17 अक्टूबर का इतिहास – आज के दिन मदर टेरेसा को “1979” में शांति के लिये नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था

आज का इतिहास यानी 17 October की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ

आज का इतिहास – 17 October (October 17) को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 17 October (17 October) के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ’17 October’ को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.


17 October Ka Itihas (17 October की ऐतिहासिक घटनाये)

  • उत्तरी यूरोप के दुसरे सबसे पुराने विश्वविद्यालय ग्रीसवाल्ड विश्वविद्यालय की स्थापना “1456” में की गयी थी.
  • हैती क्रांति के पूर्व नेता और हैती के सम्राट जैक्स प्रथम की उनके दमनकारी शासन के बाद “1806” में हत्या कर दी गयी.
  • 1888 में थॉमस एडिसन ने ऑप्टिकल फोनोग्राफ के पेटेंट के लिए आवेदन किया जो की दुनिया की पहली फिल्म थी.
  • 1888 में थॉमस एडिसन ने ऑप्टिकल फोनोग्राफ के पेटेंट के लिए आवेदन किया जो की दुनिया की पहली फिल्म थी.
  • प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन “1933” में नाजी जर्मनी से अमेरिका चले गये थे.
  • मदर टेरेसा को “1979” में शांति के लिये नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था.
  • चीन ने अंतरिक्ष में एशिया के पहले और रूस के बाद तीसरे देश के रूप में अंतरिक्ष में मानव भेजने में सफलता प्राप्त की.
  • आयरिश लेखिका एनी एनराइट को उनके उपन्यास ‘द गेदरिंग’ के लिए “2007” में बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

17 October Famous People Birth (17 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • अलीगढ़ ओरिएंटल कॉलेज के संस्थापक सर सैयद अहमद ख़ाँ का जन्म “1817” में हुआ था.
  • राजनीतिज्ञ और स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री आर. के. शनमुखम चेट्टी का जन्म “1892” में हुआ था.
  • प्रसिद्ध लेखिका शिवानी का जन्म “1923” में हुआ था.
  • हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार दूधनाथ सिंह का जन्म “1936” में हुआ था.
  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले का जन्म “1970” में हुआ था.
Read Also...  4 नवंबर का इतिहास – आज के दिन बराक ओबामा "2008" में अमरीका के पहले अश्वेत राष्टपति बने

Famous Persons Death on 17 October (17 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • हिन्दू धार्मिक नेता स्वामी रामतीर्थ का निधन “1906” में हुआ था.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 17 अक्टूबर के (17 October’s Important Events and Festivities)

  • अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस
  • विश्व आघात दिवस
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *