Appointments in May 2018 – मई 2018 की मुख्य नियुक्तियां

Here you will find May 2018 Appointments of Indian and Worlds in Hindi

संख्यामई 2018 की नियुक्तियों के सूची
1सीतांशू कार को प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) के डीजी के रूप में नियुक्त किया गया है.
2सुभाष चंद्र खुंटिया को नए आईआरडीएआई यानि भारतीय बीमा नियामक तथा विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
3आईसीआईसीआई बैंक ने राधाकृष्णन नायर को स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया है.
4व्हाट्सएप को लेने के लिए फेसबुक ने क्रिस डेनियल को नियुक्त किया है.
5ललित कला अकादमी के अध्यक्ष के रूप में उत्तम पचर्ने को नियुक्त किया गया है.
6आईटी कंपनी ने भारत क्लाउड बिजनेस के प्रमुख के रूप में नितिन बावनकुले को नियुक्त किया है.
7अनिल कुमार झा को कोयला इंडिया के सीएमडी के रूप में नियुक्त किया गया है.
8स्टेसी कनिंघम को न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
9प्रवीण अग्रवाल को भेल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) ने नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया था.
10न्यायमूर्ति सीके प्रसाद को दूसरी अवधि के लिए भारत की प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.
11अनुब्रता विश्वास को एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था.
Read Also...  Today Current Affairs in Hindi 8 November 2023: Questions and Answers
Previous Post Next Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *