Current Affairs

August 3rd Week Current Gk (17 to 23rd August 2020) in Hindi


17 अगस्त 2020 करंट अफेयर्स – 17 August Current Affairs


महेंद्र सिंह धोनी एवं सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया

  • भारतीय टीम के महेंद्र सिंह धोनी एवं सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ष 2011 में वर्ल्ड कप और 2007 में टी20 विश्वकप जीता था. महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ष 2004 में बांग्लादेश के विरुद्ध अपने क्रिकेट कैरिएर की शुरुआत की थी.
  • सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए अपने 16 साल के करियर में 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलते हुए 7000 से अधिक रन बनाये.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में धर्माथ शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों को संपत्ति कर 100 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में धर्माथ शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों को संपत्ति कर 100 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की. इस वर्ष अप्रैल -जून के बिजली बिलों पर सरचार्ज सहित अन्य भाग में भी छूट देने की भी घोषणा की.

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह को eBikeGO का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया

  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को eBikeGO का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया. इस eBikeGO कंपनी का उद्देश्य ई-वाहन अपनाने के लिए देश के लोगो को प्रेरित करना है. साथ ही अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बनाना है. कंपनी हरभजन सिंह से जुड़ने के साथ पुणे और चेन्नई जैसे नए बाजारों में बढ़त चाहती है.

अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय दिवस
इंजीनियर दिवस (कोलम्बिया)
झंडा दिवस (बोलीविया)
1945 में जापान से इंडोनेशिया की स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की
1960 में फ्रांस से गैबॉन ने स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की
मार्कस गर्वे डे (जमैका)
प्रीकुमर्जे यूनियन डे (स्लोवेनिया)
सैन मार्टिन डे (अर्जेंटीना)


18 अगस्त 2020 करंट अफेयर्स – 18 August Current Affairs


भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र के राज्यपाल के साथ गोवा का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया.

    • पिछले वर्ष सितंबर में सी विद्यासागर राव की जगह महाराष्ट्र के राज्यपाल बनाये जाने के बाद हाल ही में भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

चीन ने बांग्लादेश की तीस्ता नदी परियोजना के लिए 1 बिलियन डॉलर का कर्ज देने की घोषणा की

    • नेपाल के बाद चीन ने बांग्लादेश की तीस्ता नदी परियोजना के लिए 1 बिलियन डॉलर का कर्ज देने की घोषणा की. इस वर्ष मई महीने में बांग्लादेश के वित्त मंत्रालय ने रंगपुर इलाके में तीस्ता नदी प्रबंधन परियोजना के 853 मिलियन डॉलर की मदद सहायता मांगी थी.

अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय दिवस
आर्बर डे (पाकिस्तान)
सशस्त्र सेना दिवस (मैसिडोनिया)
वर्जीनिया डेयर का जन्मदिन (रानोके द्वीप)
संविधान दिवस (इंडोनेशिया)
लॉन्ग टैन डे, जिसे वियतनाम वेटरन्स डे (ऑस्ट्रेलिया) भी कहा जाता है
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (थाईलैंड)


19 अगस्त 2020 करंट अफेयर्स – 19 August Current Affairs


अशोक लवासा ने निर्वाचन चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफ़ा दिया.

    • हरियाणा कैडर के 1980 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रहे अशोक लवासा ने निर्वाचन चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफ़ा दिया. वे अगले महीने से एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में उपाध्यक्ष का पद ग्रहण करेंगे. वे दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगे जिसका कार्यकाल 31 अगस्त को ख़त्म होने वाला है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने के लिए “Padhai Tuhar Para” योजना शुरुआत करने की घोषणा की.

    • छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में राज्य में कोरोना काल के दौरान राज्य के बच्चे तक शिक्षा पहुंचाने के लिए “Padhai Tuhar Para” योजना शुरुआत करने की घोषणा की. इस योजना का उद्देश्य राज्य के स्कूली छात्रों को समुदाय की मदद से अध्ययन करने में सक्षम बनाना है.

19 अगस्त को विश्वभर में विश्व मानवतावादी दिवस मनाया गया

    • 19 अगस्त को विश्वभर में विश्व मानवतावादी दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य इसके जरिये उन मानवीय कर्मियों को उचित सम्मान दिया जा सके जिन्होंने मानव मात्र की सेवा में अपना पूरा जीवन त्याग दिया है. इस विश्व मानवतावादी दिवस को वर्ष 2013 में हुई संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2008 में यह दिवस मनाए जाने की शुरूआत की थी.

अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय दिवस
राष्ट्रीय उड्डयन दिवस (संयुक्त राज्य अमेरिका)
विश्व मानवतावादी दिवस


20 अगस्त 2020 करंट अफेयर्स – 20 August Current Affairs


चीन के द्वारा बनायीं गयी पहली कोरोना वेक्सीन को Ad5-nCoV को पेटेंट मिला

    • चीन के की सेना की मेजर जनरल चेन वेई और एक कंपनी के सहायता से बनायीं गयी पहली कोरोना वेक्सीन को Ad5-nCoV को पेटेंट मिला. इस पेटेंट के लिए चीन ने 18 मार्च को अनुरोध किया जिसे मंजूरी दे दी गयी.

यूनाइटेड किंगडम सरकार ने भारत में 3 मिलियन पाउंड के इनोवेशन चैलेंज फंड की शुरुआत की

    • यूनाइटेड किंगडम सरकार ने भारत में जलवायु परिवर्तन और कोरोना महामारी से निपटने और साथ ही उद्योग और शिक्षा के क्षेत्रों में वैज्ञानिकों का समर्थन करने के लिए 3 मिलियन पाउंड के इनोवेशन चैलेंज फंड की शुरुआत की है. इस इनोवेशन चैलेंज फंड से 2,50,000 पाउंड तक के कम से कम 12 अनुदान दिए जाने की उम्मीद है

20 अगस्त को विश्वभर में विश्व मच्छर दिवस मनाया गया

    • 20 अगस्त को विश्वभर में विश्व मच्छर दिवस ब्रिटिश चिकित्सक, सर रोनाल्ड रॉस की याद में मनाया जाता है. उन्होंने वर्ष 1897 में यह खोज की थी, कि ‘मनुष्य में मलेरिया के संचरण के लिए मादा मच्छर उत्तरदायी है’ एक रिपोर्ट के मुताबिक, मच्छर विश्व के सबसे प्राणघाती कीटों में से एक हैं जिसके कारण विश्व में प्रतिवर्ष लाखों लोगों की मृत्यु हो जाती है.

अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय दिवस
भारतीय अक्षय उर्जा दिवस (भारत)
स्वतंत्रता दिवस की बहाली, 1991 में सोवियत संघ से एस्टोनिया की स्वतंत्रता की पुनः घोषणा.
राजा और लोगों की क्रांति (मोरक्को)
सेंट स्टीफन डे (हंगरी)
विश्व मच्छर दिवस


21 अगस्त 2020 करंट अफेयर्स – 21 August Current Affairs


स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में लगातार चौथी बार इंदौर पहले स्थान पर रहा

    • मध्य प्रदेश राज्य का इंदौर शहर लगातार चौथी बार स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में पहले स्थान पर रहा है. जबकि दुसरे स्थान पर गुजरात का सूरत और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र का नवी मुंबई रहा है. नरेंद्र मोदी जी का शहर वाराणसी को बेस्ट गंगा टाउन घोषित किया गया है.

एप्पल शेयर बाजार में 2 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू वाली पहली अमेरिकी कंपनी बनी

    • अमेरिका की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल शेयर बाजार में 2 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू वाली पहली अमेरिकी कंपनी बनी है. जबकि सउदी अरामको ने दिसंबर 2019 में दो हजार अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण हासिल किया था.

अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय दिवस
निनोय एक्विनो डे (फिलीपींस)
युवा दिवस (मोरक्को)


22 अगस्त 2020 करंट अफेयर्स – 22 August Current Affairs


रोहित शर्मा को स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड “Oakley” ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया

भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा को स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड “Oakley” ने 2 वर्ष के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. इसके साथ ही वे विराट कोहली, युवराज सिंह और मिलिंद सोमन की श्रेणी में शामिल हो गए है जिन्होंने पहले ब्रांड का समर्थन किया है.

मध्य प्रदेश राज्य NRA स्कोर के आधार पर राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी देने का फैसला करने वाला देश का पहला राज्य बना

    • मध्य प्रदेश राज्य NRA स्कोर के आधार पर राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी देने का फैसला करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. अब से राज्य के युवाओं को राज्य में सरकारी नौकरियों के लिए कोई अलग से परीक्षा नहीं देनी होगी.

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास लिया

    • इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को ऑलराउंडर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास लेने की घोषणा की. उन्होंने अपने क्रिकेट कैरिएर के दौरान 9 टेस्ट, 103 वनडे और 67 T20I मैच खेले जिसमे उन्होंने कुल 1,588 रन बनाए और 217 विकेट भी हासिल किए है.

अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय दिवस
झंडा दिवस (रूस)
मद्रास दिवस (चेन्नई और तमिलनाडु, भारत)


23 अगस्त 2020 करंट अफेयर्स – 23 August Current Affairs


ब्रिटेन के ब्रिस्टल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चश्मे को नीलामी में अमेरिकी कलेक्टर ने 2 करोड़ 55 लाख रुपये में खरीदा

    • ब्रिटेन के ब्रिस्टल में ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन्स एजेंसी की ओर से हुई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चश्मे को नीलामी में अमेरिकी कलेक्टर ने 2 करोड़ 55 लाख रुपये में खरीदा है. कहा जाता है की इस चश्मे को महात्मा गांधी ने पहना था और बाद में एक परिवार को बतौर तोहफा दे दिया था.

संयुक्त राष्ट्र हर वर्ष 23 अगस्त को “दास व्यापार और उसके उन्मूलन की याद के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस” मनाता है

    • संयुक्त राष्ट्र हर वर्ष 23 अगस्त को “दास व्यापार और उसके उन्मूलन की याद के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस” मनाता है. यह दिवस सभी लोगों की स्मृति में दास व्यापार की त्रासदी को दर्शाने के लिए मनाया जाता है.

नेपाल में सुनहरे खोल के साथ जन्मे एक कछुए की खोज हुई

    • भारत के पडोसी देश नेपाल में सुनहरे खोल के साथ जन्मे एक कछुए की खोज हुई है. जिसका रंग बेहद दुर्लभ जेनेटिक म्यूटेशन की वजह से होता है. नेपाल में इस कछुए में ‘क्रोमैटिक ल्यूसिज़्म’ का यह पहला और विश्व का केवल पांचवां मामला है

अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय दिवस
राष्ट्रीय ध्वज का दिन (यूक्रेन)
दास व्यापार और उसके उन्मूलन की याद के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
चिकित्सकों के लिए राष्ट्रीय दिवस (ईरान)
उमलंगा दिवस (स्वाज़ीलैंड)


Top 10 August-2020 3rd Week hindi current affairs GkSection team published here very important top current affairs of 17th to 23rd August in Hindi with the help of you will know what happened in August 2020 Third week with questions and answers in Hindi.

Top 10 August Third Week (17th to 23rd August) 2020 Current Affairs Quiz in Hindi


प्रश्न 1. केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में किस योजना के तहत जारी राज्यों की रैंकिंग में ओडिशा पहले स्थान पर रहा है?

  1. आयुष्मान योजना
  2. जिज्ञासा योजना
  3. आत्मनिर्भर भारत योजना
  4. अमृत योजना
सही उत्तर देखे
उत्तर: अमृत योजना - केंद्र सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के द्वारा हाल ही में "अमृत योजना" के तहत राज्यों की जारी रैंकिंग में ओडिशा 85.67 प्रतिशत स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहा है. इस योजना का उद्देश्य राज्य के शहरी क्षेत्रों में घरों में पाइप से जलापूर्ति प्रदान करना है.

प्रश्न 2. भारत के किस शहर में देश की पहली गर्ल्स फुटबॉल एकेडमी शुरु की गयी है?

  1. दिल्ली
  2. मुंबई
  3. बेंगलुरु
  4. जयपुर
सही उत्तर देखे
उत्तर: बेंगलुरु - भारत के बेंगलुरु शहर में रेबेल्स एफसी क्लब ने येलहंका इलाके के एक स्कूल कैंपस में देश की पहली गर्ल्स फुटबॉल एकेडमी शुरु की गयी है. इस गर्ल्स फुटबॉल एकेडमी में लड़कियों की ट्रेनिंग के साथ उनके रहने का पूरा इंतजाम है.

प्रश्न 3. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कितने जवानों को महानिदेशक प्रशस्ति से सम्मानित किया गया है?

  1. 55 जवानों
  2. 171 जवानों
  3. 294 जवानों
  4. 315 जवानों
सही उत्तर देखे
उत्तर: 294 जवानों - हाल ही में लद्दाख में चीन के सैनिकों के साथ संघर्ष में बहादुरी दिखाने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 294 जवानों को महानिदेशक प्रशस्ति से सम्मानित किया गया है. साथ ही आईटीबीपी ने सरकार से 21 जवानों को वीरता पदक देने की अनुशंसा की है.

प्रश्न 4. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और किस कैबिनेट के मंत्री चेतन चौहान का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है?

  1. केरल कैबिनेट मंत्री
  2. पंजाब कैबिनेट मंत्री
  3. गुजरात कैबिनेट मंत्री
  4. यूपी कैबिनेट मंत्री
सही उत्तर देखे
उत्तर: यूपी कैबिनेट मंत्री - पूर्व भारतीय क्रिकेटर और यूपी कैबिनेट के मंत्री चेतन चौहान का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे. चेतन चौहान ने भारत के लिए 40 टेस्ट खेले है. उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है.

प्रश्न 5. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के द्वारा जारी अटल रैंकिंग (ARIIA) 2020 में कौन सा इंस्टीट्यूट पहले स्थान पर रहा है?

  1. आईआईटी दिल्ली
  2. आईआईटी मुंबई
  3. आईआईटी खडगपुर
  4. आईआईटी मद्रास
सही उत्तर देखे
उत्तर: आईआईटी मद्रास - उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के द्वारा जारी अटल रैंकिंग (ARIIA) 2020 (अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स) में एक बार फिर आईआईटी मद्रास पहले स्थान पर रहा है. जबकि प्राइवेट इंस्टीट्यूट की श्रेणी में कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी ओडिशा पहले स्थान पर रहा है.

प्रश्न 6. निम्न में से कौन सी कंपनी शेयर बाजार में 2 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू वाली पहली अमेरिकी कंपनी बन गयी है?

  1. माइक्रोसॉफ्ट
  2. गूगल
  3. ऐपल
  4. अमेज़न
सही उत्तर देखे
उत्तर: ऐपल - ऐपल कंपनी शेयर बाजार में 2 ट्रिलियन डॉलर की मार्केट वैल्यू वाली पहली अमेरिकी कंपनी बन गयी है. जबकि सउदी अरामको ने दिसंबर 2019 में दो हजार अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण हासिल किया था.

प्रश्न 7. 19 अगस्त को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

  1. विश्व फ़ोटोग्राफ़ी दिवस
  2. विश्व वीडियोग्राफी दिवस
  3. विश्व रेडियोग्राफी दिवस
  4. विश्व पोलोग्राफ़ी दिवस
सही उत्तर देखे
उत्तर: विश्व फ़ोटोग्राफ़ी दिवस - 19 अगस्त को विश्वभर में विश्व फ़ोटोग्राफ़ी दिवस World Photography Day मनाया जाता है. फ़ोटोग्राफ़ी के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने घर, परिवार, रिश्तेदार और कभी न भूल सकने वाले पलों की तस्वीरें लेकर उन्हें सहेज सकता है.

प्रश्न 8. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को अपनाते हुए किस संस्थान ने क्लासिकल एंड फोक आर्ट एकेडमी की शुरूआत की है?

  1. आईआईटी दिल्ली
  2. आईआईटी मद्रास
  3. आईआईटी मुंबई
  4. आईआईटी खड़गपुर
सही उत्तर देखे
उत्तर: आईआईटी खड़गपुर - नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को अपनाते हुए आईआईटी खड़गपुर ने क्लासिकल एंड फोक आर्ट एकेडमी की शुरूआत की है. आईआईटी में यह खुद का पहला कोर्स है जिसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं की रचनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देना है.

प्रश्न 9. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी नेटमेड्स में कितने करोड़ रुपए का निवेश किया है?

  1. 320 करोड़ रुपए
  2. 420 करोड़ रुपए
  3. 520 करोड़ रुपए
  4. 620 करोड़ रुपए
सही उत्तर देखे
उत्तर: 620 करोड़ रुपए - रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी नेटमेड्स में 620 करोड़ रुपए का निवेश किया है साथ ही विटालिक हेल्थ और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों में करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. जिसे सामूहिक रूप से नेटमेड्स के रूप में जाना जाता है.

प्रश्न 10. संयुक्त राष्ट्र हर वर्ष किस दिन को “दास व्यापार और उसके उन्मूलन की याद के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस” मनाता है?

  1. 21 अगस्त
  2. 22 अगस्त
  3. 23 अगस्त
  4. 24 अगस्त
सही उत्तर देखे
उत्तर: 23 अगस्त - संयुक्त राष्ट्र हर वर्ष 23 अगस्त को "दास व्यापार और उसके उन्मूलन की याद के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस" मनाता है. यह दिवस सभी लोगों की स्मृति में दास व्यापार की त्रासदी को दर्शाने के लिए मनाया जाता है.
Gk Section
Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।
https://www.gksection.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *