10 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 10 February 2025 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
10 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
10 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 10 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘10 February 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 10 फरवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q: भारत के किस राज्य ने लिंग असमानता और घटते बाल लिंगानुपात को सुधारने के लिए BBBP योजना के अंतर्गत प्रमुख पहलों को लागू किया है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. ओडिशा
Answer: ओडिशा
Q: गुजरात के किस शहर में 7 से 11 फरवरी 2025 के दौरान BIMSTEC युवा शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन किया जा रहा है?
क. आनंद
ख. सूरत
ग. वडोदरा
घ. गाँधी नगर
Answer: गाँधी नगर
Q: किस देश के संस्थापक राष्ट्रपति सैम नुजोमा का शनिवार को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
क. युगांडा
ख. ईराक
ग. जापान
घ. नामीबिया
Answer: नामीबिया
Q: कोसोवो में कितने वर्ष के लिए कार्यकाल के लिए 120 सांसदों को चुनने के लिए संसदीय चुनाव होने हैं?
क. 2 वर्ष
ख. 3 वर्ष
ग. 4 वर्ष
घ. 5 वर्ष
Answer: 4 वर्ष
Q: किस राज्य की मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने 7,550 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ अंत्योदय गृह योजना योजना को मंजूरी दी है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. ओडिशा
Answer: ओडिशा
Q: हाल ही में किस देश में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है
क. युगांडा
ख. ईराक
ग. जापान
घ. दक्षिण सूडान
Answer: दक्षिण सूडान
Q: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (NCSK) के कार्यकाल को कितने वर्ष के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है?
क. 2 वर्ष
ख. 3 वर्ष
ग. 4 वर्ष
घ. 6 वर्ष
Answer: 3 वर्ष
Q: ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ऑफिशियल सॉन्ग लांच किया है, सोंग का नाम बताइए?
क. जिओ खिलाडी वाह
ख. जीत के आना
ग. क्रिकेट है हर जगह
घ. जीतो बाजी खेल के
Answer: जीतो बाजी खेल के
Q: FIFA ने संविधान में संशोधन करने में विफल रहने के बाद किस देश को फुटबॉल फेडरेशन (PFF) को सस्पेंड कर दिया है?
क. ईराक
ख. ईरान
ग. जापान
घ. पाकिस्तान
Answer: पाकिस्तान