bharat-mandapam-at-pragati-maidan-gksection

Bharat Mandapam – G20 भारत मंडपम के बारे में रोचक तथ्य एवं सवाल और जबाव

भारत मंडपम – Bharat Mandapam

Bharat Mandapam in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई 2023 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में कन्वेंशन सेंटर (IECC Complex) (international exhibition-cum-convention Centre) का उद्घाटन (inaugurated the Bharat Mandapam in Delhi) किया. इस कन्वेंशन सेंटर का नाम ‘भारत मंडपम’ रखा गया है. इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन ITPO का यह कॉम्प्लेक्स पुरे 123 एकड़ में फैला हुआ है। इस कॉम्प्लेक्स को देश का सबसे बड़ा मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एक्जीबिशन केंद्र माना गया है। इस कॉम्प्लेक्स के नवीनीकरण पर कुल 2700 करोड़ रुपए का व्यय (Rs 2,700-crore Bharat Mandapam) किया गया है।

G20 क्या है?- भारत 2023 में कर रहा है इसकी अध्यक्षता, होगी दिल्ली में आयोजित

What is Bharat Mandapam – क्या है ‘भारत मंडपम’?

भारत सरकार द्वारा पुनः 26 जुलाई 2023 विकसित किया गया इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) के इस कॉम्प्लेक्स की जगह 123 एकड़ में फैली हुई है और इसको सरकार ने “भारत मंडपम” (Bharat Mandapam) का नाम दिया गया है। यह इंटरनेशन एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर (IECC) का हिस्सा है। IECC विश्व के अग्रणी एग्जीबिशन और कन्वेंशन केंद्रों में से एक है। IECC का “भारत मंडपम” देश का सबसे बड़ा मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एक्जीबिशन केंद्र बन गया है।

The main hall where the G20 Summit will be held

Properties of Bharat Mandapam in Hindi – भारत मंडपम की मुख्य विशेषताएं

नई दिल्ली के प्रगति मैदान शहर में बनाई गई IECC की इमारत “भारत मंडपम” है। यह कॉम्प्लेक्स करीब 123 एकड़ में फैला हुआ है जो देश का सबसे बड़ा मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एक्जीबिशन केंद्र है।

भारत मंडपम पर कुल 2700 करोड़ रुपए का व्यय किया गया है।

भारत मंडपम में करीब 7000 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था की गई (both halls can be linked together to create a seating capacity of 7,000 people) है। साथ ही तीन पीवीआर थियेटर के बराबर क्षमता वाला एक एंपीथियेटर भी यहाँ लगा हुआ है जिसमे 3000 लोगों के बैठने की जगह है।

यह दिल्ली में बने इस कॉम्प्लेक्स को सिडनी के ओपेरा हाउस से बड़ा बनाया है जिसमे सिर्फ 5500 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है जबकि ‘भारत मंडपम’ में बैठने की क्षमता 7000 है।

भारत मंडपम के गाड़ी पार्किंग की जगह में 5500 से अधिक वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध की गई है।
नई दिल्ली स्थित इस कांप्लेक्स को अंतरराष्ट्रीय समारोह, प्रदर्शनी, बैठकों के लिए एक आदर्श मंच तैयार किया गया है ।

भारत मंडपम की भव्यता और क्षमता इसे दुनिया भर के टॉप 10 कन्वेंशन केंद्रों की केटेगरी में स्थापित करती है। नई दिल्ली का यह कॉम्प्लेक्स जर्मनी देश के हनोवर एक्जीबिशन केंद्र और शंघाई के नेशनल एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर की श्रेणी में आ गया है।

भारत मंडपम की पुनः निर्माण की प्रक्रिया साल 2017 में आरम्भ की गई (project from its inception in 2017) थी। इसका निर्माण कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC (इंडिया) लिमिटेड द्वारा किया गया है।

Essay on G20 Summit in Hindi

Why Bharat Mandapam Developed in Hindi – किसलिए तैयार किया गया है ‘भारत मंडपम’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के राष्ट्र के कई इमारतों, स्मारकों के नवनिर्माण, पुनः निर्माण के क्रम में ही ‘भारत मंडपम’ का निर्माण किया गया है इससे देश की भव्यता दुनिया में पटल पर स्थापित हो सके।

इस भारत मंडपम उद्घाटन समारोह में नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, विश्व का सबसे बड़ा सोलर विंड पार्क, विश्व की सबसे लंबी टनल, सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा, एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल रॉड ब्रिज हमारे भारत में है। देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित ITPO का ‘भारत मंडपम’ अंतर्राष्ट्रीय मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एक्जीबिशन का केंद्र होगा।

‘भारत मंडपम’में होगी सितंबर 2023 में होने वाली G20 की बैठक

इस बार G 20 समिति का मेजबान भारत होगा इस सम्मलेन को 9-10 सितंबर 2023 नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा. इस सम्मलेन का आदर्श वाक्य एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य (motto of g20 summit 2023) रखा गया है. इस बैठक में जी-20 के सदस्य देश प्रतिभागी होंगे. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस समारोह और आयोजनों के लिए निर्मित कन्वेंशन सेंटर में उपलब्ध कई सुविधाओं में 5जी-सक्षम पूरी तरह से वाई-फाई-कवर परिसर, 16 विभिन्न भाषाओं का समर्थन करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित एक दुभाषिया जगह, विशाल आकार की वीडियो दीवारों के साथ उन्नत एवी सिस्टम, डिमिंग और ऑक्यूपेंसी सेंसर के साथ प्रकाश प्रबंधन प्रणाली, अत्याधुनिक डीसीएन (डेटा संचार नेटवर्क) प्रणाली, एकीकृत निगरानी प्रणाली और ऊर्जा-कुशल केंद्रीकृत एयर कंडीशनिंग प्रणाली शामिल है।

ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस – Global Biofuel Alliance Announcement

G20 summit 2023 location in India

G-20 Summit सम्मलेन, प्रगति मैदान, नई दिल्ली, Bharat Mandapam में 9th और 10th, 2023 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा.

What is cost of Bharat Mandapam – कितनी है लागत ‘भारत मंडपम’ की?

भारत मंडपम का निर्माण कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC (इंडिया) लिमिटेड द्वारा किया गया है। इसके निर्माण में कुल लागत 2700 करोड़ रूपए की है।

G20 Summit Gk Questions in Hindi

Gk Section

Gksection.com यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, आईबीपीएस, आईएएस, एनटीएसई, सीएलएटी, रेलवे, एनडीए, सीडीएस, न्यायपालिका, यूपीपीएससी, आरपीएससी, जीपीएससी, एमपीएससी के लिए जीके (सामान्य ज्ञान), करंट अफेयर्स और सामान्य अध्ययन के लिए भारत की शीर्ष वेबसाइट में से एक है। यह पोर्टल एमपीपीएससी और भारत के अन्य राज्यों की सिविल सेवा/सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट प्रकाशित करता है।

पढ़ना जारी रखें:-

3-september-2023-current-affairs-in-hindi-gksection

Today Current Affairs in Hindi 3 September 2023: Questions and Answers

nabard-grade-a-previous-year-question-papers-pdf-gksection

NABARD Grade A Previous Year Question Papers; Direct pdf links to download

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *