7 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर – 7 February 2025 Current Affairs Questions in Hindi

7 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi for SSC, UPSC, Railway, Police Competitive Exams

7 February 2025 Current Affairs Questions and Answers in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 7 फरवरी 2025 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘7 February 2025 current affairs quiz in Hindi) प्रकाशित किए गए है. निचे दिए गई 7 फरवरी 2025 दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर एसएससी, upsc, रेलवे, बैंक, क्लर्क, टीचर आदि प्रतियोगी परीक्षा के लिए सहायक हो सकते है.

Q: किस देश के शोधकर्ताओं ने आईवीएफ से तैयार पहला कंगारू भ्रूण को सफलतापूर्वक बना लिया है?
क. जापान
ख. चीन
ग. अमेरिका
घ. ऑस्ट्रेलिया
Answer: ऑस्ट्रेलिया

Q: अमेरिका की लॉस एंजिल्स काउंटी को तबाह करने वाली दो सबसे बड़ी जंगल की आग लगाने से कितने अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति और पूंजी तक का नुकसान हुआ है?
क. 64 अरब अमेरिकी डॉलर
ख. 164 अरब अमेरिकी डॉलर
ग. 264 अरब अमेरिकी डॉलर
घ. 364 अरब अमेरिकी डॉलर
Answer: 164 अरब अमेरिकी डॉलर

Q: भारत किस वर्ष चंद्रयान-4 मिशन लॉन्च करेगा?
क. 2025
ख. 2026
ग. 2027
घ. 2028
Answer: 2027

Q: किस शहर में स्थित सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय ‘फोर्ट विलियम’ का नाम बदलकर ‘विजय दुर्ग’ कर दिया गया है?\
क. पुणे
ख. मुंबई
ग. कोलकाता
घ. चेन्नई
Answer: कोलकाता

Q: आने वाले मार्च में शुरू होने वाले रमजान माह से पहले स्थिर मांस भंडार के उद्देश्य से कौन सा देश एक लाख टन भैंस का मांस आयात करेगा?
क. यूएई
ख. इण्डोनेशिया
ग. ईराक
घ. जापान
Answer: इण्डोनेशिया

Q: भारत ने बायोमेडिकल अनुसंधान को बढ़ावा देने की दिशा में किस राज्य स्थित THSTI में देश की पहली फेरेट रिसर्च फैसिलिटी का उद्घाटन किया गया है?
क. केरल
ख. गुजरात
ग. महाराष्ट्र
घ. हरियाणा
Answer: हरियाणा

Read Also...  16 अक्टूबर 2018 कर्रेंट अफेयर्स (सामयिकी) - 16 October 2018 Current Affairs in Hindi

Q: निम में से कौन सा एयरपोर्ट्स लिमिटेड संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट पहल में शामिल हुआ है?
क. BC एयरपोर्ट्स लिमिटेड
ख. GA एयरपोर्ट्स लिमिटेड
ग. ZA एयरपोर्ट्स लिमिटेड
घ. GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड
Answer: GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड

Q: किस टेलिकॉम कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने GSMA बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष का पदभार संभाला है?
क. जियो
ख. एयरटेल
ग. हच
घ. वि
Answer: एयरटेल

Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *