19 जून 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 19 June 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

19 June 2022 Current Affairs in Hindi – 19 जून 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (19 June 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 19 जून 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 19 June 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 19 June 2022 in Hindi

19 June 2022 Current Affairs in Hindi – Read 19 June 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ने किस फल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बहरीन में मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया है?

  • सेब
  • केला
  • संतरा
  • आम
Show Answer
Ans. आम - कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने हाल ही में आम के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बहरीन में 8 दिवसीय मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया है. आम की सभी किस्मों को सीधे किसानों और दो किसान उत्पादक संगठनों से खरीदा गया है.

वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2022 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

  • 22वे
  • 25वें
  • 37वें
  • 43वें
Show Answer
Ans. 37वें - सूचकांक प्रबंधन विकास संस्थान के वार्षिक विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2022 में भारत 37वें स्थान पर रहा है. इस सूचकांक के मुताबिक, भारत ने एशियाई अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज वृद्धि देखी है. इसके सूचकांक में डेनमार्क पिछले साल तीसरे स्थान से 63 देशों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गया है.

सुप्रीमकोर्ट की पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई को किस परिषद के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

  • भारतीय विज्ञान परिषद
  • भारतीय शिक्षा परिषद
  • भारतीय रक्षा परिषद
  • भारतीय प्रेस परिषद
Show Answer
Ans. भारतीय प्रेस परिषद - सुप्रीमकोर्ट की पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई को भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. न्यायमूर्ति देसाई ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर पर परिसीमन आयोग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया गया है.

महिलाओं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए किस सोशल नेटवर्क और संयुक्त राष्ट्र की महिलाओं ने समझोता किया है?

  • मेटा
  • ट्विटर
  • स्नेपचैट
  • लिंक्डइन
Show Answer
Ans. लिंक्डइन - महिलाओं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लिंक्डइन और संयुक्त राष्ट्र की महिलाओं ने समझोता किया है. इसके तहत लिंक्डइन 5 लाख डॉलर निवेश करेगी, यह परियोजना महाराष्ट्र में 2,000 महिलाओं के डिजिटल, सॉफ्ट और रोजगार योग्यता कौशल को विकसित करने के लिए एक पायलट लॉन्च करेगी.

बीएस पाटिल ने किस राज्य के लोकायुक्त के रूप में शपथ ली है?

  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • गुजरात
  • कर्नाटक
Show Answer
Ans. कर्नाटक - भीमनगौड़ा संगनगौड़ा पाटिल (बीएस पाटिल) ने हाल ही में कर्नाटक के लोकायुक्त के रूप में शपथ ली है. राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा न्यायमूर्ति पाटिल को पद की शपथ दिलाई गई है.

सीओएआई ने किस कंपनी के अध्यक्ष प्रमोद के मित्तल को 2022-23 के लिए एसोसिएशन का नया चेयरपर्सन नामित किया है?

  • भारती एयरटेल
  • रिलायंस जियो इंफोकॉम
  • मेटा
  • ट्विटर
Show Answer
Ans. रिलायंस जियो इंफोकॉम - रिलायंस जियो इंफोकॉम के अध्यक्ष प्रमोद के मित्तल उद्योग निकाय सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने एसोसिएशन का नया चेयरपर्सन नामित किया है. वे पहले COAI के उपाध्यक्ष थे, जिनके सदस्यों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफ़ोन आईडिया शामिल हैं.

19 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व शिक्षा दिवस
  • विश्व महिला दिवस
  • विश्व एथनिक दिवस
Show Answer
Ans. विश्व एथनिक दिवस - 19 जून को विश्वभर में विश्व एथनिक दिवस मनाया जाता है. विश्व संस्कृति के संरक्षण तथा उसे सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाता है. विश्‍व एथनिक दिवस के जरिए लोगों को हमारी संस्कृति के प्रति जागरूक किया जाता है.

निम्न में से किस देश में हाल ही में युवा सांसदों का 8वां वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया गया है?

  • स्पेन
  • जापान
  • चीन
  • मिस्र
Show Answer
Ans. मिस्र - हाल ही में मिस्र में युवा सांसदों का 8वां वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस 2 दिवसीय सम्मेलन का आयोजन प्रतिनिधि सभा और अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है.
Read Also...  Current Affairs in Hindi - 22 December 2018 GK Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *