7 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 7 August 2024 Current Affairs Questions in Hindi
- Gk Section
- Posted on
7 August 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams
7 August 2024 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 7 अगस्त 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘7 August 2024 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए.
Q: विनेश फोगाट किस वजह से पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो गईं?
(A) चोट लगने के कारण
(B) गलत कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन
(C) ज्यादा वजन होने के कारण
(D) कोच की कमी
Answer: (C) ज्यादा वजन होने के कारण
Q: विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 की किस कैटेगरी में फाइनल में जगह बनाई थी?
(A) 53 kg
(B) 50 kg
(C) 55 kg
(D) 48 kg
Answer: (B) 50 kg
Q: हाल ही में SA20 लीग का लीग एंबेसडर कौन बने?
(A) विराट कोहली
(B) महेंद्र सिंह धोनी
(C) दिनेश कार्तिक
(D) रोहित शर्मा
Answer: (C) दिनेश कार्तिक
Q: SA20 लीग के तीसरे सीजन के लिए दिनेश कार्तिक ने किस टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया?
(A) MI केप टाउन
(B) पार्ल रॉयल्स
(C) जोबर्ग सुपर किंग्स
(D) सनराइजर्स ईस्टर्न केप
Answer: (B) पार्ल रॉयल्स
Q: BIMSTEC बिजनेस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य क्या है?
(A) आर्थिक विकास और सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देना
(B) सैन्य सहयोग बढ़ाना
(C) सांस्कृतिक आदान-प्रदान
(D) शिक्षा में सुधार
Answer: (A) आर्थिक विकास और सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देना
Q: BIMSTEC की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1995
(B) 1997
(C) 2000
(D) 2005
Answer: (B) 1997
Q: RPV पुरस्कार समारोह कहां आयोजित किया जाएगा?
(A) विज्ञान भवन
(B) राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र
(C) नेहरू प्लेस
(D) लाल किला
Answer: (B) राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र
Q: RPV विज्ञान युवा पुरस्कार 2024 के विजेता कौन हैं?
(A) प्रोफेसर विवेक पोलशेट्टीवार
(B) डॉ. बप्पी पॉल
(C) डॉ. पूरबी सैकिया
(D) प्रोफेसर रोहित श्रीवास्तव
Answer: (B) डॉ. बप्पी पॉल
Q: RPV पुरस्कार कितने क्षेत्रों में दिए जाते हैं?
(A) 10
(B) 12
(C) 13
(D) 15
Answer: (C) 13