“6 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs

6 जून 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 6 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘6 June 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 6 जून 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.

Q1. 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने किस अभियान की शुरुआत की है?
A. एक वोट मां के नाम
B. एक घर मां के नाम
C. एक पेड़ मां के नाम
D. एक बूंद पानी मां के नाम
Ans C. एक पेड़ मां के नाम

Q2. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 की सूचि में भारत की किन यूनिवर्सिटी को टॉप 150 यूनिवर्सिटीज में शामिल किया गया है?
A. IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली
B. IIT मद्रास और IIT शिलोंग
C. IIT चेन्नई और IIT अगरतला
D. IIT मेरठ और IIT शिमला
Ans A. IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली

Q3. ओडिशा के किस मुख्यमंत्री ने अपने पद से 24 साल के राज के बाद इस्तीफा दे दिया है?
A. अरविन्द केजरीवाल
B. अखिलेश यादव
C. नितीश कुमार
D. नवीन पटनायक
Ans D. नवीन पटनायक

Q4. भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) यूनिवर्सिटी ने किसके साथ समझौता किया है?
A. टॉप फ्रांसीसी डिजाइन स्कूल आशा
B. टॉप फ्रांसीसी डिजाइन स्कूल रुबिका
C. टॉप फ्रांसीसी डिजाइन स्कूल रुबीना
D. टॉप फ्रांसीसी डिजाइन स्कूल अमीना
Ans B. टॉप फ्रांसीसी डिजाइन स्कूल रुबिका

Q5. स्लोवेनिया ने किस राष्ट्र को हाल ही में मान्यता दी है?
A. आइसलैंड
B. आयरलैंड
C. फिलीस्तीन
D. नीदरलैंड
Ans C. फिलीस्तीन

Q6. टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने किसके साथ समझौता किया है?
A. पेकेडा फार्मास्यूटिकल्स
B. टेकेडा फार्मास्यूटिकल्स
C. केकेडा फार्मास्यूटिकल्स
D. तेकेडा फार्मास्यूटिकल्स
Ans B. टेकेडा फार्मास्यूटिकल्स

Read Also: 5 जून 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *