Current Affairs Hindi – 6 जनवरी 2026 करेंट अफेयर्स स्कूल असेंबली (विद्यालय सभा)
- Gk Section
- Posted on
6 January 2026 Current Affairs Hindi – 6 जनवरी 2026 आज के करंट अफेयर्स प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 6 जनवरी 2026 दैनिक करेंट अफेयर्स (School Assembly 6 January 2026) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Hindi Current Affairs 6 January 2026 General Awareness
राष्ट्रीय समाचार करेंट अफेयर्स
ऐतिहासिक रिकॉर्ड: भारत का आईफोन निर्यात 50 अरब डॉलर के पार
भारत ने इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र में एक विशाल उपलब्धि हासिल की है, जहाँ वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान आईफोन का निर्यात 50 अरब डॉलर (करीब 4.15 लाख करोड़ रुपये) के आंकड़े को पार कर गया है. ‘मेक इन इंडिया’ पहल और एप्पल के प्रमुख सप्लायर्स द्वारा भारत में उत्पादन बढ़ाने से देश अब एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में तेजी से उभर रहा है.
योगी सरकार का बड़ा तोहफा: यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा में 3 साल की छूट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की राहत दी गई है. अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 25 वर्ष और आरक्षित वर्ग के 30 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकेंगे. यह छूट आरक्षी नागरिक पुलिस के 32,679 पदों पर चल रही भर्ती के लिए लागू होगी.
रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना: 12 जनवरी से आधार लिंक के बिना टिकट बुकिंग बंद
आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग के लिए अब आधार लिंकिंग अनिवार्य कर दी गई है, जो 12 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी. यह नियम सभी ट्रेनों के दो माह पूर्व एडवांस रिजर्वेशन पीरियड पर लागू होगा. सरकार का मुख्य उद्देश्य दलालों पर नकेल कसना और वास्तविक यात्रियों को कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराना है.
ईपीएफओ वेतन सीमा: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को 4 माह में निर्णय लेने का दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) योजना के लिए वेतन सीमा बढ़ाने पर अगले चार माह के भीतर अंतिम फैसला ले. याचिका में दावा किया गया था कि वर्तमान 15,000 रुपये की सीमा पिछले 11 वर्षों से नहीं बदली गई है. इससे बड़ी संख्या में कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा लाभों से वंचित रह रहे हैं.
महंगाई पर लगाम: आरबीआई के लिए 4 प्रतिशत मुद्रास्फीति का लक्ष्य बना रहेगा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के लिए तय किया गया 4 प्रतिशत महंगाई का लक्ष्य फिलहाल बदले जाने की संभावना नहीं है. रिपोर्टों के अनुसार, सरकार और केंद्रीय बैंक इसे मार्च 2026 की समीक्षा तक इसी स्तर पर जारी रख सकते हैं. यह व्यवस्था 2016 से लागू है और अर्थव्यवस्था में स्थिरता बनाए रखने के लिए इसे प्रभावी माना जा रहा है.
भारतीय तटरक्षक बल की बढ़ी ताकत: ‘समुद्र प्रताप’ पोत बेड़े में शामिल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पणजी में स्वदेश निर्मित सबसे बड़े प्रदूषण नियंत्रण पोत ‘समुद्र प्रताप’ को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तटरक्षक बल ने दुश्मनों के मन में डर पैदा कर दिया है कि वे भारतीय समुद्री सीमा की ओर आंख उठाकर न देखें. यह पोत आत्मनिर्भर भारत और ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है.
स्मार्ट आधार सेवा: नए ऐप के जरिए घर बैठे बदल सकेंगे मोबाइल नंबर
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जल्द ही एक नया आधार ऐप लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें आधारधारक फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए अपना मोबाइल नंबर स्वयं बदल सकेंगे. इसके अलावा नाम, पता और अन्य जरूरी अपडेट भी इसी ऐप के माध्यम से किए जा सकेंगे. यह सुविधा आधार सेवाओं को अधिक सुलभ और कागजरहित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
चीन में अनोखा शोध: थीसिस में नकल करने वालों को मिलती है बेहतर सरकारी नौकरी
यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि चीन में सिविल सर्विस जॉइन करने वाले अधिकारियों में नकल (Plagiarism) का स्कोर काफी ऊंचा है. शोध के अनुसार, बेईमानी का स्कोर अधिक होने वाले उम्मीदवारों के सिविल सेवा में चुने जाने और जल्दी प्रमोशन पाने की संभावना ईमानदार साथियों से 9% अधिक होती है. यह अध्ययन अकादमिक चोरी और भविष्य के भ्रष्ट व्यवहार के बीच गहरा संबंध दर्शाता है.
खेल करेंट अफेयर्स
टेनिस जगत में खलबली: नोवाक जोकोविच ने पीटीपीए (PTPA) से खुद को अलग किया
दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर्स एसोसिएशन (PTPA) से नाता तोड़ लिया है, जिसकी स्थापना उन्होंने स्वयं 2020 में की थी. जोकोविच ने सोशल मीडिया पर कहा कि संगठन की मौजूदा दिशा अब उनके मूल्यों और सोच से मेल नहीं खाती है. उन्होंने संगठन में पारदर्शिता, प्रशासन और अपनी छवि के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंता जताई है.
नीरज चोपड़ा की नई पारी: खुद की स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फर्म ‘वैल स्पोर्ट्स’ शुरू की
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के साथ अपना एक दशक पुराना अनुबंध समाप्त कर दिया है और अब वे स्वयं की प्रबंधन फर्म “वैल स्पोर्ट्स” शुरू करेंगे. 27 वर्षीय चोपड़ा ने बताया कि जेएसडब्ल्यू के साथ उनका सफर उपलब्धियों से भरा रहा, लेकिन अब वे अपने करियर को नई दिशा देना चाहते हैं. यह कदम भविष्य के एथलीटों के प्रबंधन की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है.
मलेशिया ओपन 1000: लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु पेश करेंगे भारतीय चुनौती
नए साल के पहले बड़े बैडमिंटन टूर्नामेंट ‘मलेशिया ओपन सुपर 1000’ की शुरुआत मंगलवार से हो रही है, जहाँ भारतीय शटलरों की राह कठिन होने वाली है. लक्ष्य सेन अपने पहले दौर में सिंगापुर के लोह कीन येउ के खिलाफ उतरेंगे, जबकि पीवी सिंधु का सामना चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन से होगा. चोट और खराब फॉर्म से जूझने के बाद भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में लय हासिल करना चाहेंगे.
डोपिंग का साया: फर्राटा धाविका धनलक्ष्मी पर 8 साल का कड़ा प्रतिबंध
तमिलनाडु की प्रमुख फर्राटा धाविका धनलक्ष्मी शेखर को करियर में दूसरी बार डोप जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने 8 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. उनके नमूने में प्रतिबंधित ‘एनाबालिक स्टेरॉयड’ की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही उत्तराखंड के तेज गेंदबाज राजन कुमार को भी डोप टेस्ट में फेल होने के कारण अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है.
शहर / स्थानीय करेंट अफेयर्स
दिल्ली विधानसभा में भारी हंगामा: प्रदूषण के मुद्दे पर आप (AAP) के 4 विधायक निलंबित
दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान वायु प्रदूषण के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और भाजपा विधायकों के बीच तीखी बहस हुई. उपराज्यपाल के अभिभाषण में बाधा डालने और सदन की कार्यवाही बाधित करने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने चार आप विधायकों को निलंबित कर दिया. विपक्ष ने दिल्ली सरकार पर प्रदूषण नियंत्रण में पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाया है.
घर का सपना होगा पूरा: डीडीए (DDA) आवास योजना के लिए कल से पंजीकरण शुरू
दिल्ली विकास प्राधिकरण अपनी ‘जनता आवासीय योजना’ के तहत 144 ईडब्ल्यूएस (EWS) फ्लैटों के लिए 7 जनवरी से 7 फरवरी तक पंजीकरण शुरू कर रहा है. इन फ्लैटों का आवंटन द्वारका और छत्तरपुर जैसे इलाकों में कंप्यूटर आधारित ड्रा के जरिए 13 फरवरी को किया जाएगा. इच्छुक लोग डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 2500 रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं.
यमुना सिटी में तकनीकी सुधार: निर्माणाधीन परियोजनाओं की अब होगी ऑनलाइन निगरानी
यमुना विकास प्राधिकरण ने परियोजनाओं की गुणवत्ता और समयसीमा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष ‘प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर’ तैयार किया है. इसके जरिए गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर समेत विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की ऑनलाइन निगरानी की जा सकेगी. अगले दो-तीन दिनों में सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं का डाटा इस सॉफ्टवेयर पर अपलोड कर दिया जाएगा.
शिक्षा करेंट अफेयर्स
टीआरएआई (TRAI) में बड़ी भर्ती: गेट (GATE) स्कोर के आधार पर चुने जाएंगे इंजीनियर
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस और डेटा साइंस विषयों में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. चयन गेट परीक्षा (2023-2025) के स्कोर कार्ड के आधार पर तकनीकी अधिकारी (लेवल-10) के पदों पर किया जाएगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है.
शैक्षिक सुधारों के लिए पहल: दिल्ली में स्कूलों की मैपिंग के लिए विशेष सर्वे
दिल्ली सरकार ने शैक्षिक सुविधाओं के वितरण में असमानताओं को दूर करने के लिए स्कूलों की मैपिंग का एक बड़ा अभियान शुरू किया है. इस तकनीक के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि किन क्षेत्रों में नए साइंस, कॉमर्स या ह्यूमैनिटीज संस्थानों की आवश्यकता है. इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के रुझान को समझना और उन्हें कौशल आधारित रोजगार से जोड़ना है.
पीएम इंटर्नशिप योजना: नियमों में बड़े बदलाव और अवधि कम करने पर मंथन
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को अधिक आकर्षक बनाने के लिए नियमों में संशोधन की तैयारी कर रही है, जिसमें 12 महीने की लंबी इंटर्नशिप अवधि को कम किया जा सकता है. आंकड़ों के अनुसार, दूसरे चरण में ऑफर स्वीकार करने वाले युवाओं की संख्या घटी है, जिसके बाद सेवा क्षेत्रों में नियमों को लचीला बनाने पर विचार चल रहा है. यह नया चरण जनवरी के मध्य से शुरू हो सकता है.
दीक्षांत समारोह: एसपीए (SPA) के 373 विद्यार्थियों को मिली स्नातक और पीएचडी की डिग्री
दिल्ली स्थित स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA) के 43वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने 373 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान कीं. इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. समारोह में भारत के भविष्य के शहरी नियोजन और वास्तुकला को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया गया.
आईटीआई और पॉलिटेक्निक छात्र: इंटर्नशिप आयु सीमा में ढील देने की मांग
तकनीकी संस्थानों से जुड़े छात्रों ने इंटर्नशिप योजना के तहत आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा में ढील देने की मांग उठाई है, जिस पर सरकार विचार कर रही है. अधिकारियों का मानना है कि प्रोफाइल और उम्मीदवार की रुचि के बीच तालमेल न होना ही भागीदारी घटने की बड़ी वजह है. सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को व्यावसायिक अनुभव प्रदान करना है.
कार्यक्रम / इवेंट करेंट अफेयर्स
एआई समिट 2026: फरवरी में अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के स्वागत के लिए सजेगी दिल्ली
राजधानी दिल्ली में 15 से 20 फरवरी के बीच होने वाली अंतरराष्ट्रीय एआई समिट की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. मुख्य सचिव ने भारत मंडपम और कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क जैसे आयोजन स्थलों को 31 जनवरी तक पूरी तरह सजाने के निर्देश दिए हैं. इस समिट में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों और वैश्विक टेक कंपनियों के सीईओ के शामिल होने की संभावना है.
शास्त्रीय संगीत का महासंग्राम: तानसेन संगीत-नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन
स्वामी हरिदास तानसेन संगीत-नृत्य महोत्सव 2026 का आयोजन 9 से 11 जनवरी तक दिल्ली के शंकर लाल हॉल में किया जाएगा 。 इस तीन दिवसीय समारोह में देश के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और नर्तक अपनी प्रस्तुतियां देंगे 。 श्रीराम सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित यह महोत्सव संगीत प्रेमियों के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव होगा 。
तमिल संस्कृति का सम्मान: गृह मंत्री अमित शाह ने ‘मोदी पोंगल’ समारोह में लिया हिस्सा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में भाजपा द्वारा आयोजित पारंपरिक ‘मोदी पोंगल’ समारोह में भाग लेकर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं. शाह ने पारंपरिक धोती और शर्ट पहनकर 1008 मिट्टी के बर्तनों में पोंगल बनाने की रस्मों को देखा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भाजपा को तमिलनाडु की सांस्कृतिक पहचान और जमीनी समुदायों से जोड़ना था.
पहली बार / उपलब्धि करेंट अफेयर्स
मिलेट क्वीन लहरी बाई: 150 विलुप्त अनाजों को सहेजकर बनाया अनोखा ‘बीज बैंक’
मध्य प्रदेश के डिंडोरी की 26 वर्षीय लहरी बाई ने अपनी दादी से मिली विरासत को आगे बढ़ाते हुए 150 से अधिक विलुप्त हो रहे मोटे अनाजों के बीजों को संरक्षित किया है. बैगा जनजाति से ताल्लुक रखने वाली लहरी बाई इन बीजों को स्थानीय किसानों को देती हैं और फसल कटने पर उतनी ही मात्रा वापस लेती हैं. उनकी यह पहल पारंपरिक खेती और जैव विविधता को बचाने में एक मिसाल बन गई है.
रुपये में वैश्विक व्यापार: इजराइल के साथ व्यापार के लिए एसबीआई की बड़ी पहल
भारत और इजराइल के बीच रणनीतिक संबंधों को मजबूती देते हुए भारतीय स्टेट बैंक अब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को रुपये में सुविधाजनक बनाने की कोशिश कर रहा है. इस व्यवस्था के तहत इजराइली संस्थाएं भारतीय रुपये में भुगतान प्राप्त कर सकेंगी और कर सकेंगी. यह कदम वैश्विक व्यापार समुदाय में भारतीय मुद्रा की स्वीकार्यता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है.
कॉर्पोरेट जगत की बड़ी छलांग: भारती एयरटेल बनी तीसरी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी
भारतीय शेयर बाजार में भारती एयरटेल ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए रिलायंस और टीसीएस के बाद तीसरी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी का दर्जा प्राप्त किया है. वित्त और ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों के मुनाफे में वृद्धि के कारण एक लाख करोड़ के क्लब में शामिल कंपनियों की संख्या अब बढ़कर 40 हो गई है. जीएसटी में कटौती और बढ़ती मांग ने इन कंपनियों के मार्केट कैप में भारी उछाल दर्ज किया है.
वित्तीय सुधार: आरबीआई और दिल्ली सरकार के बीच ऋण प्रबंधन के लिए एमओयू
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और दिल्ली सरकार के बीच एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके तहत आरबीआई दिल्ली सरकार के लिए बैंकर और वित्तीय एजेंट के रूप में कार्य करेगा. इससे दिल्ली सरकार को कम लागत वाली तरलता और पेशेवर कैश मैनेजमेंट की सुविधाएं मिल सकेंगी 。 मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे दिल्ली की अर्थव्यवस्था के लिए एक परिवर्तनकारी सुधार बताया है 。
खोज से संबंधित करेंट अफेयर्स
अनोखी प्राकृतिक खोज: फिनलैंड में पेड़ों की पत्तियों के अंदर पाया गया असली सोना
फिनलैंड में वैज्ञानिकों को ‘नवी पुस’ नामक पेड़ों की पत्तियों के भीतर सोने के सूक्ष्म कण मिले हैं, जो किॉटला गोल्डमाइन के पास स्थित हैं. अध्ययन के अनुसार, ये पेड़ जमीन के नीचे घुले हुए सोने को पानी के साथ सोख लेते हैं और सूक्ष्म जीव (माइक्रोब्स) इसे ठोस कणों में बदल देते हैं. यह खोज भविष्य में सोना खोजने का एक पर्यावरण के अनुकूल तरीका प्रदान कर सकती है.
इनोवेटिव सुरक्षा समाधान: बेंगलुरु के इंजीनियर ने बनाया एआई आधारित ट्रैफिक हेलमेट
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने हेलमेट को एक स्मार्ट ट्रैफिक पुलिस डिवाइस में बदल दिया है. यह डिवाइस ऑन-डिवाइस एआई और कैमरों का उपयोग करके बिना हेलमेट वाले चालकों की पहचान करता है और सबूत सीधे पुलिस को ईमेल कर देता है. सोशल मीडिया पर इस आविष्कार की काफी तारीफ हो रही है और इसे अन्य वाहनों में भी उपयोग करने के सुझाव दिए जा रहे हैं.
6 जनवरी 2026, महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर
आरबीआई ने अर्थव्यवस्था में स्थिरता बनाए रखने के लिए मुद्रास्फीति का लक्ष्य कितने प्रतिशत पर बरकरार रखने का निर्णय लिया है?
क. 2 प्रतिशत
ख. 4 प्रतिशत
ग. 6 प्रतिशत
घ. 8 प्रतिशत
उत्तर: ख. 4 प्रतिशत – भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च 2026 तक महंगाई का लक्ष्य 4 प्रतिशत (+/- 2%) पर ही स्थिर रखने का फैसला किया है. यह नीति 2016 से प्रभावी है और इसे आर्थिक स्थिरता के लिए जरूरी माना जा रहा है.
वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान भारत ने इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात के क्षेत्र में एक विशाल कीर्तिमान स्थापित किया है. भारत का आईफोन निर्यात कितने आंकड़े को पार कर गया है?
क. 20 अरब डॉलर
ख. 35 अरब डॉलर
ग. 50 अरब डॉलर
घ. 100 अरब डॉलर
उत्तर: ग. 50 अरब डॉलर – वित्त वर्ष 2025-26 में भारत का आईफोन निर्यात 50 अरब डॉलर (लगभग 4.15 लाख करोड़ रुपये) के पार पहुँच गया है. ‘मेक इन इंडिया’ और एप्पल के सप्लायर्स द्वारा भारत में उत्पादन बढ़ाने से देश अब एक प्रमुख वैश्विक विनिर्माण केंद्र बन गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, यूपी पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में कितने वर्ष की छूट प्रदान की गई है?
क. 1 वर्ष
ख. 2 वर्ष
ग. 3 वर्ष
घ. 5 वर्ष
उत्तर: ग. 3 वर्ष – राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को बड़ी राहत देते हुए अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की बढ़ोतरी की है. अब सामान्य वर्ग के उम्मीदवार 25 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकेंगे.
भारतीय रेलवे के नए नियमों के अनुसार, 12 जनवरी 2026 से ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए किस दस्तावेज को लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है?
क. पैन कार्ड
ख. मतदाता पहचान पत्र
ग. आधार कार्ड
घ. राशन कार्ड
उत्तर: ग. आधार कार्ड – दलालों को रोकने और वास्तविक यात्रियों को कंफर्म टिकट सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे ने 12 जनवरी से आधार लिंकिंग अनिवार्य कर दी है. इसके बिना यात्री ऑनलाइन रिजर्वेशन नहीं कर सकेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को किस योजना के लिए ‘वेतन सीमा’ बढ़ाने पर अगले चार माह के भीतर अंतिम निर्णय लेने का आदेश दिया है?
क. मनरेगा
ख. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
ग. आयुष्मान भारत
घ. पीएम किसान योजना
उत्तर: ख. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन – वर्तमान में ईपीएफओ के लिए अनिवार्य वेतन सीमा 15,000 रुपये है, जो पिछले 11 वर्षों से नहीं बदली है. कर्मचारियों को बेहतर सामाजिक सुरक्षा लाभ देने के लिए कोर्ट ने सरकार को इस सीमा को बढ़ाने पर विचार करने को कहा है.
Note: यहाँ प्रकाशित 6 जनवरी 2026 करेंट अफेयर्स में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.