Current Affairs

Weekly (1st to 11th July 2020) 1st Week Current Gk in Hindi

Top 10 July-2020 1st week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 1st to 11th July in Hindi with the help of you will know what happened in July 2020 First week with questions and answers in Hindi.

Top 10 July First Week (1st to 11th July) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi


प्रश्न 1. फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने किस बैंक के साथ मिलकर डिजिटल वॉलेट स्विगी मनी लांच किया है?

  1. भारतीय स्टेट बैंक
  2. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  3. आईसीआईसीआई बैंक
  4. यस बैंक
सही उत्तर देखे
उत्तर: आईसीआईसीआई बैंक - फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर डिजिटल वॉलेट स्विगी मनी लांच किया है. जिसके माध्यम से ग्राहक अब एक क्लिक करके अपने आर्डर की पेमेंट कर सकते है.

प्रश्न 2. भारत की किस साइकिल कंपनी ने चीन का बहिष्कार करते हुए उसके साथ 900 करोड़ रुपये का व्यापार रद्द करने की घोषणा की है?

  1. हीरो साइकिल
  2. एटलस साइकिल
  3. एवन साइकिल
  4. हर्कुलस साइकिल
सही उत्तर देखे
उत्तर: हीरो साइकिल - भारत की हीरो साइकिल कंपनी ने चीन का बहिष्कार करते हुए उसके साथ 900 करोड़ रुपये का व्यापार रद्द करने की घोषणा की है. लॉकडाउन के दौरान हीरो साइकिल ने सरकार को 100 करोड़ रुपये दान में दिए थे. अब हीरो साइकिल जर्मनी में प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है.

प्रश्न 3. भारती एयरटेल की सब्सिडियरी ‘नेक्सट्रा डेटा’ में अमेरिकी निवेश ग्रुप कार्लाइल ने कितने फीसदी हिस्सेदारी लेने की घोषणा की है?

  1. 10 फीसदी
  2. 15 फीसदी
  3. 25 फीसदी
  4. 35 फीसदी
सही उत्तर देखे
उत्तर: 25 फीसदी - भारती एयरटेल की सब्सिडियरी 'नेक्सट्रा डेटा' में अमेरिकी निवेश ग्रुप कार्लाइल ने 25 फीसदी हिस्सेदारी लेने की घोषणा की है. जिससे एयरटेल कंपनी को करीब 1,780 करोड़ रुपये मिलेंगे और बाकी 75 फीसदी हिस्सेदारी एयरटेल के पास बनी रहेगी.

प्रश्न 4. इसरो ने हाल ही में किस ग्रह के नजदीकी और सबसे बड़े चंद्रमा फोबोस की तस्वीर भेजी है?

  1. बुध
  2. शुक्र
  3. शनि
  4. मंगल
सही उत्तर देखे
उत्तर: मंगल - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हाल ही में मंगल ग्रह के नजदीकी और सबसे बड़े चंद्रमा फोबोस की तस्वीर भेजी है. जिसके मंगलयान पर लगे मार्स कलर कैमरा ने खीचा है. इस तस्वीर में फोबोस पर एक बहुत बड़ा गड्ढा नजर आ रहा है, जिसे स्टिकनी नाम दिया गया है.

प्रश्न 5. संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन किस वर्ष तक रूस के राष्ट्रपति रह सकते है?

  1. 2022
  2. 2025
  3. 2032
  4. 2036
सही उत्तर देखे
उत्तर: 2036 - संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वर्ष 2036 तक रूस के राष्ट्रपति रह सकते है. संविधान संशोधन कानून मुताबिक व्लादिमीर पुतिन का वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें 6-6 वर्ष के 2 अतिरिक्त कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद मिलेगा.

प्रश्न 6. एपल ने इंटरनेट पालिसी के तहत एपल स्टोर से कितने चीनी गेम्स एप्प हटा दिए है?

  1. 1500 गेम्स ऐप
  2. 2500 गेम्स ऐप
  3. 3500 गेम्स ऐप
  4. 4500 गेम्स ऐप
सही उत्तर देखे
उत्तर: 4500 गेम्स ऐप - एपल ने इंटरनेट पालिसी के तहत एपल स्टोर से 4500 गेम्स एप्प हटा दिए है. चीनी सरकार द्वारा 1 जुलाई से जारी की गई इंटरनेट पालिसी के तहत एपल को अपने चीनी ऐप स्टोर से 4500 से ज्यादा गेम्स हटाने पड़े हैं.

प्रश्न 7. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कौन सी अमेरिकी कंपनी 209 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन के साथ विश्व की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है?

  1. टोयोटा
  2. टेस्ला
  3. रीनॉल्ट
  4. महिंद्रा
सही उत्तर देखे
उत्तर: टेस्ला - अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली टेस्ला कंपनी 209 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन के साथ जापानी कंपनी टोयोटा को भी पीछे छोड़ छोड़कर विश्व की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है. अब तक टोयोटा को ही सबसे वैल्यूएबल कंपनी का खिताब हासिल था.

प्रश्न 8. अमेरिका ने नोवावैक्स द्वारा निर्मित कोरोनावायरस की वैक्सीन के विकास और निर्माण के लिए कितने बिलियन डॉलर देने के घोषणा की है?

  1. 1.2 बिलियन डॉलर
  2. 1.4 बिलियन डॉलर
  3. 1.6 बिलियन डॉलर
  4. 1.8 बिलियन डॉलर
सही उत्तर देखे
उत्तर: 1.6 बिलियन डॉलर - अमेरिका ने हाल ही में बायोटेक फर्म नोवावैक्स द्वारा निर्मित कोरोनावायरस की वैक्सीन के विकास और निर्माण के लिए "ऑपरेशन वार्प स्पीड" के तहत 1.6 बिलियन डॉलर देने के घोषणा की है.

प्रश्न 9. निम्न में से किस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म ने टिकटॉक इंस्पायर्ड वीडियो ऐप लास्सो को बंद करने की घोषणा की है?

  1. माइक्रोसॉफ्ट
  2. ट्विटर
  3. फेसबुक
  4. इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर देखे
उत्तर: फेसबुक - सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म फेसबुक ने टिकटॉक इंस्पायर्ड वीडियो ऐप लास्सो को बंद करने की घोषणा की है. 10 जुलाई के बाद यह एप्प इस्तेमाल करने योग्य नहीं रहेगा.

प्रश्न 10. बॉलीवुड के वेटरन कॉमेडियन जिन्होंने शोले फिल्म में अभिनय किया है ____ का हाल ही में निधन हो गया है?

  1. अमजद खान
  2. रमेश सिप्पी
  3. मैक मोहन
  4. जगदीप
सही उत्तर देखे
उत्तर: जगदीप - बॉलीवुड के वेटरन कॉमेडियन जिन्होंने शोले फिल्म में अभिनय किया है जगदीप का हाल ही में निधन हो गया है. उनके निधन पर महानायक अमिताभ बच्चन ने विनम्र श्रद्धांजलि दी है. जगदीप उर्फ़ शूरमा भोपाली ने अमिताभ बच्चन के साथ शोले और शहंशाह समेत कई फिल्मों में काम किया था.

प्रश्न 11. हाल ही में किसने कृषि अवसंरचना कोष’ के तहत वित्त पोषण सुविधा के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना को मंजूरी दी है?

  1. सुप्रीमकोर्ट
  2. निति आयोग
  3. योजना आयोग
  4. केंद्र सरकार
सही उत्तर देखे
उत्तर: केंद्र सरकार - केंद्र सरकार ने हाल ही में कृषि अवसंरचना कोष’ के तहत वित्त पोषण सुविधा के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना को मंजूरी दी है. जिससे फसल के बाद बुनियादी ढांचा प्रबंधन और मध्यम-लंबी अवधि के ऋण वित्तपोषण की सुविधा मिलेगी.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *