Current Affairs

November 4th Week Current Affairs (22nd-30th Nov 2020) in Hindi

November 4th Week (22nd to 30th) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi for Every Competitive Exams

November-2020 4th Week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 22nd to 30th November in Hindi with the help of you will know what happened in November 2020 Fourth week with questions and answers in Hindi.

November 4th Week Hindi Current Affairs for Every Competitive Exam


वनवेब ने भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन _____ को एक्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया है?

  • संजय कुमार
  • ब्रिजेश कुमाशर्मा
  • सुनील भारती मित्तल
  • माहिर सिंह मेहता
सही उत्तर
उत्तर: सुनील भारती मित्तल - वनवेब ने भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल को एक्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया है. साथ ही वनवेब ने नील मैस्टर्सन को CEO नियुक्त करने की भी घोषणा की, जो इससे पहले थॉमसन रायटर्स में को-चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर थे.

भारत सरकार ने हाल ही में किस योजना के तहत 72,480 करोड़ रुपये किये अर्जित किये है?

  • जिज्ञासा योजना
  • विवाद से विश्वास योजना
  • आयुष्मान योजना
  • आत्मनिर्भर भारत योजना
सही उत्तर
उत्तर: विवाद से विश्वास योजना - भारत सरकार ने हाल ही में "विवाद से विश्वास योजना" के तहत 72,480 करोड़ रुपये किये अर्जित किये है. यह विवाद से विश्वास योजना विभिन्न कर मामलों के समाधान के लिए आयकर विभाग और करदाताओं द्वारा सभी अपीलों को वापस लेने के लिए भारत सरकार ने शुरु की.

निम्न में से किस देश के खिलाड़ी अर्लिंग हालंद ने गोल्डन बॉय और वेरोना की स्ट्राइकर एशिया ब्रेगोंजी ने गोल्डन गर्ल का अवॉर्ड जीता है?

  • अर्जेंटीना
  • अफ्रीका
  • नॉर्वे
  • ऑस्ट्रेलिया
सही उत्तर
उत्तर: नॉर्वे - नॉर्वे के 20 साल के खिलाड़ी अर्लिंग हालंद हाल ही में गोल्डन बॉय का अवार्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने 2019-20 सीजन में 40 मैचों में 44 गोल किए। जिसमें 10 गोल उन्होंने पहले चैम्पियंस लीग के 8 मैचों में किए थे. जबकि वेरोना की स्ट्राइकर एशिया ब्रेगोंजी ने गोल्डन गर्ल का अवॉर्ड जीता है.

25 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व मांसाहार रहित दिवस
  • विश्व मांसाहार दिवस
  • विश्व समझोता दिवस
  • विश्व कैंसर दिवस
सही उत्तर
उत्तर: विश्व मांसाहार रहित दिवस - 25 नवम्बर को विश्वभर में "विश्व मांसाहार रहित दिवस" मनाया जाता है. इस दिन भारत में कई महापुरुष और संभ्रांत लोग अपना जन्म दिवस मांसाहार रहित दिवस के रूप में मनाते हैं जिससे समाज में वे अहिंसा का सकारात्मक संदेश प्रसारित कर सकें

निम्न मे से किस राज्य सरकार ने हाल ही में विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020 पास कर दिया है?

  • बिहार सरकार
  • उत्तर प्रदेश सरकार
  • महाराष्ट्र सरकार
  • दिल्ली सरकार
सही उत्तर
उत्तर: उत्तर प्रदेश सरकार - लव-जिहाद को लेकर जारी देशव्यापी बहस के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश, 2020 पास कर दिया है. जिसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बलपूर्वक, झूठ बोलकर, लालच देकर या अन्य किसी कपटपूर्ण तरीके से अथवा विवाह के लिए धर्म परिवर्तन गैर जमानती अपराध होगा.

निम्न में से किस राज्य की सरकार ने 6 महीने के लिए आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून लागू किया है?

  • महाराष्ट्र सरकार
  • उत्तर प्रदेश सरकार
  • पंजाब सरकार
  • बिहार सरकार
सही उत्तर
उत्तर: उत्तर प्रदेश सरकार - उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में 6 महीने के लिए आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून लागू किया है. यानी अगले 6 महीने तक प्रदेश में किसी भी तरह की हड़ताल पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. अगर को कर्मचारी हड़ताल करता है, तो उसपर सख्त एक्शन लिया जा सकेगा.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 25 नवंबर, 2020 लखनऊ विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना के कितने वर्ष पूरे होने पर एक स्‍मारक सिक्‍का जारी करेंगे?

  • 50 वर्ष
  • 100 वर्ष
  • 150 वर्ष
  • 200 वर्ष
सही उत्तर
उत्तर: 100 वर्ष - प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 25 नवंबर, 2020 लखनऊ विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर एक स्‍मारक सिक्‍का जारी करेंगे. साथ ही एक विशेष स्‍मार‍क डाक टिकट और भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी विशेष कवर भी जारी करेंगे. इस विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना 1920 में हुई थी.

मिशन ओलंपिक इकाई ने किस खिलाडी को अमेरिका में एक महीने के प्रशिक्षण शिविर की मंजूरी दी है?

  • सुशिल सिंह
  • बजरंग पूनिया
  • गीता फोघट
  • बबिता फोघाट
सही उत्तर
उत्तर: बजरंग पूनिया - मिशन ओलंपिक इकाई ने हाल ही में पहलवान बजरंग पूनिया को संयुक्त राज्य अमेरिका में एक महीने का प्रशिक्षण शिविर की मंजूरी दी है. यह शिविर 4 दिसंबर, 2020 से 3 जनवरी, 2021 तक क्लिफ कीन रेसलिंग क्लब, मिशिगन, यूएसए में 14 लाख रुपये की अनुमानित लागत पर होगा.

निम्न मे से किस देश के प्रधानमंत्री को नोबेल शांति पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया गया है?

  • जापान
  • इटली
  • अमेरिका
  • इज़राइल
सही उत्तर
उत्तर: इज़राइल - इज़राइल के प्रधानमंत्री, बेंजामिन नेतन्याहू और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को नोबेल शांति पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया गया है. इन दोनों को यह पुरस्कार अपने देशों के बीच पारस्परिक रणनीतिक और राजनयिक संबंधों की स्थापना के लिए दिया जायेगा.

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 के मुताबिक कौन सा इंस्टीट्यूट भारत का टॉप इंस्टीट्यूट बन गया है?

  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी कोलकाता
  • आईआईटी खडगपुर
  • आईआईटी बॉम्बे
सही उत्तर
उत्तर: आईआईटी बॉम्बे - वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 के मुताबिक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), बॉम्बे भारत का टॉप इंस्टीट्यूट बन गया है. साइमंड्स रैंकिंग ने विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में आईआईटी बॉम्बे को 172वां स्थान दिया गया है। हालांकि, टॉप 100 में कोई भी भारतीय संस्थान शामिल नहीं हो सका है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *