18 दिसम्बर का इतिहास – आज के दिन इंगलैंड में “1969” में मृत्युदंड की सज़ा समाप्त कर दी गई

18 December in History – Top Historical Events in Hindi

आज का इतिहास – 18 दिसम्बर (December 18) को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 18 December (18 December) के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ’18 December’ को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.

18 December Ka Itihas (18 December की ऐतिहासिक घटनाये)

  • कुवलय खाँ ने “1271” में अपने साम्राज्य का नाम युवान रखा था जो मंगोलिया और चीन में फैला था.
  • तैमूर ने “1398” में सुल्तान नुसरत शाह को हराकर दिल्ली पर कब्जा किया.
  • समुद्री खोजी नाविक तस्मान “1642” में न्यूजीलैंड की धरती पर उतरा, उसी के नाम पर न्यूजिलैंड के समीपवर्ती समुद्र को तस्मानिया समुद्र भी कहा जाता है.
  • अमेरिकी संविधान को “1787” में स्वीकार करने वाला न्यू जर्सी तीसरा राज्य बना.
  • रूस का राष्ट्रीय गान ‘गॉड सेव द जार’ को “1833” में पहली बार गाया गया.
  • अल-थानी परिवार “1878” में कतर पर शासन करने वाला पहला परिवार बना.
  • जापान ने “1956” में संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता ग्रहण की.
  • नयी दिल्ली में “1960” में राष्ट्रीय संग्रहालय का शुभारंभ हुआ.
  • शनि के उपग्रह “1966” में एपी मैथिल्स की खोज हुई.
  • इंगलैंड में “1969” में मृत्युदंड की सज़ा समाप्त कर दी गई.
  • इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक की स्थापना “1973” में हुई.
  • सचिन ने “1989” में अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला.
  • अज्ञात विमान ने “1995” में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में हथियारों का जखीरा गिराया.
  • हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने “2002” में सिपिदान और लिगितान द्वीपों पर नियंत्रण के मामले में मलेशिया के अधिकार की पुष्टि की.
  • “2005” में भूटान नरेश जिग्मे सिंग्मे वांगचुक ने 2008 में गद्दी छोड़ देने की घोषणा की.
  • जापान ने “2007” में इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया.
  • ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण “2008” में हुआ.
  • सबसे भारी रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 का सफल प्रक्षेपण “2014” में हुआ.
Read Also...  28 नवंबर का इतिहास – आज के दिन एशिया कप हॉकी का ख़िताब "1999" में दक्षिण कोरिया ने पाकिस्तान को हराकर जीता

18 December Famous People Birth (18 December को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)

  • भारत के छत्तीसगढ़ राज्य की संत परंपरा में सर्वोपरि माने जाने वाले संत गुरु घासीदास का जन्म “1756 में हुआ.
  • इंग्लिश क्राउन के नाम से मशहूर जोसेफ ग्रेमैल्डी का जन्म “1778” में हुआ.
  • सोवियत नेता जोसेफ स्टैलिन का जन्म “1878” में हुआ.

Famous Persons Death on 18 December (18 December को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)

  • एक प्रसिद्ध निबंधकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का निधन “1971” में हुआ.
  • भारतीय राजनीतिज्ञ तथा लोक सभा के सदस्य मुकुट बिहारी लाल भार्गव का निधन “1980” में हुआ.
  • भारत के जानेमाने क्रिकेट खिलाड़ी विजय हज़ारे का निधन “2004 ने हुआ.

महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 18 दिसम्बर के (18 December’s Important Events and Festivities)

  • राष्ट्रीय धातुविज्ञान दिवस
  • अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *