Current Affairs

18th to 24 October 2021 – 3rd Week Current Affairs in Hindi

18th to 24 October 2021 – 3rd Week Hindi Current Affairs

Weekly hindi current affairs Gk Section team published here very important top current affairs of Weekly Every months in Hindi with the help of you will know what happened in monthly week with questions and answers in Hindi.

18th to 24 October – 3rd Week Current Affairs 2021


हाल ही में किस संगठन ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है की भारत की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे रिकवर हो रही है?

  • विश्व बैंक
  • निति आयोग
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
  • योजना आयोग

उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष – अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने हाल ही में अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है की भारत की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे रिकवर हो रही है. जबकि मुद्रास्फीति के दबाव के प्रति आगाह किया है. आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 9.5% रहने का अनुमान लगाया है.


18 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व केंसर दिवस
  • विश्व टीबी दिवस
  • विश्व रजोनिवृत्ति दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस

उत्तर: विश्व रजोनिवृत्ति दिवस – 18 अक्टूबर को विश्वभर में विश्व रजोनिवृत्ति दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का उद्देश्य महिलाओं को रजोनिवृत्ति के बारे में जागरुकता पैदा करना एवं अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना है. यह रजोनिवृत्ति 45 से 55 साल के बीच की उम्र में होता है.


भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व करने वाली 5वीं बटालियन गोरखा राइफल्स की टीम ने कैम्ब्रियन पेट्रोल एक्सरसाइज में कौन सा मेडल जीता है?

  • गोल्ड मेडल
  • सिल्वर मेडल
  • ब्रोंज मेडल
  • ऑस्कर

उत्तर: गोल्ड मेडल – भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व करने वाली 5वीं बटालियन गोरखा राइफल्स की टीम ने हाल ही में यूके में आयोजित प्रतिष्ठित कैम्ब्रियन पेट्रोल एक्सरसाइज में गोल्ड मेडल जीता है. यह एक्सरसाइज 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर को यूके सेना द्वारा ब्रेकन, वेल्स में आयोजित की गई थी.


भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने किस देश की यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों की कब्र पर पुष्प चक्र अर्पित किये है?

  • इराक
  • ईरान
  • इजराइल
  • जापान

उत्तर: इजराइल – भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने हाल ही में इजराइल की यात्रा के दौरान इजराइल के यरूशलम, रामले और हाइफा में दफनाये गए लगभग 900 भारतीय सैनिकों को पुष्प चक्र अर्पित किये है. यह उनकी पहली यात्रा है.


इनमे से किस द्वारा जारी सबसे प्रभावशाली एक्टर्स की सूची में रश्मिका मंदाना अभिनेत्री ने पहला स्थान हासिल किया है?

  • फार्च्यून
  • फ़ोर्ब्स इंडिया
  • वर्ल्ड बैंक
  • मूडीज

उत्तर: फ़ोर्ब्स इंडिया – फ़ोर्ब्स इंडिया के द्वारा हाल ही में जारी सबसे प्रभावशाली एक्टर्स की सूची में रश्मिका मंदाना अभिनेत्री ने पहला स्थान हासिल किया है. रश्मिका मंदाना के सोशल मीडिया पेजों पर फोलोवर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. रश्मिका मंदाना ने सामंथा, विजय देवरकोंडा और यश को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है.


20 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व एड्स दिवस
  • विश्व टीबी दिवस
  • विश्व कैंसर दिवस
  • विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस

उत्तर: विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस – 20 अक्टूबर को विश्वभर में विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस मनाया जाता है. यह दिवस ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम, निदान एवं उपचार के लिए वैश्विक जागरूकता पैदा करने के लिए समर्पित है. यह ऑस्टियोपोरोसिस की विशेषता हड्डियों के ऊतकों की ख़राबी है.


21 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व आयोडीन अल्पता दिवस
  • विश्व एड्स दिवस
  • विश्व डेंगू दिवस
  • विश्व विज्ञान दिवस

उत्तर: विश्व आयोडीन अल्पता दिवस – 21 अक्टूबर को विश्वभर में विश्व आयोडीन अल्पता दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य आयोडीन के पर्याप्त उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाना और आयोडीन की कमी के परिणामों पर प्रकाश डालना है.


हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, फसल जलाने से संबंधित उत्सर्जन में कौन सा पहले स्थान पर है?

  • इंडोनेशिया
  • अफ्रीका
  • भारत
  • पाकिस्तान

उत्तर: भारत – क्लाइमेट टेक स्टार्ट-अप, ब्लू स्काई एनालिटिक्स के द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक, फसल जलाने से संबंधित उत्सर्जन में भारत पहले स्थान पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2015-2020 की अवधि में भारत का योगदान कुल वैश्विक उत्सर्जन में 13% था. ब्लू स्काई एनालिटिक्स एक भारतीय क्लाइमेट टेक स्टार्ट-अप है.


निम्न में से किस आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने “इनोवेशन्‍स फॉर यू, सेक्‍टर इन फोकस हेल्‍थकेयर” का लोकार्पण किया है?

  • निति आयोग
  • योजना आयोग
  • शिक्षा आयोग
  • स्वामित्व आयोग

उत्तर: निति आयोग – निति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने हाल ही में “इनोवेशन्‍स फॉर यू, सेक्‍टर इन फोकस हेल्‍थकेयर” का लोकार्पण किया है. जो की विभिन्न डोमेन में अटल इनोवेशन मिशन के स्टार्टअप्स की सफलताओं को दर्शाने का प्रयास है.


निम्न में से किस मंत्रालय ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 152 सक्षम केंद्रों का उद्घाटन किया है?

  • शिक्षा मंत्रालय
  • वित मंत्रालय
  • पर्यावरण मंत्रालय
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय

उत्तर: ग्रामीण विकास मंत्रालय – ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हाल ही में दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 152 सक्षम केंद्रों का उद्घाटन किया है. देश के 13 राज्यों के 77 जिलों में लगभग 152 वित्तीय साक्षरता और सेवा वितरण केंद्र शुरू किये गए है.


Current Affairs in Hindi – 25 October 2021

Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *