18 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 18 January 2025 Current Affairs Questions in Hindi

18 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

18 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 18 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘18 January 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 18 जनवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q: भारत सरकार ने घाटे में चल रही इस्पात क्षेत्र की महत्वपूर्ण कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड को फिर से पटरी पर लाने के लिए कितने करोड़ रूपये का पैकेज मंजूर किया है?
क. 1 हजार 440 करोड़ रूपये
ख. 2 हजार 440 करोड़ रूपये
ग. 9 हजार 440 करोड़ रूपये
घ. 11 हजार 440 करोड़ रूपये
Answer: 11 हजार 440 करोड़ रूपये

Q: अमेरिका की किस अंतरिक्ष कंपनी ने अपने विशाल स्टारशिप रॉकेट की सातवीं परीक्षण उड़ान शुरू किया है?
क. स्पेस एक्स
ख. नासा
ग. ईसा
घ. डीआरडीओ
Answer: स्पेस एक्स

Q: विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से किसने “वन प्लेट, वन बैग” अभियान की शुरुआत की गयी है?
क. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
ख. निति आयोग
ग. योजना आयोग
घ. शिक्षा आयोग
Answer: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

Q: केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और गुजरात सरकार ने किस शहर में एक अत्याधुनिक संग्रहालय और पुरातत्व अनुभवात्मक केंद्र का उद्घाटन किया गया है?
क. पुणे
ख. दिल्ली
ग. मुंबई
घ. वडनगर
Answer: वडनगर

Q: प्रयागराज के तपोवन आश्रम में स्थापित कितने फीट लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई में विश्व का पहला महामृत्युंजय यंत्र स्थापित गया है?
क. 25 फीट
ख. 35 फीट
ग. 45 फीट
घ. 52 फीट
Answer: 52 फीट

Read Also...  Current Affairs - 17 August 2018 - Questions and Answers in Hindi

Q: पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की रिपोर्ट के अनुसार भारत किस वर्ष जापान को पछाड़कर विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है?
क. 2024
ख. 2025
ग. 2026
घ. 2027
Answer: 2026

Q: किस राज्य सरकार ने 1975 से 1977 के दौरान आपातकाल के समय जेल गए व्यक्तियों के लिए एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना की घोषणा की है?
क. केरल सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. महाराष्ट्र सरकार
घ. ओडिशा सरकार
Answer: ओडिशा सरकार

Q: इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने किस देश में फिनटेक कंपनी Magnati के साथ साझेदारी की है?
क. जापान
ख. चीन
ग. अमेरिका
घ. यूएई
Answer: यूएई

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *