24 दिसम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 24 December 2024 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
24 December 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
24 December 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 24 दिसम्बर 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘24 December 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 24 दिसम्बर 2024 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.
Q: हाल ही में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस कौन हैं?
(A) जस्टिस नरेंद्र जी
(B) जस्टिस जीएस संधावालिया
(C) जस्टिस रमेश चंद्रा
(D) जस्टिस अनिल शर्मा
उत्तर: (B) जस्टिस जीएस संधावालिया
Q: हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस कौन नियुक्त हुए?
(A) जस्टिस नरेंद्र जी
(B) जस्टिस जीएस संधावालिया
(C) जस्टिस वीके गुप्ता
(D) जस्टिस डीके सिंह
उत्तर: (A) जस्टिस नरेंद्र जी
Q: श्याम बेनेगल का संबंध किस क्षेत्र से था?
(A) खेल
(B) चिकित्सा
(C) फिल्म निर्माता
(D) राजनीति
उत्तर: (C) फिल्म निर्माता
Q: हाल ही में भारत का पहला डिजिटल म्यूजियम किस स्थान पर बनाया गया है?
(A) जैसलमेर
(B) मुंबई-पुणे हाईवे
(C) दिल्ली
(D) चंडीगढ़
उत्तर: (B) मुंबई-पुणे हाईवे (पारवड़ी क्षेत्र में)
Q: हाल ही में देश का पहला डिजिटल म्यूजियम को तैयार करने में कितना समय लगा?
(A) 10 साल
(B) 12 साल
(C) 15 साल
(D) 20 साल
उत्तर: (B) 12 साल
Q: 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी कौन करेगा?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान और यूएई
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंग्लैंड
उत्तर: (B) पाकिस्तान और यूएई
Q: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किस तारीख से शुरू होगा?
(A) 10 फरवरी
(B) 19 फरवरी
(C) 1 मार्च
(D) 15 मार्च
उत्तर: (B) 19 फरवरी
Q: हाल ही में ‘जागो ग्राहक जागो एप’ किसके द्वारा लॉन्च किया गया?
(A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(B) केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
(C) गृहमंत्री अमित शाह
(D) उपभोक्ता कार्य मंत्री नरेंद्र तोमर
उत्तर: (B) केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
Q: ‘जागो ग्राहक जागो एप’ का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) पर्यावरण संरक्षण
(B) ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फ्रॉड की पहचान
(C) वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता
(D) ग्रामीण विकास
उत्तर: (B) ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फ्रॉड की पहचान