“7 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs

7 जून 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 7 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘7 June 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 7 जून 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.

Q1. हाल ही में गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड ने महाराष्ट्र के सकरवाड़ी में किस प्लांट का उद्धाटन किया है?
A. अणु प्लांट
B. रासायनिक प्लांट
C. बायोकेमिकल प्लांट
D. धातु प्लांट
Ans C. बायोकेमिकल प्लांट

Q2. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) ने किसे नया कुलपति नियुक्त किया?
A. अमृत राय
B. जयशंकर प्रसाद
C. विजय तेंडुलकर
D. राकेश मोहन
Ans D. राकेश मोहन

Q3. दुनिया की दूसरी सबसे वैल्युएबल कंपनी कौनसी है जिसका मार्केट कैप 3.01 ट्रिलियन डॉलर (करीब 251 लाख करोड़) हो गया है?
A. NVIDIA कॉर्प
B. ऍड्वांस्ड माइक्रो डिवाइसेज़
C. इंटेल
D. टीएसएमसी
Ans A. NVIDIA कॉर्प

Q4. हाल ही में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने किस मिशन के तहत उड़ान भरी?
A. बोइंग स्टारलाइनर मिशन
B. नीइंग स्टारलाइनर मिशन
C. मोइंग स्टारलाइनर मिशन
D. सोइंग स्टारलाइनर मिशन
Ans A. बोइंग स्टारलाइनर मिशन

Q5. किस एस्ट्रोनॉट ने स्पेस में सबसे ज्यादा दिनों तक रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
A. वोलेग कोनोनेंको
B. कोलेग कोनोनेंको
C. ओलेग कोनोनेंको
D. तोलेग कोनोनेंको
Ans C. रूसी एस्ट्रोनॉट ओलेग कोनोनेंको

Q6. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेरू के किस बैंक के साथ समझौता किया है?
A. ऑय रिजर्व बैंक ऑफ पेरू
B. सेंट्रल रिजर्व बैंक ऑफ पेरू
C. स्विस रिजर्व बैंक ऑफ पेरू
D. केनरा रिजर्व बैंक ऑफ पेरू
Ans B. सेंट्रल रिजर्व बैंक ऑफ पेरू (BPRP)

Read Also...  8th to 14 November 2021 - 2nd Week Current Affairs in Hindi

Q7. हाल ही में कौन इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 600 छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं?
A. रोहित शर्मा
B. महेंद्र सिंह धोनी
C. विराट कोहली
D. दिनेश कार्तिक
Ans A. रोहित शर्मा

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *