Current Affairs

November 1st Week Current Affairs (1st-7th Nov 2020) in Hindi

November 1st Week (1st to 7th) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams

November-2020 1st Week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 1st to 7th November in Hindi with the help of you will know what happened in November 2020 First week with questions and answers in Hindi.

November 1st Week Hindi Current Affairs for Every Competitive Exam


प्रश्न 1. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में किस पेमेंट बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक
  • जियो पेमेंट्स बैंक
  • फ्रीचार्ज पेमेंट्स बैंक
  • सही उत्तर
    उत्तर: जियो पेमेंट्स बैंक - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर की दोबारा नियुक्ति की जानकारी देरी से देने पर जियो पेमेंट बैंक पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है की जियो पेमेंट्स बैंक ने सेक्शन 47(1)(C) का उल्लंघन किया है.

    प्रश्न 2. नासा और किस अन्तरिक्ष एजेंसी द्वारा विकसित किये जा रहे सिंथेटिक अपर्चर रडार (NISAR) सैटेलाइट को वर्ष 2022 में लॉन्च किया जा सकता है?

  • ईसा
  • सीएनईएस
  • इसरो
  • सीएसए
  • सही उत्तर
    उत्तर: इसरो - अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा और भारतीय अन्तरिक्ष एजेंसी इसरो द्वारा विकसित किये जा रहे सिंथेटिक अपर्चर रडार (NISAR) सैटेलाइट को वर्ष 2022 में लॉन्च किया जा सकता है यह सिंथेटिक अपर्चर रडार सैटेलाइट विश्व की पहली ऐसी रडार इमेजिंग सैटेलाइट होगी जो एक ही साथ दो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करेगी.

    प्रश्न 3. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केवड़िया और साबरमती रिवरफ्रंट को जोड़ने के लिए किस सेवा का उद्घाटन किया है?

  • परिवहन सेवा
  • समुद्री विमान सेवा
  • निर्यात सेवा
  • इनमे से कोई नहीं
  • सही उत्तर
    उत्तर: समुद्री विमान सेवा - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अहमदाबाद के केवड़िया में एक जलीय हवाई अड्डे और केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को साबरमती रिवरफ्रंट को जोड़ने के लिए समुद्री विमान सेवा का उद्घाटन किया है. यह आखिरी क्षेत्र तक जलीय हवाई अड्डे बनाने की श्रृंखला का हिस्सा है.

    प्रश्न 4. निम्न में से किस बैंक के पूर्व एमडी आदित्य पुरी को कार्लाइल ग्रुप में एशिया बिजनेस के लिए सीनियर एडवाइजर नियुक्त किया गया है?

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • यस बैंक
  • केनरा बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • सही उत्तर
    उत्तर: एचडीएफसी बैंक - एचडीएफसी बैंक के पूर्व एमडी आदित्य पुरी को कार्लाइल ग्रुप में एशिया बिजनेस के लिए सीनियर एडवाइजर नियुक्त किया गया है. वे कार्लाइल के लिए उभरते हुए बाजारों में नए अवसरों के बारे में गाइडेंस देंगे. आदित्य पुरी को 1994 में एचडीएफसी बैंक की स्थापना के समय ही सीईओ नियुक्त किया गया था.

    प्रश्न 5. आईपीएल में किस टीम के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर शेन वॉटसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?

  • चेन्नई सुपर किंग्स
  • दिल्ली कैपिटल
  • राजस्थान रॉयल्स
  • रॉयल चैलेंजर बंगलौर
  • सही उत्तर
    उत्तर: चेन्नई सुपर किंग्स - आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर शेन वॉटसन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. शेन वॉटसन ने आईपीएल में 145 मैचों में 3874 रन बनाए और 92 विकेट भी अपने नाम किए है.

    प्रश्न 6. 2 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • इंटरनेशनल डे टू क्रिमिनल
  • इंटरनेशनल डे टू स्टॉप तंबाकू
  • इंटरनेशनल डे टू ड्रग्स
  • इंटरनेशनल डे टू इंड इम्प्युनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट
  • सही उत्तर
    उत्तर: इंटरनेशनल डे टू इंड इम्प्युनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट - 2 नवम्बर को विश्वभर में इंटरनेशनल डे टू इंड इम्प्युनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट यानी "पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्डमुक्ति समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवसीय" मनाया जाता है. वर्ष 2013 में 68वें अधिवेशन के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यह दिवस मनाने की घोषणा की थी.

    प्रश्न 7. जोहरान ममदानी हाल ही में कौन से साउथ एशियन बन गए हैं, जिन्होंने न्यूयॉर्क स्टेट असेम्बली में सीट जीती है?

  • पहले
  • दुसरे
  • तीसरे
  • चौथे
  • सही उत्तर
    उत्तर: पहले - जोहरान ममदानी हाल ही में पहले साउथ एशियन बन गए हैं, जिन्होंने न्यूयॉर्क स्टेट असेम्बली में सीट जीती है. जोहरान को न्यूयॉर्क के 36वें असेम्बली जिले एस्टोरिया (क्वींस का पड़ोसी) के लिए बिना विरोध चुन लिया गया है. 28 वर्षीय जोहरान सोशल वर्कर भी हैं। वे घर से निकाले गए लोगों की मदद करते हैं.

    प्रश्न 8. इनमे से किसने हाल ही में जम्मू में मानसर झील विकास योजना का उद्घाटन किया है?

  • नरेंद्र मोदी
  • डॉ. जितेंद्र सिंह
  • डॉ. हर्षवर्धन
  • डॉ. मनमोहन सिंह
  • सही उत्तर
    उत्तर: डॉ. जितेंद्र सिंह - केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने हाल ही में जम्मू में मानसर झील विकास योजना का उद्घाटन किया है. साथ ही डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है की आज का दिन मानसर क्षेत्र के लोगों के लिए ऐतिहासिक है। मानसर झील विकास योजना 70 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आज पूरी हो रही है.

    प्रश्न 9. 7 नवम्बर को देशभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • राष्ट्रीय टीबी जागरूकता दिवस
  • राष्ट्रीय एड्स जागरूकता दिवस
  • राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस
  • राष्ट्रीय मलेरिया जागरूकता दिवस
  • सही उत्तर
    उत्तर: राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस - 7 नवम्बर को देशभर में (राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस) - National Cancer Awareness Day मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य कैंसर होने के संभावित कारणों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना एवं कैंसर के प्राथमिक स्तर पर ही उसकी पहचान करने के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना था.

    प्रश्न 10. संयुक्त राष्ट्र की पहली समिति ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर भारत द्वारा प्रायोजित कितने प्रस्तावों को अपनाया है?

  • 2 प्रस्तावों
  • 4 प्रस्तावों
  • 6 प्रस्तावों
  • 9 प्रस्तावों
  • सही उत्तर
    उत्तर: 2 प्रस्तावों - संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली समिति ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर भारत द्वारा प्रायोजित 2 प्रस्तावों ("रेड्युसिंग न्यूक्लियर डेंजर" और "कन्वेंशन ऑन प्रोहिबीशन ऑफ़ दी यूज़ ऑफ़ न्यूक्लियर वेपन्स") को अपनाया है. ये प्रस्ताव न्यूक्लियर हथियारों के समूह के तहत परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.
    Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *