26 October in History (Know What Happened On 26 October in History)
आज का इतिहास – 26 अक्टूबर का इतिहास (26 October History in Hindi) में भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई थी, जिनका जिक्र इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज (26 October ka Itihas) है। और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनाओं के बारे में पढ़ा होगा जो 26 अक्टूबर के इतिहास (26 October History in Hindi) से संबधित हो। आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 26 अक्टूबर को क्या क्या खास घटनाएं (26 October in Today History) हुईं थीं।
26 अक्टूबर का इतिहास – 26 October in History in Hindi
- एच.ई. स्मिथ ने “1858” में वॉशिंग मशीन का पेटेंट कराया.
- नॉर्वे ने “1905” में स्वीडन से स्वतंत्रता प्राप्त की.
- महात्मा गांधी के संरक्षण में अखिल भारतीय ग्रामीण उद्योग संघ की स्थापना “1934” में हुई.
- संत मदर टेरेसा ने “1950” में कलकत्ता में चैरिटी मिशन की स्थापना की.
- विंस्टन चर्चिल “1951” में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने.
- हंगरी के नए प्रधानमंत्री इमरे नेगी ने प्रदर्शनकारियों और सोवियत सेना के बीच जारी लड़ाई के तीसरे दिन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील “1956” में की थी.
- मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात “1975” में अमेरिका की आधिकारिक यात्रा करने वाले देश के पहले राष्ट्रपति बने.
- 46 साल से जारी युद्ध को समाप्त करते हुए “1994” में इसराइल और जॉर्डन के बीच शांति संधि हुई थी.
- उच्चतम न्यायालय ने “1999” में आजीवन कारावास की अवधि 14 वर्ष तय की थी.
26 October Birth in Today History
आइये जानते है वर्ष के आधार पर 26 अक्टूबर के इतिहास में जन्में प्रसिद्द व्यक्ति कौन-कौन है।
- पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्म “1890” में हुआ था.
- भारत में मुग़लों का अंतिम सम्राट बहादुरशाह ज़फ़र का जन्म “1775” में हुआ था.
- उड़ीसा के प्रसिद्ध समाज सुधारक, साहित्यकार और सार्वजनिक कार्यकर्ता गोदावरीश मिश्र का जन्म “1886” में हुआ था.
- भारत में नवगीत विधा के कवियों में से एक ठाकुर प्रसाद सिंह का जन्म “1924” में हुआ था.
- भारतीय साहित्यकार, उपन्यासकार एवं सम्पादिका प्रीति सिंह का जन्म “1971” में हुआ था.
26 October Deaths in Today History
आइये जानते है वर्ष के आधार पर 26 अक्टूबर के इतिहास में निधन हुई प्रसिद्द व्यक्ति कौन-कौन है।
- बंगाल के ब्रिटिश गवर्नर (1922-27 ई.) और मंचूरिया लॉर्ड लिटन द्वितीय का निधन “1947” में हुआ था.
- प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक डी. वी. पलुस्कर का निधन “1955” में हुआ था.
- प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा महात्मा हंसराज के पुत्र बलराज भल्ला का निधन “1956” में हुआ.
- भारत के प्रसिद्ध कन्नड़ कवि और साहित्यकार दत्तात्रेय रामचन्द्र बेंद्रे का निधन “1981” में हुआ था.
- प्रमुख क्रान्तिकारी तथा लेखक मन्मथनाथ गुप्त का निधन “2000” में हुआ था.
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 26 अक्टूबर के (26 October’s Important Events and Festivities)
- विलय दिवस (Accession Day) – वर्ष 1947 आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर राज्य का पूर्ण विलय भारत के साथ किया गया.
इन्हें भी पढ़े: