Bank of Baroda Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा 2025 अपरेंटिस 4000 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Bank of Baroda Recruitment 2025- बैंक ऑफ़ बड़ोदा में 4000 पदों परअपरेंटिस की भर्ती निकली है. आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Bank of Baroda Apprentices Recruitment 2025 for Graduated Eligibility

आवेदन शुरू: 19 फरवरी 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 11 मार्च 2025

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री
  • भारत की केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित समकक्ष योग्यता

उम्र सीमा:

  • न्यूनतम: 20 वर्ष
  • अधिकतम: 28 वर्ष

सैलरी: 12,000 – 15,000 रुपए प्रतिमाह

आवेदन फीस:

  • अनरिजर्व, बीसी, ईबीसी,ईडब्ल्यूएस : 800 रुपए
  • एससी, एसटी, ओएच : 600 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस:

  • ऑनलाइन परीक्षा: परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और 100 अंक होंगे
  • दस्तावेज सत्यापन: अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा
  • राज्य की स्थानीय भाषा की परीक्षा: परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों के स्थानीय भाषा के बुनियादी ज्ञान का मूल्यांकन किया जाएगा

BOB Vacancy 2025: वैकेंसी डिटेल्स

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2025 उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत किस राज्य में कितनी वैकेंसी हैं? इसकी डिटेल्स नीचे टेबल से देख सकते हैं।

Post NameVacancies
आंध्र प्रदेश59
असम40
बिहार120
चंडीगढ़40
छत्तीसगढ़76
दादर एंड नगर हवेली07
दिल्ली172
गोवा10
गुजरात573
हरियाणा71
जम्मू और कश्मीर11
झारखंड30
कर्नाटक537
केरल89
मध्य प्रदेश94
महाराष्ट्र388
मणिपुर08
मिजोरम06
ओडिशा50
पुदुचेरी10
पंजाब132
राजस्थान320
तमिल नाडु223
तेलंगाना193
उत्तर प्रदेश558
उत्तराखंड30
पश्चिम बंगाल153
कुल4000

आवेदक कैसे आवेदन कर सकते है?

  • इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- bankofbaroda.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Current Vacancies के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर Bank of Baroda Graduate Apprentice के लिंक पर जाना होगा।
  • अब मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले.
Read Also...  CISF Constable or Tradesman Recruitment 2025: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स 2025 कांस्टेबल /ट्रेड्समैन 1161 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Official Notification PDF डाउनलोड करें- BOB Apprentice Recruitment 2025 Notification PDF

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *