आज का इतिहास यानी 21 जनवरी की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ
21 जनवरी को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 21 जनवरी के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी २१ जनवरी को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.
21 January Ka Itihas (21 जनवरी की ऐतिहासिक घटनायें)
- रैक्जे मैक्डोनाल्ड के नेतृत्व में “1924” में पहली बार ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सरकार बनी.
- तेहरान में “1981” में अमेरिकी दूतावास में बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ा लिया गया.
- भारत ने “2008” में इस्त्रायल का एक जासूसी सैटेलाइट का प्रक्षेपण कर उसे सफलतापूर्वक पोलर आर्बिट में स्थापित किये.
- स्टॉकहोम संधि पर पर्सिया और स्वीडन ने “1720” में हस्ताक्षर किए.
- विलियम हिल ब्राउन की पुस्तक ‘द पॉवर ऑफ सिम्पथी’ बोस्टन में “1789” में छपी थी
- अंग्रेजी वर्णाक्षर टेलीग्राफ का पेटेंट “1840” में विलियम कूक और चार्ल्स व्हीलस्टोन को 1840 में दिया गया था.
- लिफाफे मोड़ने वाली मशीन का पेटेंट “1853” में रसेल हावेस ने करवाया था.
- आज ही के दिन “1865” में पहली बार एक तेल के कुएँ को तारपीडो से ड्रिल किया गया था.
- अवश्य देखें: Sports Gk Questions With Answers in Hindi
- अल्बानिया ने “1925” में खुद को गणराज्य घोषित किया था.
- कॉपीराइट अधिनियम “1958” में लागू किया गया था.
- असम का नेफा क्षेत्र ( नार्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी ) “1972” में केन्द्र शासित अरुणाचल प्रदेश बना था.
- इंडोनेशिया के सुमात्रा तट के पास यात्रियों से भरी नाव डूबने से “1996” में लगभग 400 लोगों की मृत्यु हुईं थी.
- हांगकांग में “2000” में एशिया के प्रथम ‘स्लिट लिवर’ का प्रत्यारोपण हुआ था.
- 2008 में वर्ष 2007 की ‘हाल आफ़ फ़ेम अवार्ड’ की लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ का नाम शामिल किया गया था.
- उड़िया भाषा की प्रसिद्ध लेखिका प्रतिभा राय का जन्म “1943” में हुआ.
- पश्चिम भारतीय संगीतकार बिली ओशन का जन्म “1950” में हुआ.
- अंग्रेजी के मशहूर लेखक जॉर्ज ऑरवेल का निधन “1950” में हुआ.
इसे भी देखें: World AIDS Day in Hindi