2025
D) 8 नवंबर 2025
Answer: A) 7 नवंबर 2025

Q: दक्षिण अफ्रीकी G20 अध्यक्षता द्वारा जारी हाल ही में “G20 Inequality Report” के अनुसार, भारत में शीर्ष 1% अमीर वर्ग की राष्ट्रीय संपत्ति में हिस्सेदारी 2000 से 2023 के बीच कितनी बढ़ी है?
A) 42%
B) 52%
C) 72%
D) 62%
Answer: D) 62%

Q: राहुल द्रविड़ को हाल ही में किस कंपनी का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
A) IFFCO
B) Paradeep Phosphates Ltd
C) NFL
D) KRIBHCO
Answer: B) Paradeep Phosphates Ltd

Q: हाल ही में APEDA ने देश के किस राज्य से पापुआ न्यू गिनी को 20 मीट्रिक टन फोर्टिफाइड चावल के निर्यात को सक्षम बनाया है?
A) ओडिशा
B) आंध्र प्रदेश
C) पश्चिम बंगाल
D) छत्तीसगढ़
Answer: D) छत्तीसगढ़

Note: यहाँ प्रकाशित 5th, 6th नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *