Here you will find most important Kaun Banega Crorepati (KBC) general knowledge questions with answers in hindi
केबीसी के प्रश्न और उत्तर एपिसोड – 72: यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति के Episode 72 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है ये सभी केबीसी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है यहाँ अंकित किये गए सभी केबीसी जीके प्रश्न आपको केबीसी के तयारी और विभिन्न परीक्षाओ व् इंटरव्यू में आपके लिए सहायक होंगे. Check for: KBC in Hindi Question Archive
Kaun Banega Crorepati (KBC) Session 11 Episode 72 Questions and Answers in Hindi – 26 November 2019
प्रश्न 1. कौन सी बीमारी का नाम मयकोबक्टेरिया __ नामक जीवाणु के नाम पूरा करेगा, जो इसी जीवाणु की वजह से होती है?
क. फ्लू
ख. कॉमन कोल्ड
ग. मलेरिया
घ. टयूबरक्लोसिस
प्रश्न 2. मनोहर परिकर के निधन के बाद 2019 में अपने राज्य के 11वे मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
क. प्रमोद सावंत
ख. सुदीन धवलीकर
ग. लक्ष्मीकान्त पारसेकर
घ. राजेश पाटनेकर
प्रश्न 3. महाभारत के अनुसार, द्वारका में किस सेना को दुर्योधन ने अपनी ओर से लड़ने के लिए चुना था?
क. बलराम सेना
ख. नारायणी सेना
ग. वृषण सेना
घ. वराह सेना
प्रश्न 4. रैपर दिलिन नायर को हम किस नाम से बेहतर जानते है?
क. डिवाइन
ख. एमीवे
ग. परधान
घ. रफ़्तार
प्रश्न 5. इनमे से कौन सी हिंदी फिल्म सीरीज को एक ही निर्देशक ने निर्देशित नहीं किया है?
क. गोलमाल
ख. कृष
ग. रेस
घ. मुन्ना भाई
प्रश्न 6. इंफोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायण मूर्ति किस ब्रिटिश सांसद के ससुर है?
क. सीमा कैनेडी
ख. अलोक शर्मा
ग. ऋषि सुनक
घ. प्रीत गिल