12 जून 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 12 June 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

12 June 2022 Current Affairs in Hindi – 12 जून 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (12 June 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 12 जून 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 12 June 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 12 June 2022 in Hindi

12 June 2022 Current Affairs in Hindi – Read 12 June 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

विश्व में पहली बार, रामकृष्ण मुक्काविल्ली संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट द्वारा मान्यता प्राप्त करने वाले कौन से भारतीय बने है?

  • पहले
  • दुसरे
  • तीसरे
  • चौथे
Show Answer
Ans. पहले - विश्व में पहली बार, रामकृष्ण मुक्काविल्ली हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट द्वारा मान्यता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने है. संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट ने दस नए एसडीजी पायनियर्स को नामित किया है, जो कॉर्पोरेट लीडर हैं.

निम्न में से किस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने सनवे फॉरमेंटेरा ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता है?

  • समर वर्मा
  • संदीप सिंह
  • संजय नांगर
  • डी. गुकेश
Show Answer
Ans. डी. गुकेश - भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने हाल ही में सनवे फॉरमेंटेरा ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता है. यह उन्हें खिताब की हैट्रिक थी. वर्षीय गुकेश (Elo 2637) ने अंतिम दौर में अर्मेनिया के जीएम हाइक एम मार्टिरोसियन से आठ अंकों के साथ खिताब जीता है.

निम्न में से किसने हाल ही में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और इक्विटास होल्डिंग्स लिमिटेड के विलय योजना को अपनी मंजूरी दे दी है?

  • योजना आयोग
  • निति आयोग
  • शिक्षा आयोग
  • भारतीय रिज़र्व बैंक
Show Answer
Ans. भारतीय रिज़र्व बैंक - भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और इक्विटास होल्डिंग्स लिमिटेड के विलय योजना को अपनी मंजूरी दे दी है. यह विलय आरबीआई के लघु वित्त बैंक नियमों का पालन करने के लिए किया जा रहा है.

इनमे से कौन इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए है?

  • अक्षय कुमार
  • अजय देवगन
  • सलमान खान
  • विराट कोहली
Show Answer
Ans. विराट कोहली - भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली हाल ही में इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए है. कोहली इंस्टाग्राम पर तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी भी हैं, जबकि पुर्तगाल क्रिस्टियानो रोनाल्डो 451 मिलियन फॉलोअर्स के साथ चार्ट में सबसे शीर्ष स्थान पर हैं.

रोड्रिगो चाव्स ने हाल ही में किस देश ने नए राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला है?

  • चेक
  • मालदीव
  • इंडोनेशिया
  • कोस्टा रिका
Show Answer
Ans. कोस्टा रिका - रोड्रिगो चाव्स ने हाल ही में कोस्टा रिका के नए राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला है. उन्होंने भ्रष्टाचार से निपटने और देश की अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण का वादा करते हुए शपथ ली है.

भारत के किस पडोसी देश ने हाल ही में तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के लिए एक क्रूड मिशन शुरू किया है?

  • सऊदी अरब
  • बांग्लादेश
  • भूटान
  • चीन
Show Answer
Ans. चीन - चीन ने हाल ही में तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण के लिए एक क्रूड मिशन शुरू किया है. शेनझोउ -14 चालक दल छह महीने के लिए तियांगोंग स्टेशन पर रहेगा, दो प्रयोगशाला मॉड्यूल के मुख्य तियानहे लिविंग रूम में एकीकरण की देखरेख करेगा.

अयोध्या की पूर्व-प्रतिष्ठित क्रॉसिंग का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है?

  • नरेंद्र मोदी
  • लता मंगेशकर
  • अटल विहारी वाजेपेयी
  • यस राज
Show Answer
Ans. लता मंगेशकर - अयोध्या की पूर्व-प्रतिष्ठित क्रॉसिंग का नाम प्रसिद्ध गायिका भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर के नाम पर रखने की घोषणा की गयी है. योगी आदित्यनाथ ने शहर में एक महत्वपूर्ण चौराहे को चुनें और अगले 15 दिनों में इसका नाम लता मंगेशकर के नाम पर रखने का प्रस्ताव राज्य सरकार को सौंपें है.

12 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व बालश्रम निषेध दिवस
  • विश्व बाल दिवस
  • विश्व तम्बाकू दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस
Show Answer
Ans. विश्व बालश्रम निषेध दिवस - 12 जून को विश्वभर में विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. 19 वर्ष पहले इसकी शुरूआत अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने बाल श्रम को रोकने के लिए की गई थी. इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य बच्चों से मजदूरी ना कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने और आगे बढ़ाने के लिए जागरूक करना है.
Read Also...  Current Affairs in Hindi – 28 May 2019 Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *