Samanya Gyan

भारतीय शतरंज ग्रैंड-मास्टर्स की सूची हिंदी में

दिल्ली के 15 वर्षीय पृथु गुप्ता शतरंज में भारत के 64वें ग्रांड मास्टर जुलाई 2019 में बने है. 10वीं कक्षा के छात्र पृथु ने इस खिताब के लिए अपना तीसरा ग्रांड मास्टर नॉर्म जुलाई 2019 में ही प्राप्त किया था, जिसके पश्चात 2500 अंकों की आवश्यकत भी 19 जुलाई को पूरी कर ली. उनकी इस उपलब्धि से पूर्व मैसूरू के 22 वर्षीय गिरीश कौशिक जून 2019 में भारत के 63वें तथा ओडिशा के 26 वर्षीय स्वयम्स मिश्र मई 2019 में 62वें ग्रांड मास्टर बने थे.

भारत के सबसे युवा ग्रांड मास्टर – जनवरी 2019 में ग्रांड मास्टर का ख़िताब हासिल करने वाले चेन्नई के डी. गुकेश (D. Gukesh). जो भारत के 60वें ग्रांड मास्टर बने थे, ने यह उपलब्धि केवल 13 वर्ष की उम्र में प्राप्त की थी तथा वह भारत के सबसे युवा एवं विश्व के दुसरे सबसे युवा ग्रांड मास्टर जनवरी 2019 में बने थे.

विश्व में सबसे कम उम्र में ग्रांड मास्टर खिताब हासिल करने का रिकॉर्ड युक्रेन के सर्गेय कार्जाकिन (Sergey Karjakin) के नाम है, जो केवल 12 वर्ष 7 माह की उम्र में ग्रांड मास्टर 2002 में बने थे.

Name of the Players and Year the got the title in Hindi

विश्वनाथन आनंद → 1988

दिब्येंदु बरुआ → 1991

प्रवीण थिप्से → 1997

अभिजीत कुंटे → 2000

के शशिकिरण → 2000

पी हरिकृष्णा → 2001

के हम्पी → 2002

सूर्यशेखर गांगुली → 2003

संदीपन चंदा → 2003

आरबी रमेश → 2004

तेजस बकरे → 2004

पी मगेश चंद्रन → 2006

दीपन चक्रवर्ती → 2006

नीलोत्पल दास → 2006

परिमार्जन नेगी → 2006

गोपाल जीएन → 2007

अभिजीत गुप्ता → 2008

एस अरुण प्रसाद → 2008

सुंदरराजन किदांबी → 2009

लक्ष्मण आरआर → 2009

श्रीराम झा → 2010

दीप सेनगुप्ता → 2010

बी आदिबन → 2010

एसपी सेतुरमन → 2011

डी हरिका → 2011

एमआर ललित बाबू → 2012

वैभव सूरी → 2012

वेंकटेश एमआर → 2012

सहज ग्रोवर → 2012

विदित गुजराती → 2013

श्याम सुंदर एम → 2013

अक्षयराज कोरे → 2013

विष्णु प्रसन्ना वी → 2013

देबाशीष दास → 2013

सप्तर्षि रॉय चौधरी → 2013

अंकित राजपारा → 2014

अरविंद चितम्भरम → 2015

कार्तिकेयन मुरली → 2015

अश्विन जयराम → 2015

स्वप्निल धोपडे → 2015

सुनीलदुथ लय नारायणन → 2015

शार्दुल गगरे → 2016

दिप्तीयन घोष → 2016

प्रियदर्शन के → 2016

आर्यन चोपड़ा → 2017

​​श्रीनाथ नारायणन → 2017

हिमांशु शर्मा → 2017

अनुराग ममल → 2017

अभिमन्यु पुराणिक → 2017

एमएस थेकुमार → 2017

सप्तर्षि रॉय → 2018

आर प्रज्ञानगनंधा → 2018

निहाल सरीन → 2018

ई अर्जुन → 2018

कार्तिक वेंकटरमण → 2018

हर्ष भारतकोटि → 2018

पी कार्तिकेयन → 2018

स्टेनी जीए → 2018

एनआर विशाख → 2019

डी गुकेश → 2019

पी इनिअन → 2019

स्वयंवर मिश्रा → 2019

गिरीश कौशिक → 2019

पृथ्वी गुप्ता → 2019

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *