“9 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर” हिंदी में SSC, UPSC के लिए – Hindi Current Affairs

9 जून 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

Current Affairs in Hindi – भारत और विश्व सम्बन्धी 9 जून 2024 करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर (‘9 June 2024 current affairs questions in Hindi) प्रकाशित यहाँ किए गए. इस लेख में 9 जून 2024 जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी हिंदी भाषा में UPSC, SSC, CGL, CHSL, IAS, Railway आदि सरकारी परीक्षाओं के लिए.

Q1. 9 जून 2024 को कौन भारत के तीसरे प्रधानमंत्री पद के रूप में शपथ लेंगे?
A. श्री नरेन्द्र मोदी
B. अमित शाह
C. राजनाथ सिंह
D. योगी आदित्यनाथ
Ans A. श्री नरेन्द्र मोदी

Q2. यूनाइटेड नेशंस (UN) ने ने किस देश को हाल ही में ब्लैकलिस्ट कर दिया है?
A. ईरान
B. इजराइल
C. यूक्रेन
D. यूनाइटेड स्टेट्‍स
Ans B. इजराइल

Q3. PNB मेटलाइफ इंडिया इंश्योरेंस ने किसे मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त करने की घोषणा की है?
A. मनदीप बंसल
B. अनिल बंसल
C. समीर बंसल
D. कुनाल बंसल
Ans C. समीर बंसल

Q4. श्रीलंका का कौन क्रिकेट प्लेयर टी-20 में श्रीलंका के टॉप विकेट टेकर बन गया है?
A. कुशाल मेंडिस
B. कामिन्दु मेंडिस
C. नुवान तुषारा
D. वानिंदु हसरंगा
Ans D. वानिंदु हसरंगा

Q5. हाल ही में रामोजी ग्रुप के किस चेयरमैन का हाल ही में निधन हो गया है?
A. मेलकोट
B. रामोजी राव
C. वुंडावल्ली अरुणा कुमार
D. सिंगीतम श्रीनिवास राव
Ans B. रामोजी राव

Q6. हाल ही में पूर्व अमेरिकी एस्ट्रोनॉट विलियम एंडर्स का निधन हो गया है वे चांद पर जाने वाले किस मिशन का हिस्सा थे?
A. अपोलो 8
B. अपोलो 9
C. अपोलो 7
D. अपोलो ११
Ans A. अपोलो 8

Read Also: 8 जून 2024 SSC, UPSC करेंट अफेयर्स प्रश्न और उत्तर हिंदी में पढ़ें

प्रातिक्रिया दे0

Your email address will not be published. Required fields are marked *