28 जुलाई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 28 July 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

28 July 2022 Current Affairs in Hindi – 28 जुलाई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (28 July 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 28 जुलाई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 28 July 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 28 July 2022 in Hindi

28 July 2022 Current Affairs in Hindi – Read 28 July 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

निम्न में से किस राज्य की गिफ्ट सिटी में “इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज” जल्द ही लांच किये जाने की घोषणा की गयी है?

  • केरल
  • महाराष्ट्र
  • पंजाब
  • गुजरात
Show Answer
Ans. गुजरात - गुजरात के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही "इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज" लांच करेंगे. साथ ही वे प्रधानमंत्री मोदी IFSC प्राधिकरण (IFSCA) मुख्यालय भवन की आधारशिला भी रखेंगे

भारत ने किस देश के शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी को 2.5 मिलियन अमरीकी डॉलर का योगदान दिया है?

  • म्यामार
  • श्री लंका
  • जापान
  • फिलिस्तीन
Show Answer
Ans. फिलिस्तीन - भारत ने हाल ही में फिलिस्तीन के शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी को 2.5 मिलियन अमरीकी डॉलर का योगदान दिया है. यह योगदान UNRWA के काम के लिए भारत के मजबूत प्रदर्शन और अटूट समर्थन को उजागर करता है.

निम्न में से किस राज्य ने हाल ही में अपनी पर्यटन नीति लांच की है?

  • दिल्ली
  • बिहार
  • उत्तर प्रदेश
  • झारखंड
Show Answer
Ans. झारखंड - झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में पर्यटन क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से अपनी पर्यटन नीति लांच की है. जिसके आकर्षण भारत और दुनिया को मंत्रमुग्ध कर देंगे.

इनमे से किस शहर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी?

  • पुणे
  • दिल्ली
  • मुंबई
  • भोपाल
Show Answer
Ans. भोपाल - इंदोर के भोपाल में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. प्रतिमा के आधार में, आजाद के जन्म-स्थल भाबरा से लायी गई मिट्टी का उपयोग होगा और प्रतिमा स्थल को युवाओं के लिए प्रेरणा-स्त्रोत के रूप में विकसित किया जाएगा.

भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए किसने एक नई पहल “क्रिएट फॉर इंडिया” अभियान शुरू किया है?

  • यूनेस्को
  • विश्व बैंक
  • बीसीसीआई
  • भारतीय खेल प्राधिकरण
Show Answer
Ans. भारतीय खेल प्राधिकरण - भारतीय खेल प्राधिकरण ने हाल ही में भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए एक नई पहल "क्रिएट फॉर इंडिया" अभियान शुरू किया है. बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में 16 विषयों में 215 सदस्यीय भारतीय एथलीट दल भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार है.

सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी बजराम बेगज ने हाल ही में किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?

  • चेक
  • मालदीव
  • मलेशिया
  • अल्बानिया
Show Answer
Ans. अल्बानिया - सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी बजराम बेगज ने हाल ही में अल्बानिया देश के 9वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. इस अवसर पर उन्होंने कहा है की मैं उन लोगों के प्रति कभी तटस्थ नहीं रहूंगा जो अपने व्यक्तिगत हितों को देश के ऊपर रखते हैं.

भारत के अर्थशास्त्री इंदरमीत गिल को हाल ही में किस संगठन का चीफ इकनॉमिस्ट बनाया गया है?

  • यूनेस्को
  • निति आयोग
  • विश्व बैंक
  • मूडीज
Show Answer
Ans. विश्व बैंक - भारत के अर्थशास्त्री इंदरमीत गिल को हाल ही में विश्व बैंक का चीफ इकनॉमिस्ट बनाया गया है. उनकी नियुक्ति एक सितंबर 2022 से प्रभावी होगी। गिल इस पद पर नियुक्त होने वाले दूसरे भारतीय हैं.

विश्व के टॉप 20 व्यस्ततम एयरपोर्ट की सूची जारी में भारत की राजधानी दिल्ली का IGI एयरपोर्ट कौन से स्थान पर रहा है?

  • 5वें स्थान
  • 13वें स्थान
  • 18वें स्थान
  • 25वें स्थान
Show Answer
Ans. 13वें स्थान - विश्व के टॉप 20 व्यस्ततम एयरपोर्ट की सूची जारी में भारत की राजधानी दिल्ली का IGI एयरपोर्ट 13वें स्थान पर रहा है. यह एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) वर्ल्ड ने अपना वार्षिक वर्ल्ड एयरपोर्ट ट्रैफिक डेटासेट प्रकाशित किया है.
Read Also...  1 February 2024 Current Affairs in Hindi | 1 फरवरी 2024 ( हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी)
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *