Here you will find most important Kaun Banega Crorepati (KBC) Session 12 questions with answers in hindi
केबीसी के प्रश्न और उत्तर एपिसोड – 1: यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति के Episode 3 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है ये सभी केबीसी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है. यहाँ अंकित किये गए सभी केबीसी जीके प्रश्न आपको केबीसी की तैयारी, सामान्य ज्ञान और विभिन्न परीक्षाओ व् इंटरव्यू में आपके लिए सहायक होंगे. Check for: KBC Questions in Hindi (Archive)
KBC Session 12 Episode 3 Questions and Answers in Hindi – 30 September 2020
प्रश्न 1. थिएरी डेलापोर्ट को किस भारतीय आईटी कंपन्य का सीइओ और एमडी नियुक्त किया गया है?
एचसीएल
इनफ़ोसिस
विप्रो
टीसीएस
प्रश्न 2. किस रियासत के महाराजा ने डॉक्टर बीआर अम्बेडकर को न्यूयॉर्क स्थित कोलुम्बिया विश्वविद्यालय में स्नातकोतर शिक्षा के लिए छात्रवृत्त प्रदान की थी?
ग्वालियर स्टेट
बड़ोदा स्टेट
इंदोर स्टेट
हैदराबाद स्टेट
प्रश्न 3. “दबंग” फिल्मो की श्रंखला में सलमान खान के किरदार का नाम क्या है?
देवीलाल सिंह
लाक्स्मन चतुर्वेदी
पवन पांडे
चुलबुल पांडे
प्रश्न 4. भारत में इनमे से किस कार्ड पर उसकी वैधता तिथि अंकित होती है?
डेबिट कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
आधार कार्ड
प्रश्न 5. किस सिख गुरु ने अपने निधन से कुछ समय पहले सभी सिखों से यह कहा था, “सब सिखन को हुकुम है गुरु मान्यो ग्रन्थ”
गुरु नानक
गुरु अर्जन देव
गुरु गोविन्द सिंह
गुरु हरगोविंद
प्रश्न 6. विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रसिद्ध ठाकरे परिवार के पहले सदस्य कौन है?
बालासाहेब ठाकरे
आदित्य ठाकरे
राज ठाकरे
उद्व ठाकरे
प्रश्न 7. इनमे से किस चक्रवात, जिसका नामकरण थाईलैंड द्वारा किया गया था, का अर्थ वहा के स्थानीय भाषा में “आकाश” होता है?
हेलेन
अम्फान
फनी
हुडहद
प्रश्न 8. सबसे पहला सफल टीका किस बीमारी के लिए विकसित किया गया था?
प्लेग
पोलियो
चेचक
खसरा
प्रश्न 9. कौन सा महाद्वीप दो ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी करता है?
उत्तरी अमेरिका
यूरोप
ऑस्ट्रेलिया
अफ्रीका
प्रश्न 10. ओंगोल मवेशी की नस्ल, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर मेक्सीकन बुल फाइट में किया जाता है, मूल रूप से किस भारतीय राज्य के है?
हरियाणा
आंध्रप्रदेश
उत्तरखंड
महाराष्ट्र
प्रश्न 11. सुगौली के संधि के अनुसार, किस नदी को भारत और नेपाल के बीच एक प्राक्रतिक सीमा के रूप में चिन्हित किया गया था?
काली
सोन
गंडक
कोसी
Read Also: