आज का इतिहास यानी 26 October की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ
आज का इतिहास – 26 October (October 26) को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 26 October (26 October) के इतिहास से संबधित हो| आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी ’26 October’ को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं.
26 October Ka Itihas (26 October की ऐतिहासिक घटनाये)
- एच.ई. स्मिथ ने “1858” में वॉशिंग मशीन का पेटेंट कराया.
- नॉर्वे ने “1905” में स्वीडन से स्वतंत्रता प्राप्त की.
- महात्मा गांधी के संरक्षण में अखिल भारतीय ग्रामीण उद्योग संघ की स्थापना “1934” में हुई.
- संत मदर टेरेसा ने “1950” में कलकत्ता में चैरिटी मिशन की स्थापना की.
- विंस्टन चर्चिल “1951” में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने.
- हंगरी के नए प्रधानमंत्री इमरे नेगी ने प्रदर्शनकारियों और सोवियत सेना के बीच जारी लड़ाई के तीसरे दिन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील “1956” में की थी.
- मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात “1975” में अमेरिका की आधिकारिक यात्रा करने वाले देश के पहले राष्ट्रपति बने.
- 46 साल से जारी युद्ध को समाप्त करते हुए “1994” में इसराइल और जॉर्डन के बीच शांति संधि हुई थी.
- उच्चतम न्यायालय ने “1999” में आजीवन कारावास की अवधि 14 वर्ष तय की थी.
इसे भी देखें: Essay on International Day of Forests in English
इसे भी देखें: 18th to 24 October 2021 – 3rd Week Current Affairs in Hindi
26 October Famous People Birth (26 October को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति)
- पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्म “1890” में हुआ था.
- भारत में मुग़लों का अंतिम सम्राट बहादुरशाह ज़फ़र का जन्म “1775” में हुआ था.
- उड़ीसा के प्रसिद्ध समाज सुधारक, साहित्यकार और सार्वजनिक कार्यकर्ता गोदावरीश मिश्र का जन्म “1886” में हुआ था.
- भारत में नवगीत विधा के कवियों में से एक ठाकुर प्रसाद सिंह का जन्म “1924” में हुआ था.
- भारतीय साहित्यकार, उपन्यासकार एवं सम्पादिका प्रीति सिंह का जन्म “1971” में हुआ था.
Famous Persons Death on 26 October (26 October को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
- बंगाल के ब्रिटिश गवर्नर (1922-27 ई.) और मंचूरिया लॉर्ड लिटन द्वितीय का निधन “1947” में हुआ था.
- प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक डी. वी. पलुस्कर का निधन “1955” में हुआ था.
- प्रसिद्ध क्रांतिकारी तथा महात्मा हंसराज के पुत्र बलराज भल्ला का निधन “1956” में हुआ.
- भारत के प्रसिद्ध कन्नड़ कवि और साहित्यकार दत्तात्रेय रामचन्द्र बेंद्रे का निधन “1981” में हुआ था.
- प्रमुख क्रान्तिकारी तथा लेखक मन्मथनाथ गुप्त का निधन “2000” में हुआ था.
महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 26 अक्टूबर के (26 October’s Important Events and Festivities)
- एक्सेसन दिवस