6 जुलाई 2022 कर्रेंट अफेयर्स – 6 July 2022 Current Affairs in Hindi, Questions and Answers

6 July 2022 Current Affairs in Hindi – 6 जुलाई 2022 जनरल नॉलेज के सबाल और जबाब (6 July 2022 gk questions and answers in Hindi) हिंदी मे प्रकाशित किए गए. सभी नवीनतम 6 जुलाई 2022 करेंट की अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Latest Current Affairs of 6 July 2022 in Hindi) आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक हो सकती है.

Top Hindi current affairs questions of 6 July 2022 in Hindi

6 July 2022 Current Affairs in Hindi – Read 6 July 2022 latest gk in Hindi with questions and answers for upcoming competitive exams.

निम्न में से किसके द्वारा हाल ही में “UN World Drug Report 2022” रिपोर्ट जारी की गयी है?

  • वित मंत्रालय
  • शिक्षा आयोग
  • निति आयोग
  • ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय
Show Answer
Ans. ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय - ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय द्वारा हाल ही में "UN World Drug Report 2022" रिपोर्ट जारी की गयी है. जिसमे नए बाजारों में सिंथेटिक दवाओं के विस्तार, कोकीन के निर्माण में वृद्धि पर प्रकाश डाला गया है

निम्न में से किस संस्थान की निदेशक तनुजा नेसारी को यूके की संसद द्वारा आयुर्वेद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

  • निति आयोग
  • शिक्षा आयोग
  • अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान
  • आईआईटी दिल्ली
Show Answer
Ans. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान - अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक तनुजा नेसारी को यूके की संसद द्वारा आयुर्वेद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें भारत और विदेशों में आयुर्वेद के विकास को बढ़ावा देने में योगदाने के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

इनमे से किस राज्य की सिनी शेट्टी ने फेमिना मिस इंडिया 2022 का खिताब जीता है?

  • केरल
  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • कर्नाटक
Show Answer
Ans. कर्नाटक - कर्नाटक की सिनी शेट्टी ने फेमिना मिस इंडिया 2022 का खिताब जीता है. वे 71वें मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. उनको फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का ताज उनकी पूर्ववर्ती मिस इंडिया 2020, मनासा वाराणसी द्वारा मुंबई में JIO वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पहनाया गया.

पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक और किसने हाल ही में बैंकएश्योरेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए है?

  • एचडीएफसी
  • मुतुल फण्ड
  • एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
  • आईसीआईसीआई इन्सुरांस
Show Answer
Ans. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस - एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक ने हाल ही में बैंकएश्योरेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए है. जिसमे जरिये एसबीआई लाइफ की सुरक्षा, धन विकास, क्रेडिट लाइफ, वार्षिकी और बचत उत्पादों को पूरे पश्चिम बंगाल में सभी पश्चिम बंगा ग्रामीण बैंक शाखाओं में उपलब्ध कराया जाएगा.

राहुल नार्वेकर को किस विधान सभा के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

  • दिल्ली विधान सभा
  • केरल विधान सभा
  • गुजरात विधान सभा
  • महाराष्ट्र विधान सभा
Show Answer
Ans. महाराष्ट्र विधान सभा - मुंबई के वकील और पहली बार विधायक बने राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधान सभा के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. वे महत्वपूर्ण संवैधानिक पद को संभालने वाले भारत में सबसे कम उम्र के हैं.

डाइनिंग डिलाइट के लिए ईज़ीडाइनर और किस बैंक ने हाल ही में समझोता किया है?

  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • यस बैंक
  • एक्सिस बैंक
Show Answer
Ans. एक्सिस बैंक - टेबल रिजर्वेशन, व्यंजन खोज और रेस्तरां भुगतान के लिए एक शीर्ष मंच, ईज़ीडाइनर के सहयोग से एक्सिस बैंक ने हाल ही में समझोता किया है. दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु इस बड़े बदलाव में सबसे आगे हैं, इसके बाद गोवा है, जिसने हाल ही में लोकप्रियता हासिल करना शुरू किया है

निम्न में से किसने हाल ही में ब्रिटिश ग्रां प्री 2022 में अपनी पहली फॉर्मूला वन जीत दर्ज की है?

  • सर्जियो पेरेज़
  • लुईस हैमिल्टन
  • कार्लोस सैन्ज़
  • जेम्स कैमरून
Show Answer
Ans. कार्लोस सैन्ज़ - फेरारी के कार्लोस सैन्ज़ ने हाल ही में ब्रिटिश ग्रां प्री 2022 में अपनी पहली फॉर्मूला वन जीत दर्ज की है. जिसमे वे स्पैनियार्ड रेड बुल ड्राइवर सर्जियो पेरेज़ और मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन से आगे रहे है.

हाल ही में किस बिजली कंपनी ने “ईवी मित्र” मोबाइल ऐप विकसित किया है?

  • फेसबुक
  • ट्विटर
  • गूगल
  • बेसकॉम
Show Answer
Ans. बेसकॉम - बेसकॉम बिजली कंपनी ने हाल ही में कर्नाटक में EV चार्जिंग स्टेशनों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए "ईवी मित्र" मोबाइल ऐप विकसित किया है. जिसमे इलेक्ट्रिक वाहनों को रिचार्ज करने के लिए प्रत्येक स्टेशन में शुल्क की जानकारी का भी उल्लेख किया गया है.

6 जुलाई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  • विश्व विज्ञान दिवस
  • विश्व शिक्षा दिवस
  • विश्व टीवी दिवस
  • विश्व जूनोसिस दिवस
Show Answer
Ans. विश्व जूनोसिस दिवस - 6 जुलाई को विश्वभर में विश्व जूनोसिस दिवस मनाया जाता है. ये दिवस मनाने के पीछे उद्देश्य आमजन को जूनोटिक रोगों के प्रति जागरूक करना हैं। मोटे तौर पर समझा जाये तो जूनोटिक रोग वो संक्रामक रोग होते हैं जो कशेरुक जानवरों से मनुष्यों और मनुष्यों से जानवरों में फैलते हैं.
Read Also...  Current Affairs Hindi January 2018 - Hindi GK January 2018 - सामयिकी प्रश्न उत्तर जनवरी २०१८
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *