Current Affairs Hindi – 8, 9 नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर

Hindi Current Affairs 8th and 9th November 2025 General Awareness

8th, 9th November 2025 Current Affairs Hindi – 8, 9 नवम्बर 2025 आज के करंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 8th, 9th नवम्बर 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर (general knowledge 8 and 9 November 2025) एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Current Affairs Hindi 8, 9 November 2025 gk questions and answers

Q: चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला भारत का एकमात्र राज्य कौन-सा है?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) महाराष्ट्र
D) कर्नाटक
Answer: A: केरल

Q: भारत के पहले डिजिटल जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन हाल ही में किसने किया?
A) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
B) अमित शाह
C) राजनाथ सिंह
D) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Answer: D: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Q: किस बैंक का बाजार पूंजीकरण हाल ही में 100 अरब डॉलर के पार पहुँचा?
A) भारतीय स्टेट बैंक
B) HDFC बैंक
C) ICICI बैंक
D) एक्सिस बैंक
Answer: A: भारतीय स्टेट बैंक

Q: विश्व रेडियोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है?
A) 5 नवंबर
B) 6 नवंबर
C) 7 नवंबर
D) 8 नवंबर
Answer: D: 8 नवंबर

Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कितनी नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई?
A) चार
B) दो
C) तीन
D) पाँच
Answer: A: चार

Q: थाईलैंड में आयोजित मिस यूनिवर्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कौन कर रही हैं?
A) सिनी शेट्टी
B) हरनाज़ संधू
C) मनिका विश्वकर्मा
D) रुचिता शर्मा
Answer: C: मनिका विश्वकर्मा

Q: NexCAR19 किस क्षेत्र से संबंधित है, जिसका हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया?
A) अंतरिक्ष
B) ऊर्जा
C) सूचना प्रौद्योगिकी
D) चिकित्सा
Answer: D: चिकित्सा

Read Also...  19 January 2024 Current Affairs in Hindi | 19 जनवरी 2024 ( हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)

Q: डीएनए के खोजकर्ता जेम्स वॉटसन को कौन-सा पुरस्कार मिला था, जिनका हाल ही में 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
A) नोबेल पुरस्कार
B) फील्ड्स मेडल
C) ट्यूरिंग अवॉर्ड
D) भारत रत्न
Answer: A: नोबेल पुरस्कार

Q: किस राज्य ने हाल ही में महिलाओं को 12 दिन का सवेतन मासिक धर्म अवकाश देने की मंज़ूरी दी?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) महाराष्ट्र
D) कर्नाटक
Answer: D: कर्नाटक

Note: यहाँ प्रकाशित 8th, 9th नवम्बर 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर में यदि कुछ गलत पोस्ट हुआ है तो, सुधार करने के लिए कमेंट करैं हमे ask2gksection@gmail.com पर ईमेल करैं.

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *