download

9 Hindi Gk Questions on Agriculture (One Liner)

कृषि पर आधारित जीके प्रश्नोत्तरी

9 Agriculture One Liner Gk Quiz in Hindi: Here you can read top 9 Hindi gk questions with answers on Agriculture for SSC, UPSC, Railway, Banking and other Competitive Exams.

प्रश्न 1. नियाम (NIAM-नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ़ एग्रीकल्चरल मार्केटिंग) – भारत सरकार द्वारा अगस्त 1968 में कहा स्थापित किया गया ? – जयपुर (राजस्थान) में

प्रश्न 2. भारत में कृषित के वर्तमान परिद्रश्य की दृष्टि में 69%व कृषक परिवारों के पास कितनी जमीन/भूमि (आकार) हैं? – एक हेक्टेयर से कम भूमि

प्रश्न 3. भारत सरकार के कृषि मंत्रालय वर एक ‘मॉडल मार्केटिंग एक्ट’-नामित ‘एग्रीकल्चरल प्रोयुस एंड लाईवस्टोक मार्केटिंग (फेसिलिटेशन एंड परोशन अक्त 2017)’ कब इश्यु किया था ? – 24 अप्रैल, 2017 को

प्रश्न 4. ‘विश्व खाघ दिवस’ प्रतिवर्ष देश में कब मनाया जाता हैं ? – `6 अक्टूबर को

प्रश्न 5. ‘विश्व खाद प्रोग्राम’ को यूनाइटेड नेशंस और खाद्ध एवं कृषि संगठन के संयुक्त प्रयास से कब स्थापित किया गया? – वर्ष 1963 में

प्रश्न 6. नेशनल फ़ूड सिक्युरिटी मिशन भारत सरकार द्वारा कब लांच किया गया? – अक्टूबर 2007-08 में

प्रश्न 7. पूर्वोत्तर क्षेत्र (NER) में बागवानी क्षेत्र के पूर्णतया वृद्धि हेतु नागालैंड के मेडजिफेमा में केन्द्रीय बागवानी संस्थान की स्थापना किस वर्ष की गई ? – वर्ष 2006 में

प्रश्न 8. राष्ट्रिय प्रोघोगिकी दिवस भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है – 11 मई को

प्रश्न 9. राष्ट्रिय कृषि बाजार e-NAM’ का शुभारम्भ श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि विपणन से कृषको को उनकी फसल उपज का उचित मूल्य प्रदान करने हेतु कब किया गया ? – 14 अप्रैल , 2016 से

  • Mahatma Gandhi Gk Quiz Hindi
  • Famous Indian Women Gk Quiz
  • Gk Section
    Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
    https://www.gksection.com/

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *