7 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 7 November 2024 Current Affairs Questions in Hindi

7 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

7 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 7 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘7 November 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.

Q. हाल ही में भारत-भूटान सीमा पर पहला इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट कहाँ शुरू हुआ?
A) तामूलपुर
B) दारंगा
C) गुवाहाटी
D) शिलचर
Answer: B) दारंगा

Q. हाल ही में केंद्र सरकार ने पराली जलाने पर जुर्माने को क्यों दोगुना किया?
A) किसानों की मदद के लिए
B) सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के कारण
C) फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए
D) पर्यावरण मंत्रालय के आदेश के कारण
Answer: B) सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के कारण

Q. हाल ही में भारती एयरटेल ने लद्दाख के किन सीमावर्ती क्षेत्रों में 4जी नेटवर्क शुरू किया है?
A) गलवान और दौलत बेग ओल्डी
B) लेह और कारगिल
C) पेंगोंग और जांसकर
D) नुब्रा और तुर्तुक
Answer: A) गलवान और दौलत बेग ओल्डी

Q. 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के साथ ‘फिल्म बाजार के 18वें संस्करण’ का आयोजन कब तक होगा?
A) 18 से 22 नवंबर
B) 20 से 24 नवंबर
C) 22 से 26 नवंबर
D) 23 से 27 नवंबर
Answer: B) 20 से 24 नवंबर

Q. ‘फिल्म बाजार के 18वें संस्करण’ में कितनी फिल्मों का प्रदर्शन होगा?
A) 150
B) 180
C) 208
D) 250
Answer: C) 208

Q. हाल ही में तीसरा रोहिणी नैय्यर पुरस्कार किसे मिला?
A) अमित त्यागी
B) अनिल प्रधान
C) ज्योति मिश्रा
D) सुशील वर्मा
Answer: B) अनिल प्रधान

Read Also...  14 June 2021 Current Affairs

Q. अनिल प्रधान को रोहिणी नैय्यर पुरस्कार हाल ही में किस क्षेत्र में योगदान के लिए मिला?
A) ग्रामीण शिक्षा
B) STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स)
C) स्वास्थ्य सेवाएँ
D) महिला सशक्तिकरण
Answer: B) STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स)

Q. भारत-जाम्बिया संयुक्त स्थायी आयोग का छठा सत्र हाल ही में कहाँ आयोजित हुआ?
A) नई दिल्ली
B) लुसाका
C) मुंबई
D) जोहान्सबर्ग
Answer: B) लुसाका

Q. हाल ही में भारत-जाम्बिया आयोग के छठे सत्र में किन क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई?
A) कृषि, शिक्षा, ऊर्जा, और विज्ञान
B) स्वास्थ्य, खेल, और परिवहन
C) वित्त, संस्कृति, और शहरी विकास
D) सभी उपरोक्त
Answer: D) सभी उपरोक्त

Q. भारती एयरटेल के 4जी नेटवर्क की शुरुआत का उद्देश्य क्या है?
A) दूरस्थ क्षेत्रों में संचार को मजबूत करना
B) वाणिज्यिक नेटवर्क विस्तार
C) रक्षा सेवाओं का समर्थन
D) आपदा प्रबंधन
Answer: A) दूरस्थ क्षेत्रों में संचार को मजबूत करना

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *