9 October 2022 Current affairs in Hindi with Questions and Answers

9 अक्टूबर 2022 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर – 9 October 2022 Current Gk in Hindi

Check here 9 October 2022 latest current affairs in Hindi with explanation. You will find here national and international major events of 9 October 2022 with questions and answer set.


हमारे दैनिक जीवन में डाक के महत्व को दर्शाने के लिए हर वर्ष विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है?

  • 1 अक्टूबर
  • 11 अक्टूबर
  • 9 अक्टूबर
  • 8 अक्टूबर
Show Answer
Ans. 9 अक्टूबर - प्रतिवर्ष 9 अक्टूबर को विश्वभर में 'विश्व डाक दिवस' के रूप में मनाया जाता है, विश्व डाक दिवस का उद्देश्य हमारे दैनिक जीवन में डाक के महत्व को दर्शाना तथा इसकी उपयोगिता साबित करना है।

(Read Also: आज का इतिहास यानी 9 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ)

अंतरराष्‍ट्रीय आर्थिक शोध वार्षिक (ईरा) पुरस्कार 2021 से निम्नलिखित में से किसे हाल ही में पुरस्कृत किया है?

  • डॉ पुष्पा पठानिया
  • डॉ सुषमा पठानिया
  • डॉ अनुष्का पठानिया
  • डॉ कनिका पठानिया
Show Answer
Ans. डॉ कनिका पठानिया - डॉ कनिका पठानिया को भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्ज़िम बैंक) ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय आर्थिक शोध वार्षिक (ईरा) पुरस्कार 2021 से पुरस्कृत किया है।

मध्यप्रदेश की किस पूर्व मुख्यमंत्री ने हाल ही में शराबबंदी की अपनी मुहिम के तहत दो महीने ‘भवन त्यागने’ की घोषणा की है?

  • सुषमा स्वराज
  • साध्वी रिथाम्बरा
  • उमा भारती
  • प्रज्ञा सिंह ठाकुर
Show Answer
Ans. उमा भारती - शराबबंदी की अपनी मुहिम के तहत मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने दो महीने तक भवन छोड़ने और इस दौरान शराब की दुकान या अहाते के सामने टेंट लगाकर छोटी सी चौपाल लगाने की घोषणा की है।

सुल्तान जौहर कप 2022 के लिये हॉकी इंडिया ने 18-सदस्यीय भारतीय जूनियर पुरुष टीम की घोषणा हाल ही में की यह खेल कहाँ खेला जाएगा?

  • ऑस्ट्रेलिया
  • मलेशिया
  • इंडोनेशिया
  • फिलिपींस
Show Answer
Ans. मलेशिया - मलेशिया में होने वाले आगामी सुल्तान जौहर कप 2022 के लिये हॉकी इंडिया ने 18-सदस्यीय भारतीय जूनियर पुरुष टीम की हाल ही में घोषणा की।

किसे एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) का अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

  • श्री बी बालासुब्रमण्यम
  • श्री ए बालासुब्रमण्यम
  • श्री सी बालासुब्रमण्यम
  • श्री के बालासुब्रमण्यम
Show Answer
Ans. श्री ए बालासुब्रमण्यम - बालासुब्रमण्यम को सर्वसम्मति से हाल ही में एएमएफआई के अध्यक्ष के रूप में चुना गया। एवं बोर्ड ने सुश्री राधिका गुप्ता संगठन का उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई है।

हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने कहाँ पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया?

  • दिल्ली
  • गंगटोक
  • मुंबई
  • मेरठ
Show Answer
Ans. गंगटोक - सिक्किम की राजधानी गंगटोक में स्थित राजभवन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। और श्री अमित शाह ने ‘प्रगति पथ’, कॉफी टेबल पुस्तक का विमोचन भी किया।

किसन कंपनी ने एक्सिस नैस्डैक 100 फंड ऑफ फंड लॉन्च करने की घोषणा की?

  • एसबीआई म्यूचुअल फंड
  • पीएनबी म्यूचुअल फंड
  • एस बैंक म्यूचुअल फंड
  • एक्सिस म्यूचुअल फंड
Show Answer
Ans. एक्सिस म्यूचुअल फंड - परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी एक्सिस म्यूचुअल फंड ने हाल ही में एक्सिस नैस्डैक 100 फंड ऑफ फंड (नैस्डैक 100 ट्राई पर केंद्रित ईटीएफ की इकाइयों में निवेश करने वाली फंड स्कीम का ओपन एंडेड फंड) लॉन्च करने की घोषणा की।
Read Also...  Hindi Current Affairs Quiz 04 August 2017 for SSC Exam
Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *