Kaun Banega Crorepati (KBC) Session 16 Episode 2 Gk Questions and Answers in Hindi
KBC Season 16 Episode-2 Gk Quiz- यहाँ हमने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 Episode-2 में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जीके प्रश्न व् उत्तर अंकित किये है, KBC 16 एपिसोड-2 के ये सभी क्विज पहले ही टेलीविज़न पर श्री अमिताभ बच्चन जी द्वारा पूछे जा चुके है.
Q1. इनमें से किस संख्या का संबंध ‘मध्यरात्रि’ और ‘दोपहर’ के समय से होता है?
सही जवाब – 12
Q2. पकौड़े बनाने के लिए आमतौर पर किस विधि का उपयोग किया जाता है?
सही जवाब -तलना
Q3. किस त्यौहार के दौरान लोग जोर-जोर से ‘काई पो चे’ चिल्लाते हैं?
सही जवाब -मकर संक्रांति
Q4. चौथे सवाल पर दीपाली सोनी को गाना सुनाया जाता है, फिर उनसे पूछा गया- इस गीत के गायक कौन हैं?
सही जवाब -जगजीत सिंह
Q5. हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर शहीद सुखदेव और शहीद राजगुरु के साथ किस स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि दी गई है?
सही जवाब -शहीद भगत सिंह.
Q6. पहला पड़ाव पार करने के बाद दीपाली से सुपर सवाल पूछा गया, जिसमें उन्हें विकल्प नहीं दिए गए. कंटेस्टेंट से पूछा गया- काशी विश्वनाथ मंदिर किस नदी के तट पर स्थित है?
उन्होंने इसका जवाब दिया- गंगा नदी.
Q7. इनमें से कौन सी भाषा, द्रविड़ भाषा परिवार का हिस्सा है?
सही जवाब -तमिल
Q8. 2024 विंबलडन चैंपियनशिप में किसने पुरुषों का एकल खिताब जीता?
सही जवाब -कार्लोस अल्कराज
Q9. विष्णु पुराण के अनुसार, जब भगवान विष्णु ने भगवान राम के रूप में जन्म लिया, तब इनमें से किस देवी ने देवी सीता के रूप में जन्म लिया था?
सही जवाब -देवी लक्ष्मी
Q10. केन्द्रीय कैबिनेट के सबसे युवा कैबिनेट मंत्री, श्री के राममोहन नायडू किस मंत्रालय का नेतृत्व करते हैं?
सही जवाब -नागरिक उड्डयन
Q11. इनमें से किस के बारे में माना जाता है कि वे भगवान बुद्ध के समकालीन थे? दीपाली ने इस सवाल के लिए लाइफलाइन जनता जनार्दन का इस्तेमाल किया.
सही जवाब -कन्फ्यूशियस
Q12. भारत में किस स्थान की पांच मंजिलों में से चार के नाम शरद मंदिर, रतन मंदिर, विचित्र मंदिर और प्रकाश मंदिर है?
सही जवाब -हवा महल
Q13. जलवायु परिवर्तन की जागरूकता के लिए अनुसंधान भवन में स्थापित की गई भारत की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी, किस संगठन के मुख्यालय में स्थापित है?
सही जवाब -सीएसआईआर
Q14. दीपाली सोनी के बाद वैष्णवी भारती को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. उनसे पहला सवाल पूछा गया- इनमें से किस प्राणी में अपने सिर को अपने खोल यानि शेल के अंदर ले जाने की क्षमता होती है?
सही जवाब -कछुआ.
Q15. मुगल-ए-आजम फिल्म के एक गीत की यह पंक्ति पूरी करें: _ किया तो डरना क्या
सही जवाब -प्यार
Q16. हिंदी में, इनमें से किस शब्द का अर्थ ‘निशा’ होता है?
सही जवाब -रात
Q17. द टाइम्स ऑफ इंडिया, अमर उजाला और दैनिक भास्कर किसके नाम हैं?
सही जवाब -समाचार पत्र
Read Also: KBC 16 एपिसोड 1 में पूछे गए सवाल