31 जुलाई 2024 – करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में

Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 31 जुलाई 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘31 July 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.

31 जुलाई 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Q1. सिक्किम के राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ग्रहण की है?
A. सुनील बंसल
B. दीया कुमारी
C. ओम बिड़ला
D. ओम प्रकाश माथुर
Ans D – ओम प्रकाश माथुर

Q2. हाल ही में कौन आर्मी मेडिकल सर्विस का डायरेक्टर जनरल बनने वाली पहली महिला बनी?
A. साधना सक्सेना
B. अक्सर सक्सेना
C. सुरभि सक्सेना
D. अमितेश सक्सेना
Ans A – साधना सक्सेना

Q3. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) का चैयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
A. अर्पिता सूदन
B. मंजीत सूदन
C. प्रीति सूदन
D. प्रांजली सूदन
Ans C – प्रीति सूदन

Q4. रवांडा में भारत का अगला हाई कमिश्नर किसे नियुक्त किया गया है?
A. मृदु ऋषि दास
B. मृदु पवन दास
C. मृदु अलोक दास
D. मृदु सुमन दास
Ans B – मृदु पवन दास

Q5. हाल ह इमे ईरान में किसने 9वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है?
A. मसूद पजशकियान
B. मसूद लजशकियान
C. मसूद कजशकियान
D. मसूद बीजशकियान
Ans A – मसूद पजशकियान

Q6. महाराष्ट्र के किस नये राज्यपाल ने हाल ही में अपने पद की शपथ ली?
A. तमिलिसै सौंदरराजन
B. पॉन राधाकृष्णन
C. हेमंत सोरेन
D. सी. पी. राधाकृष्णन
Ans D – सी. पी. राधाकृष्णन

Q7. बीजू जनता दल (बीजद) की किस सदस्य ने हाल ही में ओडिशा सेसदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है?
A. कंचन मोहंता
B. राखी मोहंता
C. ममता मोहंता
D. सुलेखा मोहंता
Ans C – ममता मोहंता

Read Also...  Current Affairs in Hindi – 7 February 2020 Questions and Answers

Q8. केंद्रीय स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का निजी सचिव हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
A. अनिल दीक्षित
B. सुनील दीक्षित
C. हर्ष दीक्षित
D. कृष दीक्षित
Ans C – हर्ष दीक्षित

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *