12 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 12 February 2025 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
12 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
12 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 12 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘12 February 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 12 फरवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने किस शहर में एकीकृत स्वास्थ्य समाधान के लिए यूनानी चिकित्सा में नवाचार – एक नई दिशा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
क. पुणे
ख. मुंबई
ग. कोलकाता
घ. नई दिल्ली
Answer: नई दिल्ली
Q: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 के कौन से संस्करण का उद्घाटन किया है?
क. पहले
ख. दुसरे
ग. तीसरे
घ. चौथे
Answer: तीसरे
Q: विश्व बैंक के लॉजिस्टिक्स प्रदर्शन सूचकांक में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
क. 2 वें स्थान
ख. 12 वें स्थान
ग. 22 वें स्थान
घ. 32 वें स्थान
Answer: 22 वें स्थान
Q: कौशल विकास के लिए समावेशी और सुरक्षित आधारभूत ढांचे को बढ़ावा देने के लिए किस शहर में नवनिर्मित छात्रावास भवन का उद्घाटन किया गया है?
क. पुणे
ख. दिल्ली
ग. मुंबई
घ. बेंगलुरु
Q: Answer: बेंगलुरु
Q: पेरिस में एआई एक्शन समिट 2025 के अवसर पर कौन सा भारत-फ्रांस एआई नीति गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गया है?
क. पहला
ख. दूसरा
ग. तीसरा
घ. चौथा
Answer: दूसरा
Q: आरबी आई ने तरलता कवरेज अनुपात और परियोजना वित्तपोषण मानदंडों को कब तक के लिए स्थगित कर दिया है?
क. 2026
ख. 2027
ग. 2028
घ. 2029
Answer: 2026
Q: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने किस क्रिकेटर के सहयोग से ‘स्पिनर’ स्पोर्ट्स ड्रिंक लॉन्च किया है?
क. रोहित शर्मा
ख. विराट कोहली
ग. अभिषेक शर्मा
घ. मुथैया मुरलीधरन
Answer: मुथैया मुरलीधरन
Q: केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय ने कहा पर अमृत उद्यान में स्ट्रीट फूड व हस्तशिल्प महोत्सव का आयोजन है?
क. संसद
ख. प्रगति मैदान
ग. पुणे
घ. राष्ट्रपति भवन
Answer: राष्ट्रपति भवन