21 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 21 January 2025 Current Affairs Questions in Hindi

21 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

21 January 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 21 जनवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘21 January 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 21 जनवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q: 13 से 19 जनवरी 2025 तक किस स्थान पर आयोजित पहले खो-खो वर्ल्ड कप 2025 में पुरुषों और महिलाओं दोनों का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है?
क. पुणे
ख. दिल्ली
ग. मुंबई
घ. गुजरात
Answer: दिल्ली

Q: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के दौरान अमेरिका के कौन से राष्ट्रपति की शपथ ली है?
क. 7वें राष्ट्रपति
ख. 27वें राष्ट्रपति
ग. 37वें राष्ट्रपति
घ. 47वें राष्ट्रपति
Answer: 47वें राष्ट्रपति

Q: किस शहर में आयोजित ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में विक्टर एक्सलसन और आन से-यंग ने पुरुष और महिला एकल खिताब जीते है?
क. पुणे
ख. दिल्ली
ग. मुंबई
घ. गुजरात
Answer: दिल्ली

Q: किस खेल सम्बंधित स्कॉटलैंड के प्रतिष्ठित खिलाडी डेनिस लॉ का हाल ही में निधन हो गया है?
क. क्रिकेट
ख. फुटबॉल
ग. लूडो
घ. खो-खो
Answer: फुटबॉल

Q: हाल ही में किसने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में वर्जिन नारियल तेल को जीआई टैग दिया है?
क. राजनाथ सिंह
ख. अजय सिंह
ग. विजय माथुर
घ. नरेंद्र मोदी
Answer: नरेंद्र मोदी

Q: किस राज्य सरकार ने आइसलैंड की कंपनी वेरकिस कंसल्टिंग इंजीनियर्स के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
क. केरल
ख. पंजाब
ग. गुजरात
घ. उत्तराखंड
Answer: उत्तराखंड

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 10 April 2020 Questions and Answers

Q: राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण पारित एक कानून के लागू होने से TikTok को किस देश में अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है?
क. जापान
ख. चीन
ग. अमेरिका
घ. ऑस्ट्रेलिया
Answer: अमेरिका

Q: किस बैंक को हाल ही में आरबीआई से शहरो में 20 नई शाखाएँ स्थापित करने की मंजूरी मिल गयी है?
क. बैंक ऑफ़ इंडिया
ख. केनरा बैंक
ग. यस बैंक
घ. एचएसबीसी बैंक
Answer: एचएसबीसी बैंक

Q: किस सरकार विभाग ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिये प्रधानमंत्री पुरस्कार 2024 के नामांकन के लिये सोमवार को वेब-पोर्टल का शुभारंभ किया गया है?
क. निति आयोग
ख. योजना आयोग
ग. शिक्षा आयोग
घ. प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग
Answer: प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *