Current Affairs in Hindi – 22 November 2020 Questions and Answers

भारत और विदेश से सम्बंधित ’22 नवम्बर 2020 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’22 November 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

GK Quiz on 22nd November 2020 in Hindi (22 नवम्बर 2020 पर प्रश्नोत्तरी)


निम्न में से किस राज्य के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?

  • झारखण्ड
  • बिहार
  • दिल्ली
  • गुजरात
सही उत्तर
उत्तर: बिहार - बिहार की नई सरकार में राज्य के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटे बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. मुख्यमंत्री ने मेवालाल का इस्तीफा तत्काल राज्यपाल भी भेज दिया। राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर अशोक चौधरी को मेवालाल के विभाग का प्रभार दे दिया है.

वनवेब ने भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन _____ को एक्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया है?

  • संजय कुमार
  • ब्रिजेश कुमाशर्मा
  • सुनील भारती मित्तल
  • माहिर सिंह मेहता
सही उत्तर
उत्तर: सुनील भारती मित्तल - वनवेब ने भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल को एक्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया है. साथ ही वनवेब ने नील मैस्टर्सन को CEO नियुक्त करने की भी घोषणा की, जो इससे पहले थॉमसन रायटर्स में को-चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर थे.

इनमे से किस राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में “इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना” की शुरुआत की है?

  • राजस्थान
  • महाराष्ट्र
  • कर्नाटक
  • पंजाब
सही उत्तर
उत्तर: राजस्थान - राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान में "इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना" की शुरुआत की है. इस योजना में गर्भवती महिलाओं को दूसरी संतान के अवसर पर भी वित्तीय सहायता देने का प्रावधान किया गया है.

विश्व के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन, एनसीसी 22 नवंबर, 2020 को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाएगा?

  • 42वां स्थापना दिवस
  • 62वां स्थापना दिवस
  • 72वां स्थापना दिवस
  • 88वां स्थापना दिवस
सही उत्तर
उत्तर: 72वां स्थापना दिवस - विश्व के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन, एनसीसी 22 नवंबर, 2020 को अपना 72वां स्थापना दिवस मनाएगा. 72वां स्थापना दिवस के एक दिन पहले राष्ट्र के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदानदेने वाले शहीदों को आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलिअर्पित की गई है.

इनमे से किसकी अध्यक्षता में हुई बैठक में 320.33 करोड़ रूपये की परियोजना लागत के साथ 28 खाद्य प्रसंस्करण यूनिटों को मंजूरी दे दी गयी है?

  • नरेंद्र मोदी
  • रामनाथ कोविंद
  • हरदीप सिंह पूरी
  • श्री नरेंद्र सिंह तोमर
सही उत्तर
उत्तर: श्री नरेंद्र सिंह तोमर - केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई बैठक में 320.33 करोड़ रूपये की परियोजना लागत के साथ 28 खाद्य प्रसंस्करण यूनिटों को मंजूरी दे दी गयी है. 10 राज्यों में इन परियोजनाओं से 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी किस विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह में जल प्रौद्योगिकी उत्कृष्ठता केन्द्र की आधारशिला रखी है?

  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • कोलकाता विश्वविद्यालय
  • पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय
सही उत्तर
उत्तर: पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह में 45 मेगावाट के उत्पादन संयंत्र मोनोक्रिस्टलाइन सोलर फोटोवोल्टिक पैनल और जल प्रौद्योगिकी उत्कृष्ठता केन्द्र की आधारशिला रखी है. साथ ही विश्वविद्यालय में ‘अभिनव और उद्भवन केन्द्र-प्रौद्योगिकी व्यापार इनक्यूबेशन’, ‘ट्रांसलेशनल अनुसंधान केन्द्र’ और ‘खेल परिसर’ का भी उद्घाटन किया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व तेज गेंदबाज ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास लेने की घोषणा की है?

  • संदीप शर्मा
  • संजू सैमसंग
  • विजय शंकर
  • सुदीप त्यागी
सही उत्तर
उत्तर: सुदीप त्यागी - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने केवल 4 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने तीन विकेट हासिल किए. इसके अलावा 33 साल के सुदीप त्यागी ने एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला है. वे 2010 में आखिरी बार भारत के लिए अंतिम बार खेले थे.

आईसीसी की नयी न्यूनतम आयु की नीति के मुताबिक, कितने साल से कम उम्र वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे?

  • 15 साल
  • 18 साल
  • 20 साल
  • 22 साल
सही उत्तर
उत्तर: 15 साल - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के द्वारा जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों के लिए न्यूनतम आयु की नीति के मुताबिक, अब 15 साल से से कम उम्र वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे. यह आयु संबंधी सीमा सभी तरह की क्रिकेट पर लागू होगी. आईसीसी ने कहा है की अपवाद की स्थिति में सदस्य बोर्ड 15 साल से कम खिलाड़ियों को खेलने की मंजूरी देने के लिए आईसीसी से अपील कर सकता है.

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए किसने वृद्धि दर के अनुमानों को बढ़कर ऋणात्मक 10.6 फीसदी कर दिया है?

  • यूनेस्को
  • फार्च्यून
  • फोर्ब्स
  • मूडीज
सही उत्तर
उत्तर: मूडीज - मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए वृद्धि दर के अनुमानों को बढ़कर ऋणात्मक 10.6 फीसदी कर दिया है जबकि पूर्व अनुमान के मुताबिक यह आंकड़ा ऋणात्मक 11.5 प्रतिशत था. मूडीज ने कहा है की सरकार के नए उपायों का उद्देश्य भारत के विनिर्माण क्षेत्र की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना और रोजगार का सृजन करना है.

निम्न मे से किस देश की अदालत ने जेयूडी चीफ हाफिज सईद को 10 साल की सजा सुनाई है?

  • अफगानिस्तान
  • उजिस्तान
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
सही उत्तर
उत्तर: पाकिस्तान - पाकिस्तान के आतंकवाद - रोधी न्यायालय (एटीसी) ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को 10 साल की सजा सुनाई है. इस समय जेयूडी चीफ हाफिज सईद लाहौर की उच्च सुरक्षा वाली कोट लखपत जेल में कैद है.
Read Also...  Current Affairs of 7 February 2019 in Hindi - Questions and Answers
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *