4 जनवरी 2023 कर्रेंट अफेयर्स (प्रश्न एवं उत्तर) – राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय, समसामयिक घटनाएं हिंदी में

Current Affairs in Hindi – 4 January 2023 General Knowledge in Hindi

Current affairs gk in Hindi – 4 जनवरी 2023 महत्वपूर्ण सवाल और जवाब हिंदी में. 4 जनवरी 2023 प्रकाशित कर्रेंट अफेयर्स (4 January 2023 Current Affairs in Hindi) आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकते है. निचे 1 जनवरी 2023 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर का अध्ययन करें.

4 जनवरी को निम्नलिखित में कौनसा दिवस मनाया जाता है?

  1. विश्व ब्रेल दिवस
  2. विश्व मजदुर दिवस
  3. विश्व बाल दिवस
  4. विश्व खेल दिवस
उत्तर देखें
विश्व ब्रेल दिवस - हर वर्ष 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन ही लुइस ब्रेल का जन्म हुआ था. लुइस ब्रेल ने ही विश्व को ब्रेल लिपि की सुविधा दी था. इस लिपि की सहायता से नेत्रहीन व्यक्ति, दृष्टिहीन या आंशिक रूप से नेत्रहीन व्यक्ति पढ़ सकते हैं.

किस लिमिटेड कंपनी ने देश की पहली हरित हाइड्रोजन मिश्रण परियोजना की शुरुआत की है?

  1. बीपीसीएल
  2. एनटीपीसी
  3. कोल् इंडिया
  4. एनएचपीसी
उत्तर देखें
एनटीपीसी लिमिटेड - गुजरात में एनटीपीसी कवास के पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) नेटवर्क में एनटीपीसी लिमिटेड ने देश की पहली हरित हाइड्रोजन मिश्रण परियोजना की शुरुआत की है।

किस लिमिटेड कंपनी ने 44वें पीआरएसआई अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन में आठ प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किए?

  1. एनटीपीसी
  2. एनएचपीसी
  3. काल इंडिया
  4. बीपीसीएल
उत्तर देखें
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) - 44वें पीआरएसआई अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन में महारत्न और एक फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने आठ प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किए जिनमें भारत हाई-स्टार स्टोव के लिए एक पुरस्कार शामिल है।

किस बैंक ने अत्याधुनिक मोबाइल एप्लिकेशन (एपीपी) लाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है?

  1. देना बैंक
  2. कोटक महिंद्रा बैंक
  3. यस बैंक
  4. पीएनबी
उत्तर देखें
यस बैंक - ग्राहकों को व्यक्तिगत बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से यस बैंक ने अत्याधुनिक मोबाइल एप्लिकेशन (एपीपी) लाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है।

किसने राजस्थान के राजभवन में स्थापित देश के पहले संविधान उद्यान का लोकार्पण किया?

  1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  3. गृहमंत्री अमित शाह
  4. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
उत्तर देखें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु - राजस्थान के राजभवन में स्थापित देश के पहले संविधान उद्यान का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हाल ही में लोकार्पण किया।

BharatPe के सीईओ पद से हाल ही में किसने इस्तीफा दिया?

  1. राकेश सिन्हा
  2. सुहैल समीर
  3. गुंजन पाटीदार
  4. अनिल कुमार
उत्तर देखें
सुहैल समीर - भारतपे के सीईओ सुहैल समीर ने अपने सीईओ पद से इस्तीफा दिया है। भारतपे ने हाल ही में घोषणा की कि सुहैल समीर सात जनवरी 2023 से मुख्य कार्यकारी अधिकारी से रणनीतिक सलाहकार के पद पर आ जाएंगे।

डिजिटल सेवाओं को आधुनिक व सुरक्षित बनाने के लिए एचडीएफसी बैंक ने किस कंपनी ने साथ साझेदारी की है?

  1. गूगल
  2. माइक्रोसॉफ्ट
  3. ट्विटर
  4. फेसबुक
उत्तर देखें
माइक्रोसॉफ्ट - एचडीएफसी बैंक ने अपनी डिजिटल सेवाओं में बदलाव के अगले पड़ाव के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ साझेदारी की है।

किस कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी ‘गुंजन पाटीदार’ में अपने पद से इस्तीफा दिया?

  1. ओला
  2. उबेर
  3. ओयो
  4. जोमैटो
उत्तर देखें
जोमैटो - हाल ही में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड के सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी गुंजन पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *