“3 जुलाई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs

3 जुलाई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 3 जुलाई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘3 July 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 3 जुलाई 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.

Q1. कौन भारतीय एक्टर हाल ही में ‘लोकार्नो’ अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने ?
A. आर्यन खान
B. अक्षय कुमार
C. शाहरुख खान
D. शनि देओल
Ans C. शाहरुख खान

Q2. हॉकी इंडिया ने किस टूर्नामेंट की मेजबानी करने की घोषणा की है?
A. गोल कप टूर्नामेंट
B. मास्टर्स कप टूर्नामेंट
C. कबड्डी कप टूर्नामेंट
D. क्रिकेट कप टूर्नामेंट
Ans B. मास्टर्स कप टूर्नामेंट

Q3. ब्रिटेन के किस टेनिस खिलाड़ी ने विंबलडन चैंपियनशिप में पुरुष एकल स्पर्धा से अपना नाम वापस ले लिया है?
A. कार्लोस अल्कारेज
B. स्तानिस्लास वावरिन्का
C. रफ़ाएल नडाल
D. एंडी मरे
Ans D. एंडी मरे

Q4. लॉस एंजिलिस में इंडियन फिल्म फेस्टिवल में किस फिल्म को ग्रैंड जूरी (IFFLA) अवॉर्ड मिला है?
A. गर्ल्स विल बी गर्ल्स
B. फ्रेंड्स विल बी फ्रेंड्स
C. टीचर्स विल बी टीचर्स
D. बॉयज विल बी बॉयज
Ans A. गर्ल्स विल बी गर्ल्स

Q5. किस देश ने FIDE वर्ल्ड चैंपियनशिप की नीलामी जीती?
A. हॉंग कॉंग
B. मलेशिया
C. ताइवान
D. सिंगापुर
Ans D. सिंगापुर

Q6. भारत-थाईलैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मैत्री’ के कौनसे संस्करण की घोषणा की गई है?
A. 16वें संस्करण
B. 15वें संस्करण
C. 13वें संस्करण
D. 12वें संस्करण
Ans C. 13वें संस्करण

Read Also...  Current Affairs Hindi March 2018 - Hindi GK March 2018 - सामयिकी प्रश्न उत्तर मार्च २०१८

Q7. राज्यसभा के लिए NDA उम्मीदवार किसे बनाया गया है?
A. उपेंद्र कुशवाहा
B. जीतन राम मांझी
C. पवन सिंह
D. ललन सिंह
Ans A. उपेंद्र कुशवाहा

Q8. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर्स ने किसे भारतीय कलाकार को इवेंट में सम्मानित करने का ऐलान किया?
A. नाना पाटेकर
B. अमोल पालेकर
C. गोविंदा
D. शाहरुख खान
Ans D. शाहरुख खान

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *