2 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 2 November 2024 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
2 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
2 November 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 2 नवम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘2 November 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.
Q. हाल ही में भारत का पहला मार्स-मून एनालॉग मिशन कहाँ शुरू किया गया है?
A) गुजरात
B) लद्दाख
C) कर्नाटक
D) तमिलनाडु
उत्तर: B) लद्दाख
Q. ‘अमृत परम्परा’ फेस्टिवल सीरीज का उद्देश्य क्या है?
A) विदेशी संस्कृति को बढ़ावा देना
B) कला और संस्कृति के जरिए एकजुटता लाना
C) अंतरिक्ष अनुसंधान में सहयोग करना
D) आपदा प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करना
उत्तर: B) कला और संस्कृति के जरिए एकजुटता लाना
Q. G-20 की ‘डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप’ की बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित हुई?
A) ब्राजील
B) भारत
C) फ्रांस
D) जर्मनी
उत्तर: A) ब्राजील
Q. हाल ही में एयर मार्शल अजय अरोड़ा ने कौन सा पद ग्रहण किया?
A) चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ
B) एयर ऑफिसर-इंचार्ज मेंटेनेंस
C) एयर वाइस मार्शल
D) एयर चीफ मार्शल
उत्तर: B) एयर ऑफिसर-इंचार्ज मेंटेनेंस
Q. ‘अमृत परम्परा’ फेस्टिवल सीरिज का आयोजन किस मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है?
A) रक्षा मंत्रालय
B) संस्कृति मंत्रालय
C) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
D) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
उत्तर: B) संस्कृति मंत्रालय
Q. ‘अमृत परम्परा’ सीरिज का पहला कार्यक्रम कौन सा है?
A) गंगा उत्सव
B) कावेरी मीट्स गंगा
C) भारतीय सांस्कृतिक मेला
D) राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी
उत्तर: B) कावेरी मीट्स गंगा
Q. प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने G-20 बैठक में हाल ही में किस विषय पर चर्चा की?
A) डिजास्टर रिस्क रिडक्शन
B) वैश्विक आर्थिक सुधार
C) अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौते
D) पर्यावरण संरक्षण
उत्तर: A) डिजास्टर रिस्क रिडक्शन
Q. यूरोपियन यूनियन ने सुरक्षा और रक्षा साझेदारी के लिए हाल ही में किस एशियाई देश के साथ समझौता किया?
A) भारत
B) चीन
C) जापान
D) दक्षिण कोरिया
उत्तर: C) जापान
Q. यूरोपियन यूनियन और जापान की साझेदारी को हाल ही में किसने ‘ऐतिहासिक’ बताया?
A) ताकेशी इवाया
B) जोसेप बोरेल
C) पीके मिश्रा
D) अजय अरोड़ा
उत्तर: B) जोसेप बोरेल
Q. भारत के मार्स-मून एनालॉग मिशन में कौन-कौन सी संस्थाएँ शामिल हैं?
A) आईआईटी दिल्ली और DRDO
B) इसरो, आईआईटी बॉम्बे, और लद्दाख यूनिवर्सिटी
C) भारतीय वायु सेना और संस्कृति मंत्रालय
D) नासा और जापान एयरोस्पेस एजेंसी
उत्तर: B) इसरो, आईआईटी बॉम्बे, और लद्दाख यूनिवर्सिटी