T20 World Cup 2024 Gk – टी20 विश्व कप 2024 जीके प्रश्न और उत्तर हिंदी में

Sports: T20 World Cup 2024 Gk Questions and Answers in Hindi for UPSC and SSC Exams

T20 World Cup 2024 Gk Questions in Hindi – आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून 2024 को (केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस) में खेला गया था और टूर्नामेंट का पहला मैच ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम, डलास में खेला गया था. यह टी20 विश्व कप का 9वां संस्करण था, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल विजेता भारत रहा. इस टूर्नामेंट का आयोजक आईसीसी था इस टूर्नामेंट में कुल 20 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया. इस लेख में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीके प्रश्न और उत्तर (T20 World Cup 2024 General Knowledge Questions and Answers in Hindi) प्रकाशित किए है upsc और एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए.

Q1. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब किस क्रिकेट टीम ने जीता है ?
A. साऊथ अफ्रीका
B. ऑस्ट्रेलिया
C. भारत
D. बांग्लादेश
Ans C. भारत

Q2. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया है?
A. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच
B. जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच
C. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच
D. नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच
Ans C. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच

Q3. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेल किस स्टेडियम में खेला गया था?
A. ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम
B. प्रोविडेंस स्टेडियम
C. क्वींस पार्क ओवल
D. सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम
Ans A. ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम

Q4. टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को कितने रनों से हराया?
A. 1 रनों से
B. 2 रनों से
C. 12 रनों से
D. 7 रनों से
Ans D. 7 रनों से

Q5. टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मैच कब खेला गया ?
A. 30 जून 2024
B. 29 जून 2024
C. 21 जून 2024
D. 22 जून 2024
Ans B. 29 जून 2024

Q6. टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मैच में भारत का स्कोर कितना रहा था?
A. 176/7
B. 176/8
C. 176/1
D. 176/2
Ans A. 176/7

Q7. टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका 20 ओवर्स में कुल कितने स्कोर पर रहा ?
A. 169/3
B. 169/2
C. 169/8
D. 169/1
Ans C. 169/8

Q8. टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मैच में विराट कोहली ने कुल कितने रन की पारी खेली?
A. 16 रनों की पारी
B. 86 रनों की पारी
C. 96 रनों की पारी
D. 76 रनों की पारी
Ans D. 76 रनों की पारी

Q9. टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मैच जितने के बाद किन दो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने इस फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की?
A. हार्दिक पंड्या और विराट कोहली
B. रोहित शर्मा और विराट कोहली
C. रिसभ पंत और विराट कोहली
D. रोहित शर्मा और याजुवेंद्र चहल
Ans B. रोहित शर्मा और विराट कोहली

Q10. कौनसी क्रिकेट टीम अबतक पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहकर टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन गई है?
A. भारत
B. दक्षिण अफ्रीका
C. ऑस्ट्रेलिया
D. कोलोम्बो
Ans A. भारत

Q11. भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 ख़िताब हासिल करने पर रोहित शर्मा एंड कंपनी को प्राइज मनी के रूप में कितने रुपए मिले है?
A. 60 करोड़ 42 लाख रुपए
B. 30 करोड़ 42 लाख रुपए
C. 10 करोड़ 42 लाख रुपए
D. 20 करोड़ 42 लाख रुपए
Ans D. 20 करोड़ 42 लाख रुपए

Q12. भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी किस वर्ष में जीती थी?
A. 2017
B. 2010
C. 2013
D. 2011
Ans C. 2013

Q13. भारत ने वर्ष बाद कोई वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता है?
A. 19 साल बाद
B. 11 साल बाद
C. 11 साल बाद
D. 13 साल बाद
Ans D. 13 साल बाद

Q14. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत कितने मैच हारी है?
A. 0
B. 1
C. 2
D. 3
Ans A. 0

Q15. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका की टीम को कितने रुपए की प्राइज मनी मिली है?
A. 40.67 करोड़ रुपए (4.28 मिलियन डॉलर)
B. 30.67 करोड़ रुपए (2.28 मिलियन डॉलर)
C. 20.67 करोड़ रुपए (4.28 मिलियन डॉलर)
D. 10.67 करोड़ रुपए (1.28 मिलियन डॉलर)
Ans D. 10.67 करोड़ रुपए (1.28 मिलियन डॉलर)

Q16. आईसीसी ने इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कुल कितने रुपए की प्राइज मनी रखी थी?
A. 83.7 करोड़
B. 13.7 करोड़
C. 93.7 करोड़
D. 23.7 करोड़
Ans C. 93.7 करोड़

Q17. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल कितनी टीमों ने हिस्सा लिया था?
A. 80 टीमों ने
B. 20 टीमों ने
C. 30 टीमों ने
D. 10 टीमों ने
Ans B. 20 टीमों ने

Q18. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब किसे दिया गया है?
A. व‍िराट कोहली
B. रोहित शर्मा
C. सूर्य कुमार यादव
D. मोहम्मद शमी
Ans A. व‍िराट कोहली

Q19. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब किस प्लेयर को मिला?
A. हार्दिक पांड्या
B. रोहित शर्मा
C. विराट कोहली
D. जसप्रीत बुमराह
Ans D. जसप्रीत बुमराह

Q20. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद किस क्रिकेट ऑलराउंडर खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया?
A. महेंद्र सिंह धोनी
B. रविंद्र जडेजा
C. जसप्रीत बुमराह
D. रविचंद्रन अश्विन
Ans B. रविंद्र जडेजा

Read Also: Sports General Knowledge Questions in Hindi for UPSC and SSC Exams

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *